Honor Magic 7 RSR Porsche Design को यूरोप में लॉन्च किया गया है। यह Magic 7 सीरीज का तीसरा मॉडल है, जो लुक में सीरीज के Pro मॉडल से थोड़ा अलग है, क्योंकि इसे Porsche Design के साथ मिलकर तैयार किया गया है। इसका डिज़ाइन पॉर्श की स्पोर्ट्स कारों से प्रेरित है। फोन का बैक पैनल पॉर्श वाहनों की हुड लाइनों के आकार का है। वहीं, इसमें हेक्सागोनल कैमरा मॉड्यूल और 3D ग्लास फिनिश दी गई है, जो Porsche Taycan Turbo S की डिजाइन शैली को दर्शाता है। नए Magic 7 RSR Porsche Design में Qualcomm का फ्लैगशिप Snapdragon 8 Elite Extreme Edition चिपसेट मिलता है। इसकी एक अन्य खासियत इसमें शामिल 200MP टेलीफोटो कैमरा है। फोन 24GB रैम और 1TB स्टोरेज के साथ पेश किया गया है।
Honor Magic 7 RSR Porsche Design को यूरोप में केवल एक 24GB रैम और 1TB स्टोरेज वेरिएंट में लॉन्च किया गया है, जिसकी कीमत 1,799 यूरो (करीब 1,60,500 रुपये) रखी गई है। इसे अगाटे ग्रे और प्रोवेंस कलर ऑप्शन के साथ यूरोप में 21 फरवरी से सेल के लिए
उपलब्ध कराया जाएगा।
Honor Magic 7 RSR Porsche Design specifications
Honor Magic 7 RSR Porsche Design को Android 15-बेस्ड MagicOS 9.0 के साथ शिप किया जा रहा है। इसमें 6.8-इंच फुल-एचडी+ (1,280 x 2,800 पिक्सल) LTPO OLED डिस्प्ले मिलता है, जो 120Hz तक रिफ्रेश रेट और 5,000 nits HDR पीक ब्राइटनेस सपोर्ट करता है। इसमें Qualcomm Snapdragon 8 Elite Extreme Edition चिपसेट मिलता है, जिसके साथ 24GB रैम और 1TB स्टोरेज को जोड़ा गया है।
Magic 7 RSR Porsche Design में ट्रिपल रियर कैमरा यूनिट है, जिसमें OIS सपोर्टेड 1/1.3-इंच 50-मेगापिक्सल का प्राइमरी सेंसर, 50-मेगापिक्सल अल्ट्रा वाइड-एंगल कैमरा और 200-मेगापिक्सल का पेरिस्कोप टेलीफोटो कैमरा शामिल है। पेरिस्कोप शूटर 100x डिजिटल जूम और 3x ऑप्टिकल जूम तक सपोर्ट करता है। वहीं, फ्रंट में इसमें 50 मेगापिक्सल का वाइड-एंगल कैमरा और 3D डेप्थ कैमरा है।
हैंडसेट को धूल और पानी से बचाव के लिए IP69 और IP68-रेट किया गया है। इसमें 3D फेस अनलॉकिंग के साथ 3D अल्ट्रासोनिक फिंगरप्रिंट सेंसर मिलता है। फोन टू-वे बेइदो सैटेलाइट टेक्स्ट मैसेजिंग को सपोर्ट करता है, जो यूजर्स को ग्राउंड नेटवर्क सिग्नल न होने पर सैटेलाइट सिस्टम के जरिए कम्युनिकेशन करने की अनुमति देता है। खबर लिखते समय तक यह सुविधा चीनी बाजार तक ही सीमित है।
हॉनर मैजिक 7 आरएसआर पोर्श डिजाइन में 5,850mAh की बैटरी है जो 100W वायर्ड चार्जिंग, 80W वायरलेस फास्ट चार्जिंग और वायरलेस रिवर्स चार्जिंग को सपोर्ट करती है। दावा किया गया है कि फोन ने स्विस एसजीएस मल्टी-सिनेरियो गोल्ड लेबल फाइव-स्टार ग्लास स्क्रैच और ड्रॉप रेजिस्टेंस सर्टिफिकेशन हासिल किया है। इसकी ग्लोरी किंग कांग जाइंट राइनो ग्लास कोटिंग को ऑनर किंग कांग जाइंट राइनो ग्लास और समान वेट कैरियर वाले साधारण ग्लास की तुलना में 10 गुना स्क्रैच-रजिस्टेंट और 10 गुना ड्रॉप-रजिस्टेंट होने के लिए विज्ञापित किया गया है।