मुंबई के एक नामी रिटेलर ने जानकारी दी है कि एचटीसी के नए मिड-रेंज स्मार्टफोन वन ई9एस डुअल सिम को भारत में लॉन्च कर दिया गया है।
स्मार्टफोन की कीमत 23,500 रुपये है, लेकिन यह 21,900 रुपये मिल जाएगा। जानकारी दी गई है कि
एचटीसी वन ई9एस डुअल सिम को आने वाले कुछ दिनों में उपलब्ध होगा।
गौर करने वाली बात है कि एचटीसी के वन ई9एस डुअल सिम को हाल ही में कंपनी की
भारतीय वेबसाइट पर लिस्ट किया गया था। और यह एक ई-कॉमर्स वेबसाइट एक भारतीय ई-कॉमर्स वेबसाइट पर
21,142 रुपये में उपलब्ध होगा। अभी तक हैंडसेट को लॉन्च किए जाने के संबंध में कोई आधिकारिक जानकारी नहीं दी गई है।
यह एक डुअल-सिम डिवाइस है जिसमें डुअल नैनो-सिम कार्ड के लिए सपोर्ट उपलब्ध है। यह एंड्रॉयड लॉलीपॉप चलेगा जिसेक ऊपर मौजूद होगा सेंसर यूज़र इंटरफेस। वन ई9एस डुअल सिम में 1.5 गीगाहर्ट्ज़ ऑक्टा-कोर मीडियाटेक (एमटी6752एम) प्रोसेसर का इस्तेमाल किया गया है और साथ में है 2 जीबी रैम।
एचटीसी वन ई9एस डुअल सिम में 5.5 इंच का एचडी (720x1280 पिक्सल) डिस्प्ले है जिसकी पिक्सल डेनसिटी है 267 पीपीआई। हैंडसेट की इनबिल्ट स्टोरेज 16 जीबी है जिसे माइक्रोएसडी कार्ड (2 टीबी तक) के जरिए बढ़ाया जा सकता है। हैंडसेट में बीएसआई सेंसर, ऑटोफोकस और एलईडी फ्लैश से लैस 13 मेगापिक्सल का रियर कैमरा है। इसके अलावा 4 मेगापिक्सल का अल्ट्रापिक्सल फ्रंट कैमरा भी मौजूद है। यूज़र फ्रंट और रियर कैमरे से 1080 पिक्सल का वीडियो रिकॉर्ड कर पाएंगे।
नया वन ई9एस डुअल सिम 4जी एलटीई फ़ीचर के साथ आता है और यह भारतीय एलटीई बैंड को भी सपोर्ट करेगा। अन्य कनेक्टिविटी फ़ीचर की बात करें तो इसमें वाई-फाई, ब्लूटूथ, जीपीएस, जीपीआरएस/ एज, माइक्रो-यूएसबी और 3जी के लिए सपोर्ट मौजूद है। एचटीसी वन ई9एस डुअल सिम में भी वन सीरीज के अन्य स्मार्टफोन की तरह डॉल्बी ऑडियो सराउंड टेक्नोलॉजी सपोर्ट करने वाला बूमसाउंड दिया गया है।
स्मार्मटफोन में 2600 एमएएच की बैटरी है। इसका डाइमेंशन 157.7x79.7x7.64 मिलीमीटर है और वज़न 165 ग्राम। यह स्मार्टफोन व्हाइट लग्जरी, मेटियोर ग्रे और रोस्ट चेस्टनट कलर वेरिएंट में उपलब्ध होगा।