Huawei Y8s स्मार्टफोन को डुअल रियर कैमरा और डुअल फ्रंट कैमरा सेटअप के साथ लॉन्च कर दिया गया है। फोन को जॉर्डन में कंपनी की आधिकारिक वेबसाइट पर लिस्ट किया गया है। हालांकि इसकी कीमत और उपलब्धता की जानकारी फिलहाल नहीं दी गई है। हुवावे वाई8एस में 48-मेगापिक्सल प्राइमरी सेंसर वाला डुअल रियर कैमरा सेटअपर और 6.5-इंच का फुल-एचडी+ डिस्प्ले शामिल है। फोन डुअल एआई सेल्फी कैमरे से लैस है।
Huawei Y8s price
जॉर्डन की हुवावे
वेबसाइट हमें
Huawei Y8s के डिज़ाइन और स्पेसिफिकेशन की पूरी जानकारी देती है, लेकिन इस लिस्टिंग में फोन की कीमत की जानकारी को गुप्त रखा गया है। हालांकि अब जब फोन को लिस्ट कर दिया गया है, तो सेल की जानकारी भी जल्द ही सामने आ जानी चाहिए। फोन दो रंग के विकल्पों में लॉन्च किया गया है, जिनमें एमरल्ड ग्रीन और मिडनाइट ब्लैक शामिल हैं।
Huawei Y8s specifiations
डुअल-सिम (नैनो) हुवावे वाई8एस एंड्रॉयड 9 पाई पर आधारित ईएमयूआई 9.1 पर चलता है। इसमें 6.5 इंच का फुल-एचडी+ (1080x2340 पिक्सल) टीएफटी एलसीडी डिस्प्ले है और यह माली जी51-एमपी4 जीपीयू और 4 जीबी रैम के साथ आता है। इसमें किरिन 710 ऑक्टा-कोर प्रोसेसर दिया गया है। Huawei Y8s को दो कॉन्फिगरेशन में लॉन्च किया गया है, जिनमें 4 जीबी रैम + 64 जीबी स्टोरेज और 4 जीबी रैम + 128 जीबी स्टोरेज विकल्प शामिल हैं। स्टोरेज को माइक्रोएसडी कार्ड के जरिए 512 जीबी तक बढ़ाया जा सकता है।
Huawei Y8s में डुअल रियर कैमरा सेटअप है, जिसमें एफ/1.8 अपर्चर वाला 48-मेगापिक्सल का प्राइमरी सेंसर और एफ/2.4 अपर्चर वाला 2-मेगापिक्सल का सेकेंडरी सेंसर शामिल है। फ्रंट में चौड़े नॉच के अंदर दो सेल्फी कैमरे हैं, जिनमें एक 8-मेगापिक्सल सेंसर (एफ/ 2.0 अपर्चर) और दूसरा 2-मेगापिक्सल सेंसर (एफ/2.4 अपर्चर) है।
स्मार्टफोन 4,000 एमएएच क्षमता की बैटरी से लैस आता है और कनेक्टिविटी विकल्पों में माइक्रो-यूएसबी पोर्ट, 3.5 मिलिमीटर ऑडियो जैक, वाई-फाई 802.11 बी/जी/एन, ब्लूटूथ 4.2, जीपीएस, एजीपीएस, ग्लोनास और कुछ अन्य विकल्प शामिल हैं। Huawei Y8s में एंबियंट लाइट सेंसर, कंपास, प्रॉक्सिमिटी सेंसर, ग्रेविटी सेंसर और रियर फिंगरप्रिंट सेंसर शामिल हैं।