किसी भी फोन का IMEI नंबर जानने का तरीका

विज्ञापन
NDTV Correspondent, अपडेटेड: 28 अप्रैल 2017 14:06 IST
जब आप अपने फोन को रजिस्टर करेंगे, या फिर पुराने फोन को इंटरनेट पर बेचना चाहते हैं तो इस दौरान आपको अपने अपने फोन के IMEI नंबर की जरूरत पड़ सकती है। अगर आपके इस नंबर के बारे में कोई जानकारी नहीं है तो परेशान मत होइए। हम इसके बारे में आपको बताते हैं।
 
IMEI (International Mobile Station Equipment Identity) एक यूनिक नंबर है, जो हर उस हैंडसेट को दिया जाता है जिसे आधाकारिक तरीके से बेचा जाए। अगर आपका फोन चोरी हो जाता है तो पुलिस थाने में एफआईआर दर्ज कराते वक्त आपको IMEI नंबर की भी जानकारी देनी होती है। फिर स्थानीय कानून के आधार पर, आपके फोन को नेटवर्क इस्तेमाल करने या उससे कॉल करने पर रोक लगाया जा सकता है। ऐसा संभव IMEI को ब्लैकलिस्ट  
करने पर संभव होता है।

गौर करने वाली बात है कि IMEI का संबंध SIM स्लॉट से है, इसलिए डुअल सिम वाले फोन में दो IMEI नंबर होते हैं। सिर्फ फोन ही नहीं, जिन टैबलेट में सिम लगाने का ऑप्शन होता है, उनके भी IMEI नंबर होते हैं। इस वजह से इमरजेंसी के वक्त यह नंबर बेहद ही अहम हो जाता है।

अगर आपके खोए हुए या फिर चोरी हुए फोन को लोकेट कर लिया जाता है, तो IMEI नंबर के जरिए ही यह साबित हो सकता है कि वह आपका ही फोन है। आप इस तरह से अपने फोन का IMEI नंबर जान सकते हैं।
Advertisement

USSD कोड
आपके फोन का IMEI नंबर जानने के लिए यह सबसे आसान तरीका है। इसकी सबसे बड़ी खासियत यह है कि यह यूनिवर्सल है। यह लगभग सभी फीचर  फोन और स्मार्टफोन पर काम करता है।
Advertisement

1. अपने फोन पर  *#06# डायल करें।

2. इसके बाद आपके स्क्रीन पर IMEI नंबर डिस्प्ले होने लगेगा। इसे कहीं लिखकर सुरक्षित रख लें, अगर आपके पास स्मार्टफोन है तो आप स्क्रीनशॉट भी ले  सकते हैं।
Advertisement

फोन पर
अगर आपके पास iPhone 5 या फिर कोई iPhone का लेटेस्ट वर्जन है तो IMEI इसके बैकपैनल पर दिख जाएगा। बस फोन को पलटिए और इसे कहीं लिखकर रख लीजिए। iPhone 4s और इससे पुराने मॉडल वाले iPhone पर IMEI सिम ट्रे पर प्रिंट रहता है।
Advertisement

सेटिंग्स से जानें
एंड्रॉयड फोन पर IMEI नंबर जानने के लिए सेटिंग्स ऑप्शन में जाएं। इसके बाद अबाउट चुनें, फिर IMEI। स्टेटस पर टैप करें और स्क्रीन को नीचे स्क्रॉल करके IMEI की जानकारी ले सकते हैं।

iPhone पर सेटिंग्स पर टैप करें। फिर जनरल चुनें और इसके बाद अबाउट। इसके बाद स्क्रॉल करके IMEI के बारे में जानें।
 
जिन फोन में रिमूवेबल बैटरी है उनमें IMEI नंबर एक स्टिकर पर प्रिंट रहते हैं जो फोन के अंदर चिपका होता है। आप फोन की बैटरी निकाल कर इसे चेक कर सकते हैं।

जब आपके पास फोन उपलब्ध न हो:

फोन का बॉक्स या बिल
हर फोन के रिटेल बॉक्स और बिल, दोनों पर IMEI नंबर का जिक्र होता है। इसलिए इन्हें फेंकने की बजाए अच्छे से रखना भविष्य के लिए सुविधाजनक होता है। कम से बॉक्स को जरूर अच्छी तरह से रखें, यह IMEI नंबर जानने के काम आएगा। इसके अलावा भविष्य में आपको अपना फोन बेचने का मन करे तो यह बॉक्स उपयोगी साबित होगा। IMEI नंबर बॉक्स के साइड में स्टिकर पर लिखा रहता है।

Android
एंड्रॉयड यूजर्स अपने डिवाइस का IMEI नंबर इसके खो जाने के बाद भी जान सकते हैं। वैसे ऊपर जिन तरीकों का जिक्र किया गया है वे सभी कारगर हैं, लेकिन आपने फोन भी खो दया और आपके पास उसका बिल व बॉक्स दोनों नहीं है, तो भी परेशान होने की जरूरत नहीं।

1. अपने एंड्रॉयड फोन में इस्तेमाल किए गए गूगल आईडी के जरिए गूगल डैशबोर्ड पर लॉग इन करें।

2. ग्रीन रोबोट लोगो के बाद लिखे एंड्रॉयड पर क्लिक करें।

3. इसके बाद आप उन डिवाइस की लिस्ट देख पाएंगे जो आपकी गूगल आईडी के साथ रजिस्टर्ड हैं। इसके साथ उनके IMEI नंबर भी देख सकते हैं।
 

लेटेस्ट टेक न्यूज़, स्मार्टफोन रिव्यू और लोकप्रिय मोबाइल पर मिलने वाले एक्सक्लूसिव ऑफर के लिए गैजेट्स 360 एंड्रॉयड ऐप डाउनलोड करें और हमें गूगल समाचार पर फॉलो करें।

Advertisement
Popular Brands
#ट्रेंडिंग टेक न्यूज़
  1. TCS में वर्कर्स की छंटनी को लेकर बढ़ा विवाद, एंप्लॉयी यूनियन ने लगाया प्रेशर डालने का आरोप
  2. Amazon Sale: Amazfit, Fossil और कई ब्रांड्स की स्मार्टवॉचेज पर भारी डिस्काउंट
  3. अब ‘चश्मा’ बनेगा वॉलेट! स्मार्ट ग्लास से होगा UPI पेमेंट, फोन की जरूरत नहीं
#ताज़ा ख़बरें
  1. Flipkart Big Bang Diwali Sale: iPhone 16 मात्र 51,999 रुपये में, Samsung Galaxy S24 FE हुआ 29,999 रुपये का
  2. TCS में वर्कर्स की छंटनी को लेकर बढ़ा विवाद, एंप्लॉयी यूनियन ने लगाया प्रेशर डालने का आरोप
  3. फाइनेंशियल फ्रॉड की चेतावनी देने के लिए ऑनलाइन पेमेंट्स इंटेलिजेंस प्लेटफॉर्म लॉन्च करेगा RBI
  4. OnePlus Nord 6 जल्द हो सकता है लॉन्च, IMEI पर हुई लिस्टिंग
  5. क्या आपके अगले स्मार्टफोन के बॉक्स से गायब हो जाएगी चार्जिंग केबल? इस कंपनी ने शुरू किया ट्रेंड
  6. Samsung Galaxy S26 Ultra में मिल सकता है 6.9 इंच QHD+ AMOLED डिस्प्ले
  7. अब ‘चश्मा’ बनेगा वॉलेट! स्मार्ट ग्लास से होगा UPI पेमेंट, फोन की जरूरत नहीं
  8. Realme 15 Pro 5G Game of Thrones लिमिटेड एडिशन भारत में हुआ लॉन्च, जानें प्राइस, स्पेसिफिकेशंस
  9. JBL Tour One M3 और Smart Tx वायरलेस हेडफोन्स भारत में लॉन्च: मिलेगा 70 घंटे का प्लेबैक और स्मार्ट टच डिस्प्ले
  10. Amazon Sale: Samsung के स्मार्टफोन्स को भारी डिस्काउंट के साथ खरीदने का मौका
Download Our Apps
Available in Hindi
© Copyright Red Pixels Ventures Limited 2025. All rights reserved.