Honor V20, Huawei Nova 4 और Samsung Galaxy A8s में कौन बेहतर?

हैंडसेट निर्माता कंपनी Huawei के सब ब्रांड हॉनर ने हाल ही में Honor V20 को चीनी मार्केट में लॉन्च किया है। Honor V20 का सीधा मुकाबला Samsung Galaxy A8s और Huawei Nova 4 से होगा।

Honor V20, Huawei Nova 4 और Samsung Galaxy A8s में कौन बेहतर?

Honor V20, Huawei Nova 4 और Samsung Galaxy A8s में कौन बेहतर?

ख़ास बातें
  • Honor V20 पंच-होल सेल्फी कैमरा डिज़ाइन के साथ आता है
  • हुवावे नोवा 4 की बैटरी 3,750 एमएएच की है
  • स्नैपड्रैगन 710 प्रोसेसर का इस्तेमाल हुआ है Samsung Galaxy A8s में
विज्ञापन
हैंडसेट निर्माता कंपनी Huawei के सब ब्रांड हॉनर ने हाल ही में Honor V20 को चीनी मार्केट में लॉन्च किया है। हॉनर वी20 के प्रमुख फीचर्स की बात करें तो इसमें सेल्फी सेंसर के लिए डिस्प्ले में छेद दिया गया है और बैक पैनल पर दो रियर कैमरे मिलेंगे। Honor V20 में 48 मेगापिक्सल सोनी आईएमएक्स586 रियर सेंसर, हाइसिलिकॉन किरिन 980 प्रोसेसर, 25 मेगापिक्सल सेल्फी सेंसर, 4000 एमएएच बैटरी और लिंक टर्बो टेक्नोलॉजी शामिल हैं। Honor V20 का सीधा मुकाबला Samsung Galaxy A8s और Huawei Nova 4 से होगा। हॉनर वी20 की तरह सैमसंग गैलेक्सी ए8एस और हुवावे नोवा 4 में भी सेल्फी सेंसर के लिए डिस्प्ले में छेद दिया गया है।

बता दें कि सबसे पहले दक्षिण कोरिया की मोबाइल निर्माता कंपनी सैमसंग ने Galaxy A8s को मार्केट में लॉन्च किया था। सैमसंग के बाद Huawei Nova 4 को उतारा गया था। Honor V20 को ग्लोबल मार्केट में Honor View 20 के नाम से लाया जाएगा। इस बात कंपनी पेरिस में 22 जनवरी को एक इवेंट भी आयोजित करने वाली है।
 

Honor V20 बनाम Huawei Nova 4 बनाम Samsung Galaxy A8s की कीमत

हॉनर वी20 की कीमत 2,999 चीनी युआन (करीब 30,400 रुपये) से शुरू होती है। यह दाम 6 जीबी रैम + 128 जीबी स्टोरेज वेरिएंट का है। इस फोन का 8 जीबी रैम और 128 जीबी स्टोरेज वेरिएंट भी है। इसे चीनी मार्केट में 3,499 चीनी युआन (करीब 35,500 रुपये) में बेचा जाएगा। यह फोन चार्म ब्लू, रेड और मिडनाइट ब्लैक रंग में उपलब्ध होगा। Honor ने इस फोन का Moschcino Edition भी लॉन्च किया है। 8 जीबी रैम और 256 जीबी स्टोरेज के साथ आने वाले इस फोन का दाम 3,999 चीनी युआन (करीब 40,600 रुपये) है। डिवाइस लाल और ब्लू रंग में आएगा। फिलहाल, इसे भारत में लाने के संबंध में कुछ नहीं बताया गया है। चीनी मार्केट में हैंडसेट की बिक्री 28 दिसंबर से शुरू होगी।

हुवावे नोवा 4 का 48 मेगापिक्सल कैमरा वेरिएंट को 3,399 चीनी युआन (करीब 35,300 रुपये) में बेचा जाएगा। इस फोन का 20 मेगापिक्सल कैमरा वेरिएंट 3,099 चीनी युआन (करीब 32,200 रुपये) का है। हुवावे का यह स्मार्टफोन ब्लैक, ब्लू, रेड और व्हाइट रंग में उपलब्ध होगा।

चीनी मार्केट में गैलेक्सी ए8एस के 6 जीबी रैम/128 जीबी स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 2,999 चीनी युआन (लगभग 30,500 रुपये) है। वहीं, इसके 8 जीबी रैम/128 जीबी स्टोरेज वेरिएंट का दाम से फिलहाल पर्दा उठना अभी बाकी है। चीन में प्री-ऑर्डर बुकिंग के लिए सैमसंग ऑनलाइन स्टोर और JD.com पर हैंडसेट को लिस्ट कर दिया गया है। इसे ब्लैक (ग्रीन), ब्लू और सिल्वर रंग में उपलब्ध कराया जाएगा।
 

Honor V20 vs Huawei Nova 4 vs Samsung Galaxy A8s के स्पेसिफिकेशन

तीनों ही स्मार्टफोन इस महीने लॉन्च हुए हैं और यह सभी हैंडसेट डुअल-सिम सपोर्ट के साथ आते हैं। अब बात डिस्प्ले की। हुवावे नोवा 4 और हॉनर वी20 में 6.4 इंच का डिस्प्ले तो वहीं Samsung Galaxy A8s में 6.2 इंच डिस्प्ले है। तीनों स्मार्टफोन 1080 पिक्सल रिजॉल्यूशन और 19.5:9 आस्पेक्ट रेशियो के साथ आते हैं।

अब बात प्रोसेसर, रैम और स्टोरेज की। Honor V20 में कंपनी के लेटेस्ट 7एनएम ऑक्टा-कोर हाइसिलिकॉन किरिन 980 प्रोसेसर का इस्तेमाल हुआ है। Huawei Nova 4 ऑक्टा-कोर हाइसिलिकॉन किरिन 970 प्रोसेसर पर चलेगा तो वहीं, गैलेक्सी ए8एस में क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 710 प्रोसेसर दिया गया है। हॉनर और सैमसंग स्मार्टफोन में 6 जीबी रैम/128 जीबी स्टोरेज और 8 जीबी रैम/128 जीबी स्टोरेज वेरिएंट मिलेगा। हुवावे नोवा 4 का केवल एक ही वेरिएंट मिलेगा जो 8 जीबी रैम और 128 जीबी स्टोरेज से लैस है।

कैमरा सेटअप की बात करें तो Honor V20 में 48 मेगापिक्सल का Sony IMX586 सेंसर है। यह प्राइमरी सेंसर एफ/1.8 अपर्चर, 960 फ्रेम प्रति सेकेंड स्लो मोशन वीडियो रिकॉर्डिंग सपोर्ट, ऑटोफोकस, एआई एचडीआर और एलईडी फ्लैश से लैस है। इसके साथ जुगलबंदी में 3D Time of Flight (ToF) सेंसर भी काम करेगा। इस पर इमेज का डेप्थ कैपचर करने की जिम्मेदारी है। फ्रंट पैनल पर एफ/2.0 अपर्चर वाला 25 मेगापिक्सल का कैमरा दिया गया है। यह फिक्स्ड फोकस सेंसर है। एआई फोटो, नाइट सीन, पोर्ट्रेट, फन एआर, टाइम-लैप्स फोटोग्राफी और स्लो-मोशन जैसे कैमरा फीचर इस फोन का हिस्सा हैं।  

Huawei Nova 4 में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप है। जैसा कि हमने आपको पहले बताया, इस फोन के दो वेरिएंट हैं। एक वेरिएंट में 48 मेगापिक्सल का प्राइमरी सेंसर है। दूसरे वेरिएंट में 20 मेगापिक्सल का प्राइमरी सेंसर है। ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप में प्राइमरी सेंसर के अलावा एक 16 मेगापिक्सल का कैमरा है। इसके साथ 2 मेगापिक्सल का डेप्थ सेंसर दिया गया है। यह सेटअप सिंगल एलईडी फ्लैश के साथ आएगा। कंपनी ने रियर कैमरा सेटअप में ईआईएस, 4K वीडियो सपोर्ट, एआई ब्यूटी और पीडीएएफ होने की बात की है।

Galaxy A8s में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप है। इसमें एफ/1.7 अपर्चर वाला 24 मेगापिक्सल का प्राइमरी सेंसर है। दूसरा एफ/2.4 अपर्चर वाला 10 मेगापिक्सल का टेलीफोटो सेंसर है और तीसरा सेंसर 5 मेगापिक्सल का है। इसका अपर्चर एफ/2.2 है। तीसरा सेंसर तस्वीरों में ज़्यादा डेप्थ कैपचर करने के लिए हैं। फ्रंट पैनल पर एफ/2.0 अपर्चर वाला 24 मेगापिक्सल का कैमरा है।

हॉनर वी20 में जान फूंकने के लिए 4,000 एमएएच की बैटरी, Huawei Nova 4 में 3,750 एमएएच की बैटरी तो वहीं Samsung Galaxy A8s में 3,400 एमएएच की बैटरी दी गई है। गौर करने वाली बात यहां ये है कि केवल Samsung स्मार्टफोन में ही आपको स्टोरेज बढ़ाने के लिए माइक्रोएसडी कार्ड स्लॉट मिलेगा। सिक्योरिटी के लिए तीनों ही स्मार्टफोन फिंगरप्रिंट सेंसर के साथ आते हैं।

हुवावे Nova 4 बनाम Honor हॉनर वी20 बनाम सैमसंग गैलेक्सी ए8एस

  हुवावे Nova 4 Honor हॉनर वी20 सैमसंग गैलेक्सी ए8एस
डिस्प्ले
स्क्रीन साइज़ (इंच)6.406.406.20
रिज़ॉल्यूशन1080x2310 पिक्सल1080x2310 पिक्सल1080x2340 पिक्सल
पिक्सल प्रति इंच (पीपीआई)398398-
आस्पेक्ट रेशियो-19.5:919.5:9
हार्डवेयर
प्रोसेसर2.36 गीगाहर्ट्ज़ ऑक्टा-कोरऑक्टा-कोरऑक्टा-कोर
प्रोसेसर मॉडलHiSilicon Kirin 970हाइसिलिकॉन किरिन 980क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 710
रैम6 जीबी6 जीबी6 जीबी
इंटरनल स्टोरेज128 जीबी128 जीबी128 जीबी
एक्सपेंडेबल स्टोरेजनहींनहींहां
अलग माइक्रोएसडी कार्ड स्लॉट-नहीं-
एक्सपेंडेबल स्टोरेज टाइप--माइक्रोएसडी
कैमरा
रियर कैमरा48-मेगापिक्सल (f/1.8) + 16-मेगापिक्सल (f/2.2) + 2-मेगापिक्सल (f/2.4)48-मेगापिक्सल (f/1.8)24-मेगापिक्सल (f/1.7) + 10-मेगापिक्सल (f/2.4) + 5-मेगापिक्सल (f/2.2)
रियर फ्लैशएलईडी--
फ्रंट कैमरा25-मेगापिक्सल (f/2.0)25-मेगापिक्सल (f/2.0)24-मेगापिक्सल (f/2.0)
रियर ऑटोफोकस-हां-
फ्रंट ऑटोफोकस-नहीं-
सॉफ्टवेयर
ऑपरेटिंग सिस्टमएंड्रॉ़यडएंड्रॉ़यडएंड्रॉ़यड
स्किनEMUI 9.0.1MagicUI 2.0.1-
कनेक्टिविटी
ब्लूटूथहांहांहां
यूएसबी टाइप सीहांहांहां
सिम की संख्या222
एनएफसी--हां
दोनों सिम कार्ड पर एक्टिव 4जी--हां
सिम 1
सिम टाइपनैनो सिमनैनो सिमनैनो सिम
4जी/ एलटीईहां-हां
सिम 2
सिम टाइपनैनो सिमनैनो सिमनैनो सिम
4जी/ एलटीईहां-हां
सेंसर
फेस अनलॉकहां-हां
फिंगरप्रिंट सेंसरहांहांहां
कंपास/ मैगनेटोमीटरहां-हां
प्रॉक्सिमिटी सेंसरहां--
एक्सेलेरोमीटरहां-हां
एंबियंट लाइट सेंसरहां-हां
जायरोस्कोपहां-हां
Comments

लेटेस्ट टेक न्यूज़, स्मार्टफोन रिव्यू और लोकप्रिय मोबाइल पर मिलने वाले एक्सक्लूसिव ऑफर के लिए गैजेट्स 360 एंड्रॉयड ऐप डाउनलोड करें और हमें गूगल समाचार पर फॉलो करें।

Share on Facebook Gadgets360 Twitter ShareTweet Share Snapchat Reddit आपकी राय google-newsGoogle News

विज्ञापन

Follow Us

विज्ञापन

#ताज़ा ख़बरें
  1. UPI की बढ़ रही लोकप्रियता, दिसंबर में ट्रांजैक्शंस ने बनाया रिकॉर्ड
  2. Ather 4 जनवरी को भारत में लॉन्च कर रही है 2025 Ather 450 इलेक्ट्रिक स्कूटर, जानें क्या होगा खास?
  3. ISRO लॉन्च करेगा अमेरिकी सैटेलाइट, स्पेस से फोन कॉल बन सकती है हकीकत
  4. Moto G05 भारत में 5200mAh बैटरी, 50MP कैमरा के साथ 7 जनवरी को होगा लॉन्च, जानें स्पेसिफिकेशन्स
  5. TCL ने लॉन्च किए 65-इंच और 75-इंच स्क्रीन साइज वाले QD-MiniLED TV, जानें कीमत और स्पेसिफिकेशन्स
  6. Samsung की स्मार्टफोन्स के लिए 500 मेगापिक्सल का कैमरा लाने की तैयारी
  7. Redmi Note 14 4G MediaTek Helio G99 Ultra चिपसेट, 8GB रैम के साथ जल्द होगा लॉन्च! सामने आया परफॉर्मेंस स्कोर
  8. Hyundai ने पेश की क्रेटा इलेक्ट्रिक, 473 किलोमीटर तक की रेंज
  9. Redmi A5 भारत में जल्द होगा लॉन्च, सर्टिफिकेशन लिस्टिंग लीक, POCO भी इसी फोन को करेगी रीबैज!
  10. सिर्फ 39,750 रुपये में मिल रहा iPhone 16 Plus!, जानें कैसे मिलेगा इस डील का लाभ
© Copyright Red Pixels Ventures Limited 2025. All rights reserved.
ट्रेंडिंग प्रॉडक्ट्स »
लेटेस्ट टेक ख़बरें »