Samsung ने हाल ही में भारत समेत ग्लोबल मार्केट में Samsung Galaxy S24 FE लॉन्च किया है, जिसकी तुलना मई, 2024 में लॉन्च हुए Google Pixel 8a से हो रही है। यहां हम आपको Google Pixel 8a और Samsung Galaxy S24 FE के फीचर्स और स्पेसिफिकेशंस से लेकर कीमत आदि के बारे में विस्तार से बता रहे हैं।
कीमतSamsung Galaxy S24 FE के 8GB RAM और 128GB वेरिएंट की कीमत 59,999 रुपये और 8GB RAM और 256GB वेरिएंट की कीमत 65,999 रुपये है। वहीं Google Pixel 8a के स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 8GB RAM और 128GB वेरिएंट की कीमत 52,999 रुपये और 256GB वेरिएंट की कीमत 59,999 रुपये है।
कलर ऑप्शनSamsung Galaxy S24 FE ब्लू, ग्रेफाइट, ग्रे, मिंट व येलो कलर ऑप्शन में उपलब्ध है। वहीं Samsung Galaxy S24 FE फोन ऐलोय, बे, ओब्सीडियन और पोर्सिलेन कलर्स में उपलब्ध होगा।
डिस्प्लेSamsung Galaxy S24 FE में 6.7 इंच की फुल एचडी+ डायनामिक AMOLED 2X डिस्प्ले दी गई है, जिसका रेजोल्यूशन 1,080 x 2,340 पिक्सल और 120Hz रिफ्रेश रेट है। वहीं Google Pixel 8a में फ्लैट 6.1 इंच सुपर एक्टुआ OLED डिस्प्ले दी गई है, जिसका रिफ्रेश रेट 120Hz है।
ऑपरेटिंग सिस्टम और प्रोसेसरSamsung Galaxy S24 FE एंड्रॉयड 14 ऑपरेटिंग सिस्टम पर काम करता है, जबकि Exynos 2400e प्रोसेसर दिया गया है। वहीं Google Pixel 8a एंड्रॉयड 14 पर काम करता है, जबकि Tensor G3 प्रोसेसर दिया गया है।
रैम और स्टोरेजSamsung Galaxy S24 FE में 8GB RAM और 512GB तक ऑनबोर्ड स्टोरेज दी गई है। वहीं Google Pixel 8a में 8GB LPDDR5x RAM और 256GB तक UFS 3.1 स्टोरेज दी गई है।
कैमरा सेटअपSamsung Galaxy S24 FE के रियर में OIS सपोर्ट के साथ 50 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा, 3x ऑप्टिकल जूम वाला 8 मेगापिक्सल का टेलीफोटो कैमरा और 12 मेगापिक्सल का अल्ट्रा-वाइड कैमरा दिया गया है। सेल्फी के लिए 10 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा है। वहीं Google Pixel 8a के रियर में f/1.89 अपर्चर के साथ 64 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा और f/2.2 अपर्चर के साथ 13 मेगापिक्सल का अल्ट्रावाइड कैमरा दिया गया है। सेल्फी के लिए 13 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है।
बैटरी बैकअपSamsung Galaxy S24 FE में 4700mAh की बैटरी दी गई है, जो कि 25W वायर्ड चार्जिंग का सपोर्ट करती है। वहीं Google Pixel 8a में 4492mAh की बैटरी दी गई है जो कि 18W वायर्ड फास्ट चार्जिंग और 7.5W वायरलेस चार्जिंग का सपोर्ट करती है।
कनेक्टिविटी ऑप्शंसSamsung Galaxy S24 FE के कनेक्टिविटी ऑप्शंस ड्यूल सिम 5G, LTE, वाई-फाई 6E, ब्लूटूथ 5.3 और यूएसबी टाइप सी पोर्ट दिया गया है। वहीं Google Pixel 8a में वाई-फाई 6, ब्लूटूथ 5.3, एनएफसी, एक यूएसबी टाइप-सी पोर्ट और जीपीएस नेविगेशन सिस्टम शामिल है।
सेफ्टी रेटिंगSamsung Galaxy S24 FE फोन IP68 रेटिंग के साथ आता है, जिससे धूल और छींटों से बचाव सुनिश्चित होता है। और इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर दिया गया है। वहीं Google Pixel 8a फोन IP67 रेटिंग से लैस है। और इन डिस्प्ले फिंगरप्रिंट रीडर दिया गया है।