Honor X60 GT फोन 16GB तक रैम, 6300mAh बैटरी, 50MP कैमरा के साथ हुआ लॉन्च, जानें कीमत

Honor X60 GT की शुरुआती कीमत 1,799 युआन (लगभग 21,000 रुपये) रखी गई है, जिसमें 12GB+256GB वेरिएंट आता है।

विज्ञापन
ख़ास बातें
  • इसकी शुरुआती कीमत 1,799 युआन (लगभग 21,000 रुपये) रखी गई है
  • इसमें Snapdragon 8+ Gen 1 प्रोसेसर दिया गया है
  • अभी यह साफ नहीं है कि यह डिवाइस भारत या अन्य मार्केट्स में आएगा या नहीं
Honor X60 GT फोन 16GB तक रैम, 6300mAh बैटरी, 50MP कैमरा के साथ हुआ लॉन्च, जानें कीमत

Photo Credit: Honor

Honor ने चीन में अपना नया स्मार्टफोन Honor X60 GT लॉन्च कर दिया है। यह फोन कंपनी के पावरफुल GT सीरीज का हिस्सा है और इसमें Snapdragon 8+ Gen 1 प्रोसेसर दिया गया है। X60 GT को खासतौर पर गेमिंग और परफॉर्मेंस-केंद्रित यूजर्स को ध्यान में रखकर तैयार किया गया है और यह 80W फास्ट चार्जिंग और बड़ी बैटरी जैसी हाई-एंड स्पेसिफिकेशन के साथ आता है।
 

Honor X60 GT price, availability

Honor X60 GT को चीन में Titanium Shadow Silver, Titanium Shadow Blue और Phantom Night Black कलर ऑप्शन में लॉन्च किया गया है। इसकी शुरुआती कीमत 1,799 युआन (लगभग 21,000 रुपये) रखी गई है, जिसमें 12GB+256GB वेरिएंट आता है। इसके 12GB+512G और 16GB+512GB वेरिएंट की कीमत क्रमश: 1,999 युआन (करीब 23,400 रुपये) और 2,399 युआन (लगभग 28,000 रुपये) रखी गई है। अभी यह साफ नहीं है कि यह डिवाइस भारत या अन्य मार्केट्स में आएगा या नहीं।
 

Honor X60 GT specifications

डुअल-सिम Honor X60 GT MagicOS 9.0 पर चलता है, जो Android 15 बेस्ड है। इसमें 6.7-इंच की AMOLED डिस्प्ले है, जिसमें 120Hz रिफ्रेश रेट, 10-बिट कलर, DCI-P3 कलर गमट और 5000nits तक का पीक ब्राइटनेस लेवल मिलता है। फोन को पावर देने का काम Snapdragon 8+ Gen 1 चिपसेट का है, जिसके साथ 16GB तक रैम और 512GB तक स्टोरेज को जोड़ा गया है।

कैमरा सेटअप की बात करें तो Honor X60 GT में पीछे की तरफ 50MP का प्राइमरी कैमरा (OIS सपोर्ट के साथ) और एक 2MP डेप्थ सेंसर मिलता है। फ्रंट में 16MP का सेल्फी कैमरा है।

इसमें Honor की Qinghai Lake बैटरी टेक्नोलॉजी से लैस 6,300mAh क्षमता का बैटरी पैक है, जो 80W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट करता है। कंपनी के मुताबिक, फोन 0 से 100% तक लगभग 45 मिनट में चार्ज हो जाता है। इसके साथ फोन को IP65 डस्ट और वॉटर रेसिस्टेंस रेटिंग भी मिली है।

Honor X60 GT में डुअल सिम 5G, Wi-Fi 6, Bluetooth 5.3, NFC, USB Type-C, 3.5mm ऑडियो जैक और इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर मौजूद है। इसकी मोटाई सिर्फ 7.7mm है और इसका वजन 193 ग्राम है।
 

लेटेस्ट टेक न्यूज़, स्मार्टफोन रिव्यू और लोकप्रिय मोबाइल पर मिलने वाले एक्सक्लूसिव ऑफर के लिए गैजेट्स 360 एंड्रॉयड ऐप डाउनलोड करें और हमें गूगल समाचार पर फॉलो करें।

नितेश पपनोई

Nitesh has almost seven years of experience in news writing and reviewing tech ...और भी »

Thank you for your valuable feedback.
नितेश पपनोई मैसेज
* से चिह्नित फील्ड अनिवार्य हैं
नाम: *
 
ईमेल:
 
संदेश: *
2000 अक्षर बाकी
 
 

संबंधित ख़बरें

ट्रेंडिंग प्रॉडक्ट्स »
लेटेस्ट टेक ख़बरें »