ताइवान की स्मार्टफोन निर्माता कंपनी एचटीसी ने मंगलवार को अपने वन ए9 स्मार्टफोन से पर्दा उठा लिया जो दिखने में ऐप्पल के आईफोन जैसा है।
एचटीसी वन ए9 फोन की बिक्री नवंबर से शुरू होगी और इसके अनलॉक्ड वर्ज़न की कीमत 399.99 डॉलर (करीब 26,000 रुपये) होगी। फिलहाल, कंपनी ने इसे भारत में लॉन्च किए जाने के संबंध में कोई जानकारी नहीं दी है।
स्मार्टफोन कार्बन ग्रे, ओपल सिल्वर, टोपाज़ गोल्ड और डीप गार्नेट कलर वेरिएंट में उपलब्ध होगा। उम्मीद के मुताबिक, एचटीसी वन ए9 में स्क्रीन के नीचे एक फिज़िकल बटन मौजूद है। इसका डिज़ाइन बहुत हद तक आईफोन 6 से मेल खाता है। यह एक फुल-मेटल बॉडी हैंडसेट है।
ध्यान रहे कि लॉन्च से पहले ही एचटीसी की सीईओ चेर वांग ने कहा था कि वन ए9 हैंडसेट 'आईफोन का बेहतरीन विकल्प' होगा।
एचटीसी वन ए9 स्मार्टफोन के दो वेरिएंट उपलब्ध होंगे। पहला वेरिएंट 16 जीबी की इनबिल्ट स्टोरेज व 2 जीबी रैम के साथ आएगा और दूसरा 32 जीबी की स्टोरेज व 3 जीबी रैम के साथ। दोनों ही वेरिएंट में माइक्राएसडी कार्ड (2 टीबी तक) के लिए सपोर्ट मौजूद है। हालांकि, कंपनी ने साफ किया है कि वेरिएंट मार्केट पर निर्भर करेंगे। चुनिंदा मार्केट में सिर्फ एक ही वेरिएंट को पेश किया जाएगा।
स्पेसिफिकेशन की बात की जाए तो एचटीसी वन ए9 में 64 बिट क्वालकॉम स्नैपड्रैन 617 ऑक्टा-कोर प्रोसेसर के साथ 1.5 गीगाहर्ट्ज़ क्वाड-कोर और 1.2 गीगाहर्ट्ज़ क्वाड-कोर मॉड्यूल होंगे। यह हैंडसेट गूगल के लेटेस्ट ऑपरेटिंग सिस्टम एंड्रॉयड 6.0 मार्शमैलो से लैस होगा। इसके ऊपर एचटीसी सेंस स्किन का भी इस्तेमाल किया गया है। ध्यान रहे कि एचटीसी वन ए9 मार्शमैलो पर चलने वाला कंपनी का पहला हैंडसेट है।
इसमें 5 इंच का फुल-एचडी (1080x1920 पिक्सल) डिस्प्ले है जिसपर कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास 4 का प्रोटेक्शन का मौजूद है। इसमें 13 मेगापिक्सल का रियर कैमरा है और 4 मेगापिक्सल का अल्ट्रापिक्सल फ्रंट-फेसिंग कैमरा भी है। स्मार्टफोन 2150 एमएएच की बैटरी से लैस है।
यह 4जी एलटीई, 3जी, ब्लूटूथ, वाई-फाई और माइक्रो-यूएसबी कनेक्टिविटी फ़ीचर से लैस है। कंपनी की लिस्टिंग से पुष्टि हुई है कि यह हैंडसेट भारत में इस्तेमाल हो रहे एलटीई बैंड को सपोर्ट करेगा।
इसमें फिंगरप्रिंट सेंसर, एंबियंट लाइट सेंसर, प्रॉक्सिमिटी सेंसर, गायरो और मैगनेटिक सेंसर मौजूद हैं।