Google Pixel 5a 5G स्मार्टफोन को गुपचुप तरीके से लॉन्च कर दिया गया है, जिसका डिज़ाइन पिछले साल सितंबर में लॉन्च हुए Pixel 4a 5G स्मार्टफोन की तरह ही है। केवल डिज़ाइन ही नहीं लेटेस्ट स्मार्टफोन के कई स्पेसिफिकेशन भी पिक्सल 4ए 5जी की तरह ही हैं। Google ने नए फोन को थोड़ा सस्ता बनाने के लिए इसमें कुछ बदलाव किए हैं। पिक्सल 5ए 5जी फोन बड़े डिस्प्ले के साथ आया है, वहीं इसमें डस्ट एंड वाटर रसिस्टेंट रेटिंग भी दी गई है। फोन की बैटरी पिक्सल 4ए 5जी की तुलना में काफी बड़ी है। बता दें, पिक्सल 5ए फोन में बॉक्स के साथ चार्जर दिया है, लेकिन गूगल ने कथित रूप से यह पुष्टि की है कि वह Pixel 6 सीरीज़ के साथ बॉक्स में चार्जर नहीं देंगे।
Google Pixel 5a 5G price, availability
Google Pixel 5a 5G फोन की कीमत $449 (लगभग 33,400 रुपये) है, जिसमें फोन का सिंगल 6 जीबी रैम + 128 जीबी स्टोरेज मिलता है। यह फोन सिंगल मोस्टली ब्लैक कलर में पेश किया गया है। फोन की प्री-बुकिंग
अमेरिका और
जापान में शुरू कर दी गई है और इन्हीं दो देशों में यह फोन की बिक्री शुरू की जाएगी। फोन की सेल 26 अगस्त से शुरू होगी।
Pixel 4a 5G को 499 डॉलर (लगभग 37,100 रुपये) की शुरुआती कीमत में लॉन्च किया गया था। बता दें, पिक्सल 4ए 5जी फोन भारतीय मार्केट में पेश नहीं किया गया है।
Google Pixel 5a 5G specifications
Google Pixel 5a 5G एंड्रॉयड 11 पर चलता है और इसमें 6.34-इंच का फुल-एचडी+ (1,080x2,400 पिक्सल) ओलेड डिस्प्ले दिया गया है, जिसके साथ 60 हर्ट्ज़ रिफ्रेश रेट, 20:9 आस्पेक्ट रेशियो, 413पीपीआई पिक्सल डेंसिटी और एचडीआर सपोर्ट मौजूद है। डिस्प्ले साइज़ पिक्सल 4ए 5जी फोन से बड़ा है, जो कि 6.2 इंच डिस्प्ले के साथ आया था। यह फोन क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 765जी प्रोसेसर से लैस है, जिसके साथ Adreno 620 जीपीयू दिया गया है। फोन में 6 जीबी LPDDR4x रैम और 128 जीबी स्टोरेज है।
फोटो और वीडियो के लिए पिक्सल 5ए 5जी फोन में डुअल रियर कैमरा सेटअप मिलता है, जो कि पिक्सल 4ए 5जी फोन के समान है। सेटअप में एफ/1.7 लेंस वाला 12.2-मेगापिक्सल का प्राइमरी सेंसर और एफ/2.2 अल्ट्रा-वाइड-एंगल लेंस के साथ 16-मेगापिक्सल का सेकेंडरी सेंसर शामिल है। अंतर की बात करें तो Pixel 5a में अल्ट्रा-वाइड शूटर का है, जिसमें गूगल पिक्सल 4ए 5जी के 117 डिग्री की तुलना में 118.7 डिग्री वाइड फील्ड-ऑफ-व्यू (FoV) है। नए फोन में मौजूद एक अन्य अंतर यह है कि कंपनी ने फोन में लेज़र ऑटोफोकस नहीं दिया है। सेल्फी और वीडियो चैट के लिए, गूगल पिक्सल 5ए 5जी फोन में एफ/2.0 लेंस के साथ फ्रंट में 8-मेगापिक्सल का सेंसर दिया गया है।
कनेक्टिविटी विकल्पों में 5जी, डुअल-बैंड वाई-फाई, ब्लूटूथ वी5.0, एनएफसी, जीपीएस, यूएसबी टाइप-सी पोर्ट और 3.5mm ऑडियो पोर्ट शामिल हैं। बोर्ड पर एक्सेलेरोमीटर, एंबियंट लाइट, बैरोमीटर, जाइरोस्कोप, मैग्नेटोमीटर और प्रॉक्सिमिटी सेंसर शामिल हैं। फोन में रियर-माउंटेड फिंगरप्रिंट सेंसर भी दिया गया है। फोन की बैटरी 4,680mAh की है। Google ने Pixel 4a 5G में 3,885mAh की बैटरी दी थी। फोन IP67 वाटर एंड डस्ट रेसिस्टेंट है। फोन का डायमेंशन 154.9x73.7x7.6mm और भार 183 ग्राम है।
आपको बता दें, गूगल ने इस महीने की शुरुआत में डिज़ाइन और स्पेसिफिकेशन के साथ Pixel 6 सीरीज़ को ऑफिशियल बना दिया था। वहीं, अब The Verge की रिपोर्ट में जानकारी दी गई है कि पिक्सल 6 सीरीज़ के बॉक्स में कंपनी चार्जर नहीं देगी। गूगल ने कथित रूप से कहा है कि पिक्सल 5ए 5जी आखिरी फोन होगा, जिसमें चार्जर को शामिल किया जाएगा।