Google Pixel 8a vs Samsung Galaxy S24 FE: जानें कौन सा है बेहतर फोन

Samsung ने हाल ही में भारत समेत ग्लोबल मार्केट में Samsung Galaxy S24 FE लॉन्च किया है।

Google Pixel 8a vs Samsung Galaxy S24 FE: जानें कौन सा है बेहतर फोन

Photo Credit: Google/Samsung

Google Pixel 8a और Samsung Galaxy S24 FE में 8GB RAM है।

ख़ास बातें
  • Samsung Galaxy S24 FE और Google Pixel 8a में 8GB RAM दी गई है।
  • Samsung Galaxy S24 FE में 4700mAh की बैटरी दी गई है।
  • Google Pixel 8a में 4492mAh की बैटरी दी गई है।
विज्ञापन
Samsung ने हाल ही में भारत समेत ग्लोबल मार्केट में Samsung Galaxy S24 FE लॉन्च किया है, जिसकी तुलना मई, 2024 में लॉन्च हुए Google Pixel 8a से हो रही है। यहां हम आपको Google Pixel 8a और Samsung Galaxy S24 FE के फीचर्स और स्पेसिफिकेशंस से लेकर कीमत आदि के बारे में विस्तार से बता रहे हैं।

कीमत
Samsung Galaxy S24 FE के 8GB RAM और 128GB वेरिएंट की कीमत 59,999 रुपये और 8GB RAM और 256GB वेरिएंट की कीमत 65,999 रुपये है। वहीं Google Pixel 8a के स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 8GB RAM और 128GB वेरिएंट की कीमत 52,999 रुपये और 256GB वेरिएंट की कीमत 59,999 रुपये है। 

कलर ऑप्शन
Samsung Galaxy S24 FE ब्लू, ग्रेफाइट, ग्रे, मिंट व येलो कलर ऑप्शन में उपलब्ध है। वहीं Samsung Galaxy S24 FE फोन ऐलोय, बे, ओब्सीडियन और पोर्सिलेन कलर्स में उपलब्ध होगा। 

डिस्प्ले
Samsung Galaxy S24 FE में 6.7 इंच की फुल एचडी+ डायनामिक AMOLED 2X डिस्प्ले दी गई है, जिसका रेजोल्यूशन 1,080 x 2,340 पिक्‍सल और 120Hz रिफ्रेश रेट है। वहीं Google Pixel 8a में फ्लैट 6.1 इंच सुपर एक्टुआ OLED डिस्प्ले दी गई है, जिसका रिफ्रेश रेट 120Hz है।

ऑपरेटिंग सिस्टम और प्रोसेसर
Samsung Galaxy S24 FE एंड्रॉयड 14 ऑपरेटिंग सिस्टम पर काम करता है, जबकि Exynos 2400e प्रोसेसर दिया गया है। वहीं Google Pixel 8a एंड्रॉयड 14 पर काम करता है, जबकि Tensor G3 प्रोसेसर दिया गया है।

रैम और स्टोरेज
Samsung Galaxy S24 FE में 8GB RAM और 512GB तक ऑनबोर्ड स्टोरेज दी गई है। वहीं Google Pixel 8a में 8GB LPDDR5x RAM और 256GB तक UFS 3.1 स्टोरेज दी गई है।

कैमरा सेटअप
Samsung Galaxy S24 FE के रियर में OIS सपोर्ट के साथ 50 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा, 3x ऑप्टिकल जूम वाला 8 मेगापिक्सल का टेलीफोटो कैमरा और 12 मेगापिक्सल का अल्ट्रा-वाइड कैमरा दिया गया है। सेल्फी के लिए 10 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा है। वहीं Google Pixel 8a के रियर में f/1.89 अपर्चर के साथ 64 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा और f/2.2 अपर्चर के साथ 13 मेगापिक्सल का अल्ट्रावाइड कैमरा दिया गया है। सेल्फी के लिए 13 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है।

बैटरी बैकअप
Samsung Galaxy S24 FE में 4700mAh की बैटरी दी गई है, जो कि 25W वायर्ड चार्जिंग का सपोर्ट करती है। वहीं Google Pixel 8a में 4492mAh की बैटरी दी गई है जो कि 18W वायर्ड फास्ट चार्जिंग और 7.5W वायरलेस चार्जिंग का सपोर्ट करती है।

कनेक्टिविटी ऑप्‍शंस
Samsung Galaxy S24 FE के कनेक्टिविटी ऑप्‍शंस ड्यूल सिम 5G, LTE, वाई-फाई 6E, ब्‍लूटूथ 5.3 और यूएसबी टाइप सी पोर्ट दिया गया है। वहीं Google Pixel 8a में वाई-फाई 6, ब्लूटूथ 5.3, एनएफसी, एक यूएसबी टाइप-सी पोर्ट और जीपीएस नेविगेशन सिस्टम शामिल है।

सेफ्टी रेटिंग
Samsung Galaxy S24 FE फोन IP68 रेटिंग के साथ आता है, जिससे धूल और छींटों से बचाव सुनिश्चित होता है। और इन-डिस्‍प्‍ले फ‍िंगरप्रिंट सेंसर दिया गया है। वहीं Google Pixel 8a फोन IP67 रेटिंग से लैस है। और इन डिस्प्ले फिंगरप्रिंट रीडर दिया गया है।

Comments

लेटेस्ट टेक न्यूज़, स्मार्टफोन रिव्यू और लोकप्रिय मोबाइल पर मिलने वाले एक्सक्लूसिव ऑफर के लिए गैजेट्स 360 एंड्रॉयड ऐप डाउनलोड करें और हमें गूगल समाचार पर फॉलो करें।

साजन चौहान

साजन चौहान Gadgets 360 में सीनियर सब एडिटर हैं। उन्हें विभिन्न प्रमुख ...और भी

Share on Facebook Gadgets360 Twitter ShareTweet Share Snapchat Reddit आपकी राय google-newsGoogle News

विज्ञापन

Follow Us

विज्ञापन

#ताज़ा ख़बरें
  1. Ola Electric की स्टोर्स को 800 से बढ़ाकर 4,000 करने की तैयारी
  2. Honor X9c Smart को 5800mAh बैटरी, 108MP कैमरा के साथ किया गया लॉन्च, जानें स्पेसिफिकेशन्स
  3. MG Cyberster: भारत में जनवरी 2025 में लॉन्च हो रही है 580 Km रेंज वाली इलेक्ट्रिक स्पोर्ट्स कार, जानें स्पेसिफिकेशन्स
  4. Vivo की X200 सीरीज जल्द हो सकती है भारत में लॉन्च, 6,000 mAh तक होगी बैटरी
  5. Noise ने 2,999 रुपये में लॉन्च किए 40 घंटे के बैटरी बैकअप वाले Air Clips ओपन-ईयर ईयरफोन्स, यहां से खरीदें
  6. यह AI ऐप बता रहा है लोगों के मरने की तारीख, लाखों लोग कर चुके हैं डाउनलोड
  7. डिजिटल स्कैम से बचने के लिए सरकार ने दी इन विदेशी कोड से कॉल्स नहीं लेने की चेतावनी....
  8. Mahindra कारों के डिजाइन को कहा 'गोबर', तो आनंद महिंद्रा ने दिया ऐसा जवाब, सोशल मीडिया पर शुरू हो गए चर्चे
  9. Google Pixel 8a vs Samsung Galaxy S24 FE: जानें कौन सा है बेहतर फोन
  10. Uber पहुंचा कश्मीर, सिर्फ टैक्सी ही नहीं अब शिकारा भी बुक कर पाएंगे, जानें कैसे करें बुक
© Copyright Red Pixels Ventures Limited 2024. All rights reserved.
ट्रेंडिंग प्रॉडक्ट्स »
लेटेस्ट टेक ख़बरें »