Huawei Maimang 9 को 5G सपोर्ट और ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप के साथ लॉन्च किया गया है। चीनी कंपनी के नए स्मार्टफोन में MediaTek डाइमेंसिटी 800 चिपसेट और होल-पंच डिस्प्ले डिज़ाइन दिया है। हुवावे मायमैंग 9 पिछले साल जून में ट्रिपल रियर कैमरा और हाईसिलिकॉन किरिन 710 चिपसेट के साथ लॉन्च हुए Maimang 8 का अपग्रेड है। कुछ रिपोर्टों का कहना है कि Maimang 9 ग्लोबल बाज़ारों Huawei Enjoy 20s के नाम से लॉन्च हो सकता है।
Huawei Maimang 9 price
इसके बेस 6 जीबी रैम + 128 जीबी स्टोरेज कॉन्फिगरेशन की कीमत चीनी युआन 2,199 (लगभग 23,400 रुपये) है, जबकि
Maimang 9 के 8 जीबी रैम + 128 जीबी स्टोरेज वेरिएंट की कीमत चीनी युआन 2,399 (लगभग 25,600 रुपये) है। फोन 7 अगस्त से चीन में बिक्री के लिए पेश किया जाएगा, हालांकि यह पहले से ही Huawei के VMall के जरिए
प्री-बुकिंग के लिए उपलब्ध है। फोन को चेरी ब्लॉसम, फॉरेस्ट ऑफ द फॉरेस्ट और फैंटम नाइट ब्लैक रंग विकल्पों में लॉन्च किया गया है।
Huawei Maimang 9 specifications
डुअल-सिम (नैनो) हुवावे मायमैंग 9 एंड्रॉयड 10 पर आधारित EMUI 10.1 पर चलता है और इसमें 20:9 आस्पेक्ट रेशियो वाला 6.8-इंच का फुल-एचडी+ (1,080x2,400 पिक्सल) डिस्प्ले मिलता है। फोन में ऑक्टा-कोर मीडियाटेक डाइमेंसिटी 800 चिपसेट दिया गया है, जो 8 जीबी तक रैम से लैस आता है। इसके ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप में एफ/1.89 अपर्चर वाला 64-मेगापिक्सल का प्राइमरी सेंसर, एफ/2.2 अपर्चर वाला 8-मेगापिक्सल का वाइड-एंगल लेंस और एफ/2.4 अपर्चर वाला 2-मेगापिक्सल का डेप्थ सेंसर मिलता है। सेल्फी के लिए फोन में 16 मेगापिक्सल का कैमरा सेंसर दिया गया है।
हुवावे ने मायमैंग 9 में 128 जीबी स्टोरेज दिया है, जिसे माइक्रोएसडी कार्ड के जरिए 512 जीबी तक बढ़ाया जा सकता है। कनेक्टिविटी विकल्पों में 5जी, 4जी एलटीई, वाई-फाई 802.11एसी, ब्लूटूथ 5.1, जीपीएस/ए-जीपीएस, यूएसबी टाइप-सी और 3.5 मिलीमीटर हेडफोन जैक शामिल हैं। सेंसर में एक्सीलेरोमीटर, एंबियंट लाइट, जायरोस्कोप और प्रॉक्सिमिटी सेंसर शामिल हैं। स्मार्टफोन में एक साइड-माउंटेड फिंगरप्रिंट सेंसर भी मिलता है।
Maimang 9 में 4,300mAh की बैटरी शामिल है, जो 22.5 वॉट सुपर फास्ट चार्ज तकनीक को सपोर्ट करती है। फोन का डाइमेंशन 170x78.5x8.9 मिलीमीटर और वज़न 212 ग्राम है।