Honor 9X Pro कथित तौर पर भारत में 12 मई को लॉन्च होगा। कहा जा रहा है कि आगामी हॉनर फोन Flipkart के जरिए बेचा जाएगा और इसकी भारत में कीमत 15,000 रुपये से 20,000 रुपये के बीच होगी। हॉनर 9एक्स प्रो का ग्लोबल वेरिएंट फरवरी में लॉन्च किया गया था, जिसके बाद अब यह भारत में आने वाला है। स्मार्टफोन Huawei के HiSilicon Kirin 810 चिपसेट पर काम करता है और नॉच-लैस डिस्प्ले के साथ आता है। फुल स्क्रीन डिस्प्ले के लिए फोन में पॉप-अप सेल्फी कैमरा दिया गया है। आपको ध्यान दिला दें कि Honor 9X Pro में Google मोबाइल सर्विस और Play Store शामिल नहीं है, इसके बजाय यह Huawei AppGallery के साथ आता है, जिसके ज़रिए यूज़र्स ऐप्स डाउनलोड कर सकते हैं।
IANS ने इस मामले की जानकारी रखने वाले सूत्रों का हवाला देते हुए कहा कि
हॉनर 9एक्स प्रो आगामी मंगलवार को भारत में लॉन्च होगा। हालांकि
हॉनर इंडिया ने फोन के लॉन्च की तारीख की पुष्टि अभी तक नहीं की है, लेकिन कंपनी ने गुरुवार को एक ट्वीट पोस्ट किया था, जिसमें कहा गया था कि फोन जल्द ही भारत आ सकता है। कंपनी ने किरिन 810 प्रोसेसर के साथ एक तस्वीर भी साझा की, जिससे पता चलता है कि फोन वास्तव में Honor 9X Pro होगा।
हॉनर 9एक्स प्रो के ग्लोबल वेरिएंट को
फरवरी में लॉन्च किया गया था, जिसके बाद यह मार्च में फ्रांस, जर्मनी, मिस्र और मलेशिया जैसे कई देशों में उपलब्ध कराया गया। लॉन्च के समय इसकी ग्लोबल कीमत 249 यूरो (लगभग 20,300 रुपये) थी।
Honor 9X Pro specifications
हॉनर 9एक्स प्रो एंड्रॉयड 9 पर आधारित ईएमयूआई 9.1 पर चलता है। इसमें 6.59-इंच का फुल-एचडी+ (1,080x2,340 पिक्सल) डिस्प्ले है। हॉनर फोन किरिन 810 चिपसेट पर काम करता है और 6 जीबी रैम और 256 जीबी स्टोरेज के साथ आता है। इस स्टोरेज को माइक्रोएसडी कार्ड के जरिए 512 जीबी तक बढ़ाया जा सकता है।
Honor 9X Pro के ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप में 48-मेगापिक्सल का प्राइमरी सेंसर, 8-मेगापिक्सल का वाइड-एंगल लेंस और 2-मेगापिक्सल के डेप्थ सेंसर शामिल है। इसमें 16-मेगापिक्सल का पॉप-अप सेल्फी कैमरा दिया गया है।
हॉनर 9एक्स प्रो 4,000 एमएएच क्षमता की बैटरी से लैस आता है और इसमें साइड-माउंटेड फिंगरप्रिंट सेंसर दिया गया है, जो पावर बटन पर सेट है। कनेक्टिविटी विकल्पों में यूएसबी टाइप-सी पोर्ट, वाई-फाई, ब्लूटूथ समेत कई अन्य विकल्प मौजूद हैं।