Honor 400 स्मार्टफोन सीरीज के कथित बेस मॉडल Honor 400 के लॉन्च से पहले इसकी प्राइसिंग लीक हो गई है। फोन की रैम और कलर वेरिएंट्स का खुलासा भी यहां पर हो गया है। Honor 400 को लेकर कुछ समय पहले रेंडर्स सामने आए थे जिसमें इसके डिजाइन का खुलासा किया गया था। हालिया लीक्स में सामने आ चुका है कि Honor 400 फोन 6.55 इंच AMOLED डिस्प्ले के साथ आ सकता है जिसमें 120Hz रिफ्रेश रेट और 5000 निट्स की पीक ब्राइटनेस हो सकती है। अब इसके प्राइस समेत कई और स्पेसिफिकेशंस का खुलासा यहां पर हो गया है।
Honor 400 फोन के लॉन्च से पहले इसके स्पेसिफिकेशंस समेत प्राइसिंग लीक हो गई है। Honor 400 फोन में 8GB रैम, 512GB स्टोरेज देखने को मिल सकती है। टेकआउटलुक की
रिपोर्ट के अनुसार, फोन तीन कलर वेरिएंट्स में लीक हुआ है जिसमें Black, Gold, और Silver कलर का ऑप्शन यूजर्स के पास होगा। 8GB + 512GB वेरिएंट के लिए इसकी कीमत 468.89 यूरो बताई गई है। यानी भारतीय करेंसी के हिसाब से फोन 45,000 रुपये के करीब कीमत में आ सकता है। अभी सिर्फ यूरोपियन प्राइसिंग का खुलासा यहां पर किया गया है। इससे संकेत मिलता है कि फोन ग्लोबल मार्केट में पहले दस्तक दे सकता है।
Honor 400 के स्पेसिफिकेशंस इससे पहले भी कई लीक्स में सामने आ चुके हैं। फोन में 6.55 इंच का AMOLED डिस्प्ले होगा। यह फोन 120Hz रिफ्रेश रेट के साथ आ सकता है। फोन में 5000 निट्स की पीक ब्राइटनेस देखने को मिल सकती है। डिवाइस में Snapdragon 7 Gen 3 चिपसेट देखने को मिल सकता है। इसमें 5300mAh की बैटरी होगी और 66W वायर्ड फास्ट चार्जिंग का सपोर्ट मिल सकता है।
कैमरा की बात करें तो यह 200MP मेन कैमरा के साथ आ सकता है। यहां पर OIS सपोर्ट भी मिल सकता है। साथ में फोन 12 मेगापिक्सल के अल्ट्रावाइड लेंस और, 50MP के सेल्फी कैमरा से लैस हो सकता है।
यह Android 15 आधारित MagicOS 9.0 के साथ आ सकता है। फोन में Dynamic Dimming, AI Circadian Night Display, AI Defocus EyeCare, और Ultra Dark Mode जैसे फीचर्स भी आ सकते हैं। इसमें NFC, स्टीरियो स्पीकर्स, और IP65 रेटिंग का सपोर्ट भी मिल सकता है। फोन इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट स्कैनर के साथ आ सकता है। डिवाइस का वजन 184 ग्राम और मोटाई 7.3mm हो सकती है। फोन चीन की मार्केट में मई में दस्तक दे सकता है।