दूसरे वनडे को जीतकर टीम इंडिया सीरीज पर अजेय बढ़त हासिल करने के इरादे से उतरेगी।
भारत-न्यूजीलैंड के बीच आज वनडे सीरीज का दूसरा मैच होने जा रहा है।
IND vs NZ Live: भारत-न्यूजीलैंड के बीच आज वनडे सीरीज का दूसरा मैच होने जा रहा है। भारत और न्यूजीलैंड के बीच तीन मैचों की रोमांचक वनडे सीरीज का पहला मैच वडोदरा में हुआ था। पहले ODI में भारत ने न्यूजीलैंड को 4 विकेट से हरा दिया था। भारतीय टीम ने न्यूजीलैंड के खिलाफ सीरीज में 1-0 की बढ़त बनाई हुई है। दूसरे मैच में भी अगर भारतीय टीम जीत जाती है तो सीरीज अपने नाम कर सकती है।
भारत-न्यूजीलैंड वनडे सीरीज का दूसरा मैच आज यानी 14 जनवरी को खेला जाना है। मैच दोपहर बाद शुरू होने वाला है। दूसरे वनडे को जीतकर टीम इंडिया सीरीज पर अजेय बढ़त हासिल करने के इरादे से उतरेगी। मैच राजकोट के निरंजन शाह स्टेडियम में होगा। इस स्टेडियम में भारतीय टीम का प्रदर्शन बहुत अच्छा नहीं रहा है। इसलिए सबकी नजरें इस मैच पर होंगीं।
भारत-न्यूजीलैंड वनडे सीरीज 2026 के सभी मैचों को आप घर बैठे अपने टीवी, मोबाइल, और लैपटॉप आदि डिवाइसेज पर फ्री में देख सकते हैं। इसकी पूरी जानकारी हम आपको यहां पर बताने जा रहे हैं।
भारत और न्यूजीलैंड के बीच दूसरा वनडे मैच आज बुधवार, 14 जनवरी को खेला जाएगा।
भारत और न्यूजीलैंड के बीच दूसरा वनडे मैच राजकोट के निरंजन शाह स्टेडियम में खेला जाएगा
भारत और न्यूजीलैंड के बीच दूसरा वनडे मैच भारतीय समय के अनुसार दोपहर 1.30 बजे से शुरू होगा। मैच के लिए टॉस आधे घंटे पहले होगा।
भारत और न्यूजीलैंड के बीच दूसरा वनडे मैच आप घर बैठे टीवी पर देख सकते हैं। वनडे सीरीज के मैचों को आप Star Sports नेटवर्क पर देख पाएंगे।
भारत और न्यूजीलैंड के बीच दूसरा वनडे मैच JioHotstar पर ऑनलाइन Live Stream के जरिए देखा जा सकता है। अगर आपके पास ऐप का सब्सक्रिप्शन है तो आप मैच फ्री में देख सकते हैं।
लेटेस्ट टेक न्यूज़, स्मार्टफोन रिव्यू और लोकप्रिय मोबाइल पर मिलने वाले एक्सक्लूसिव ऑफर के लिए गैजेट्स 360 एंड्रॉयड ऐप डाउनलोड करें और हमें गूगल समाचार पर फॉलो करें।
कंज्यूमर इलेक्ट्रॉनिक्स शो की लेटेस्ट खबरें hindi.gadgets 360 पर और हमारे CES 2026 पेज पर देखें
हेमन्त कुमार Gadgets 360 में सीनियर ...और भी