108 मेगापिक्सल कैमरा वाला Redmi Note 11S खरीदने का प्लान है तो यह फोन किफायती दामों में खरीदा जा सकता है। जी हां लॉन्च के वक्त की कीमत और वर्तमान कीमत में काफी अंतर है। अगर आप नया स्मार्टफोन खरीदने का प्लान कर रहे हैं तो फ्लिपकार्ट पर बेस्ट मौका है। Flipkart इस समय Redmi Note 11S की कीमत में कटौती के साथ-साथ बैंक ऑफर भी प्रदान कर रही है। आइए Redmi के स्मार्टफोन पर डील और फीचर्स दोनों के बारे में जानते हैं।
Redmi Note 11S पर ऑफर
फ्लिपकार्ट पर
Redmi Note 11S के 8GB RAM और 128GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत डिस्काउंट के बाद
16,089 रुपये है। बैंक ऑफर की बात करें तो Kotak Bank क्रेडिट कार्ड और क्रेडिट कार्ड ईएमआई ट्रांजेक्शन से भुगतान पर 10 प्रतिशत यानी कि 1,000 रुपये तक बचत हो सकती है। इसके अलावा कोटक बैंक डेबिट कार्ड से पेमेंट पर 750 रुपये का डिस्काउंट मिल सकता है। फ्लिपकार्ट एक्सिस बैंक कार्ड से खरीदारी पर 5 प्रतिशत कैशबैक मिल सकता है। इस फोन की खरीद पर फ्रीबीज के तौर पर 1 रुपये में SonyLIV और Zee5 अन्य का सब्सक्रिप्शन मिलता सकता है। यह फोन 997 रुपये प्रति माह की EMI पर उपलब्ध है। इस फोन के साथ कंपनी एक साल की वारंटी प्रदान करती है। बैंक ऑफर लगाने के बाद यह फोन 15,089 रुपये में मिल सकता है। मार्केट में यह फोन 18,499 रुपये की कीमत में भारत में फरवरी, 2022 में
लॉन्च किया गया था।
Redmi Note 11S के स्पेसिफिकेशंस और फीचर्स
स्पेसिफिकेशंस और फीचर्स की बात की जाए तो Redmi Note 11S में 6.43 इंच की AMOLED डिस्प्ले दी गई है, जिसका रेजोल्यूशन 1080 x 2400 पिक्सल, 20:9 आस्पेक्ट रेशियो और 90Hz रिफ्रेश रेट है। स्टोरेज की बात की जाए तो यह 8GB RAM और 128GB ROM दी गई है। बैटरी की बात करें तो इसमें 5000mAh की बैटरी मिलती है। कैमरा की बात की जाए तो इस फोन में f/1.9 अपर्चर के साथ 108 मेगापिक्सल का पहला कैमरा, f/2.2 अपर्चर के साथ 8 मेगापिक्सल का दूसरा कैमरा, f/2.4 अपर्चर के साथ 2 मेगापिक्सल का तीसरा कैमरा और f/2.4 अपर्चर के साथ 2 मेगापिक्सल का चौथा कैमरा दिया गया है। वहीं इसके फ्रंट में f/2.5 अपर्चर के साथ 16 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा दिया गया है। ऑपरेटिंग सिस्टम की बात करें तो यह एंड्रॉयड 11 पर बेस्ड MIUI 13 पर काम करता है। प्रोसेसर की बात करें तो यह Mediatek Helio G96 (12 nm) से लैस है।