HMD XploraOne एक बेसिक फोन होने वाला है जिसमें बेसिक फीचर्स जैसे कॉल और मैसेजिंग आदि मिलेंगे।
HMD XploraOne एक बेसिक फोन होने वाला है जिसमें बेसिक फीचर्स मिलेंगे
डिजिटल जमाना है और नई पीढ़ियां भी तेजी से डिजिटल जिंदगी की ओर बढ़ रही हैं। आज के समय में बच्चे हों या बुजुर्ग, स्मार्टफोन सबकी जरूरत बन गया है। HMD अब खासतौर पर बच्चों के लिए एक फोन लॉन्च करने की तैयारी में है। यह फोन कंपनी पहले कुछ चुनिंदा मार्केट्स में पेश करेगी। कंपनी ने इसके लिए वियरेबल बनाने वाली कंपनी Xplora के साथ भागीदारी की है और इसी तर्ज पर फोन का नाम HMD XploraOne रखा गया है। आइए जानते हैं कैसा होने वाला है यह खास फोन HMD XploraOne, और कैसे होंगे इसमें फीचर्स।
HMD XploraOne नाम से जल्द ही एक किड-फ्रेंडली फोन मार्केट में दिखाई दे सकता है जो खासतौर पर बच्चों के लिए डिजाइन किया गया फोन होगा। वियरेबल मेकर Xplora के साथ HMD भागीदारी में इस फोन को पेश करेगी। फोन में बेसिक फीचर्स मिलेंगे जैसे कॉलिंग और टेक्स्ट मैसेज आदि। इसमें ध्यान भटकाने वाले ऐप नहीं दिए जाएंगे और न ही इंटरनेट के माध्यम से बहुत अधिक ध्यान भटकाने वाले फीचर्स होंगे। फोन को Xplora ने अपनी अधिकारिक वेबसाइट पर लिस्ट कर दिया है। यूजर्स चाहें तो फोन के लिए रजिस्टर कर सकते हैं।
HMD XploraOne एक बेसिक फोन होने वाला है जिसमें बेसिक फीचर्स जैसे कॉल और मैसेजिंग मिलेंगे। फोन में कैमरा भी होगा जिसमें रियर और फ्रंट कैमरा दोनों ही मौजूद होंगे। फोन में टॉप पर एक बटन दिया गया है और नेविगेशन सपोर्ट है। कैलेंडर, केल्कुलेटर, और गैलरी जैसे बेसिक ऐप्स फोन में पहले से ही मौजूद रहेंगे। फोन में कंपनी ने इंटरनेट और सोशल मीडिया का एक्सेस नहीं दिया है।
एचएमडी एक्सप्लोरा वन में पेरेंट्स फोन से किसी कॉन्टेक्ट को हटा, जोड़, या ब्लॉक भी कर सकते हैं। यानी पेरेंट्स के पास फोन का फुल कंट्रोल होगा। इसके अलावा फोन में लोकेशन ट्रैकिंग फीचर भी दिया है जो डिवाइस लोकेशन बता सकता है।
HMD XploraOne के स्पेसिफिकेशंस का खुलासा कंपनी ने अधिकारिक रूप से नहीं किया है। लेकिन टिप्स्टर @smashx_60 ने फोन के स्पेसिफिकेशंस का खुलासा लॉन्च से पहले ही कर दिया है। इसमें 3.2 इंच का QVGA IPS डिस्प्ले पैनल दिया जा सकता है जिस पर 2.5D कोटिंग है। फोन में रियर में 2 मेगापिक्सल का कैमरा है, और फ्रंट में 0.3 मेगापिक्सल का कैमरा दिया गया है।
फोन में Unisoc T127 चिपसेट होगा जिसके साथ 64MB रैम और 128MB ऑनबोर्ड स्टोरेज होगी। स्टोरेज को माइक्रोएसडी कार्ड की मदद से बढ़ाया भी जा सकेगा। फोन में 2000mAh की बैटरी होगी और टाइप-सी का सपोर्ट होगा। डस्ट और वाटर रसिस्टेंस के लिए इसमें IP52 रेटिंग देखने को मिल सकती है। फोन चारकोल, और स्यान ब्लू कलर्स में आ सकता है।
लेटेस्ट टेक न्यूज़, स्मार्टफोन रिव्यू और लोकप्रिय मोबाइल पर मिलने वाले एक्सक्लूसिव ऑफर के लिए गैजेट्स 360 एंड्रॉयड ऐप डाउनलोड करें और हमें गूगल समाचार पर फॉलो करें।
हेमन्त कुमार Gadgets 360 में सीनियर ...और भी