200MP कैमरा, 100W फास्ट चार्जिंग के साथ लॉन्च होंगे Honor 400, 400 Pro फोन! स्पेसिफिकेशन लीक

Honor 400 फोन 6.55 इंच AMOLED डिस्प्ले के साथ आ सकता है

विज्ञापन
ख़ास बातें
  • Honor 400 फोन में 6.55 इंच AMOLED डिस्प्ले आ सकता है।
  • Honor 400 में Android 15 आधारित MagicOS 9.0 ऑपरेटिंग सिस्टम आ सकता है।
  • Honor 400 Pro फोन 6.7 इंच AMOLED डिस्प्ले के साथ आ सकता है।
200MP कैमरा, 100W फास्ट चार्जिंग के साथ लॉन्च होंगे Honor 400, 400 Pro फोन! स्पेसिफिकेशन लीक

Honor 400 Pro फोन 6.7 इंच AMOLED डिस्प्ले के साथ आ सकता है।

Honor 400 Lite के बाद कंपनी अब अपनी इस स्मार्टफोन सीरीज में दो नए स्मार्टफोन पेश किए जाने की तैयारी कर रही है। ये स्मार्टफोन कथित रूप से Honor 400 और Honor 400 Pro होंगे। लॉन्च से पहले दोनों ही स्मार्टफोन्स के रेंडर्स लीक हो चुके हैं। अब Honor 400 और Honor 400 Pro के स्पेसिफिकेशंस भी ऑनलाइन लीक में सामने आ गए हैं। Honor 400 फोन 6.55 इंच AMOLED डिस्प्ले के साथ आ सकता है जिसमें 120Hz रिफ्रेश रेट और 5000 निट्स की पीक ब्राइटनेस हो सकती है। वहीं, Honor 400 Pro फोन 6.7 इंच AMOLED डिस्प्ले के साथ आ सकता है। इसमें 5300mAh बैटरी आ सकती है। आइए जानते हैं अन्य डिटेल्स। 

Honor 400 सीरीज में नए स्मार्टफोन्स Honor 400 और Honor 400 Pro हो सकते हैं जिनके स्पेसिफिकेशंस लॉन्च से पहले ऑनलाइन लीक हो गए हैं। 91 मोबाइल्स की रिपोर्ट के अनुसार, Honor 400 फोन में 6.55 इंच AMOLED डिस्प्ले आ सकता है जिसमें 120Hz रिफ्रेश रेट होगा। इस फोन में 5000 निट्स की पीक ब्राइटनेस हो सकती है। आइए डिटेल में इसके लीक हुए स्पेसिफिकेशंस बताते हैं। 
 

Honor 400 Specifications (rumoured)

Honor 400 में Dynamic Dimming, AI Circadian Night Display, AI Defocus EyeCare, और अल्ट्रा डार्क मोड जैसे खास फीचर्स देखने को मिल सकते हैं। फोन Snapdragon 7 Gen 3 चिपसेट से लैस होकर आ सकता है। इसमें 5,300mAh की सिलिकॉन कार्बन बैटरी आ सकती है और साथ में 66W वायर्ड फास्ट चार्जिंग का सपोर्ट दिया जा सकता है। फोटोग्राफी के लिए फोन में 200 मेगापिक्सल का मेन सेंसर हो सकता है, 12MP का अल्ट्रावाइड कैमरा साथ में बताया गया है। सेल्फी के लिए फोन 50MP कैमरा से लैस हो सकता है। 

Honor 400 में Android 15 आधारित MagicOS 9.0 ऑपरेटिंग सिस्टम आ सकता है। फोन में स्टीरियो स्पीकर्स भी होंगे। इसमें कंपनी IP65 रेटिंग दे सकती है। सिक्योरिटी के लिए डिवाइस में इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट स्कैनर आ सकता है। फोन का वजन 184 ग्राम बताया गया है। यह 7.3mm तक स्लिम हो सकता है। इसमें NFC सपोर्ट भी दिया जा सकता है। 
 

Honor 400 Pro Specifications (rumoured)

Honor 400 Pro फोन 6.7 इंच AMOLED डिस्प्ले के साथ आ सकता है। फोन में 120Hz रिफ्रेश रेट, 5000 निट्स पीक ब्राइटनेस मिल सकती है। यह फोन Snapdragon 8 Gen 3 चिपसेट से लैस होगा। फोन में 200MP का मेन कैमरा मिल सकता है जिसमें OIS सपोर्ट भी होगा। साथ में 50 मेगापिक्सल का टेलीफोटो लेंस, और 12 मेगापिक्सल का अल्ट्रावाइड कैमरा आ सकता है। फोन में सेल्फी के लिए 50MP का फ्रंट कैमरा आ सकता है। 

हॉनर 400 प्रो में 5300mAh की बैटरी आ सकती है। साथ में 100W फास्ट चार्जिंग का सपोर्ट मिल सकता है। कहा गया है कि यह केवल 15 मिनट के चार्ज में 50% चार्ज हो सकेगा। यह फोन IP68/IP69 रेटिंग से लैस हो सकता है। फोन का वजन 208 ग्राम बताया गया है और इसकी मोटाई 8.1mm हो सकती है। 
 
  • मुख्य स्पेसिफिकेशन
  • ख़बरें
डिस्प्ले6.70 इंच
फ्रंट कैमरा16-मेगापिक्सल
रियर कैमरा108-मेगापिक्सल + 5-मेगापिक्सल
रैम8 जीबी
स्टोरेज256 जीबी
बैटरी क्षमता5230 एमएएच
ओएसएंड्रॉ़यड 15
रिज़ॉल्यूशन2412x1080 पिक्सल

लेटेस्ट टेक न्यूज़, स्मार्टफोन रिव्यू और लोकप्रिय मोबाइल पर मिलने वाले एक्सक्लूसिव ऑफर के लिए गैजेट्स 360 एंड्रॉयड ऐप डाउनलोड करें और हमें गूगल समाचार पर फॉलो करें।

हेमन्त कुमार

हेमन्त कुमार Gadgets 360 में सीनियर ...और भी »

Thank you for your valuable feedback.
हेमन्त कुमार मैसेज
* से चिह्नित फील्ड अनिवार्य हैं
नाम: *
 
ईमेल:
 
संदेश: *
2000 अक्षर बाकी
 
 

संबंधित ख़बरें

ट्रेंडिंग प्रॉडक्ट्स »
लेटेस्ट टेक ख़बरें »