India vs England का तीसरा टेस्ट मैच आज 24 फरवरी 2021 से शुरू होगा। यह डे नाइट टेस्ट मैच है, जो पिंक बॉल से खेला जाएगा। 4 टेस्ट मैचों की सीरीज में अभी भारत और इंग्लैंड 1-1 से बराबर है। पहले दो टेस्ट मैच चेन्नई में खेल गए थे और अब आज तीसरा टेस्ट मैच अहमदाबाद के मोटेरा स्टोडियम में खेला जाएगा। यह दुनिया के बड़े स्टेडियम में से एक है। भारतीय टीम की अगुवाई जहां विराट कोहली (Virat Kohli) कर रहे हैं, वहीं इंग्लैंड टीम के कप्तान जौ रूट हैं। जो भी टीम इस मैच को जीतेगी वह इस सीरीज को हारने का डर गंवा देगी।
How to watch India vs England 3rd Test Match Live stream in India
Disney+ Hotstar और JioTV इंग्लैंड और भारत के बीच होने वाली ट्रॉफी के आधिकारिक ऑनलाइन पार्टनर हैं। Disney के स्वामित्व वाला Star India 2023 तक बीसीसीआई के लिए प्रसारण भागीदार रहेगा, जिसका मतलब है कि भारतीय क्रिकेट टीम (मेल) का हर मैच स्टार स्पोर्ट्स (टीवी पर) और डिज़्नी+ हॉटस्टार (स्ट्रीमिंग के लिए) में देखा जा सकेगा। हालांकि Star India का Reliance Jio (
रिलायंस जियो) के साथ भी एक समझौता है, जिसके तहत जियो को मैच के स्ट्रीमिंग अधिकार मिलते हैं, इसलिए आप इन मैच को Jio ग्राहक मुफ्त में देख सकते हैं।
ऐसे में IND vs ENG Test Series देखने के लिए आपको या तो Disney+ Hotstar VIP सदस्यता की जरूरत होगी (जिसकी कीमत 399 रुपये प्रति वर्ष है) या आपको Jio का सदस्य होना चाहिए (डेटा लागत आपके Jio रिचार्ज प्लान पर निर्भर करती है)। Airtel चुनिंदा प्रीपेड प्लान पर मुफ्त
Disney+ Hotstar VIP सदस्यता देता है। यदि आप बड़ी स्क्रीन पर मैच देखना चाहते हैं, तो आप JioTV का इस्तेमाल कर सकते हैं। JioFiber के कुछ प्लान में स्टैंडर्ड डिज़्नी+ हॉटस्टार वीआईपी सदस्यता मिलती है।
When will India vs England 3rd Test match start?
India vs England तीसरा टेस्ट मैच आज भारतीय समय अनुसार 2:30 PM पर शुरू होगा। आप इस मैच को अपने मोबाइल, लैपटॉप पर भी लाइव देख सकते हैं।
Where will India vs England 3rd Test match be played?
India vs England तीसरा टेस्ट मैच अहमदाबाद के Motera Stadium में खेला जाएगा। इससे पहले India vs England के पहले 2 टेस्ट मैच चेन्नई में खेले गए थे।