फ्लिपकार्ट पर ईयर एंड सेल खत्म हो गई है, लेकिन अभी भी डील्स और डिस्काउंट मिल रहे हैं। अगर आप सैमसंग का सबसे सस्ता स्मार्टफोन Samsung Galaxy M13 5G खरीदने का प्लान कर रहे हैं तो फ्लिपकार्ट पर ध्यान दे सकते हैं। जी हां Samsung Galaxy M13 5G पर इस बैंक ऑफर और कीमत में कटौती का तगड़ा लाभ मिल रहा है। आइए सैमसंग गैलेक्सी एम 13 5जी पर मिलने वाली इस डील के बारे में विस्तार से जानते हैं।
Samsung Galaxy M13 5G कीमत में कटौती और ऑफर
Samsung Galaxy M13 5G के 6GB RAM और 128GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत
14,109 रुपये है। बैंक ऑफर की बात की जाए तो Bank of Baroda क्रेडिट कार्ड EMI ट्रांजेक्शन पर 10% यानी कि 2,000 रुपये तक छूट मिल सकती है। इसके अलावा फेडरल बैंक क्रेडिट कार्ड से पेमेंट पर 10 प्रतिशत यानी कि 3,000 रुपये तक इंस्टेंट डिस्काउंट मिल सकता है। Flipkart Axis Bank कार्ड से भुगतान पर 5 प्रतिशत कैशबैक प्राप्त किया जा सकता है। इस फोन को 874 रुपये प्रति माह की ईएमआई पर खरीदा जा सकता है। यह फोन 6GB RAM + 128GB स्टोरेज वेरिएंट के साथ 15,999 रुपये में
लॉन्च हुआ था। अब यह फोन 3,300 रुपये सस्ता होकर 12,699 रुपये में मिल रहा है।
Samsung Galaxy M13 5G के फीचर्स और स्पेसिफिकेशंस
फीचर्स और स्पेसिफिकेशंस की बात की जाए तो Samsung Galaxy M13 5G में 6.5 इंच की HD+ डिस्प्ले दी गई है, जिसका रेजोल्यूशन और रिफ्रेश रेट 90Hz है। प्रोसेसर की बात की जाए तो इस स्मार्टफोन में मीडियाटेक डाइमेंसिटी 700 SoC प्रोसेसर दिया गया है। स्टोरेज की बात की जाए तो इस फोन में 6GB रैम और 128GB स्टोरेज दी गई है, जिसे 1TB तक माइक्रोएसडी कार्ड के जरिए बढ़ाया जा सकता है।ऑपरेटिंग सिस्टम की बात करें तो यह एंड्राइड 12.0 पर बेस्ड One UI 4 पर काम करता है।
कैमरा सेटअप की बात करें तो इस फोन में 50 मेगापिक्सल का पहला कैमरा और 2 मेगापिक्सल का दूसरा कैमरा दिया गया है। सेल्फी और वीडियो कॉल्स के लिए 5 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है। कनेक्टिविटी की बात करें तो फोन में वाई-फाई, 5G और यूएसबी टाइप-C पोर्ट दिया गया है। बैटरी की बात की जाए तो इस स्मार्टफोन में 5,000mAh की बैटरी दी गई है, जिसे 15W चार्जिंग सपोर्ट दिया गया है।