Amazon और Flipkart सेल में स्मार्टफोन पर मिल रहे हैं ये शानदार ऑफर्स

फेस्टिव सीजन के मौके को ग्राहकों के लिए खास बनाने के लिए फ्लिपकार्ट और अमेजन पर सेल चल रही है। आज हमनें अपने पाठकों के लिए Flipkart Festive Dhamaka और Amazon Great Indian Festival सेल में स्मार्टफोन पर मिलने वाली बेस्ट डील्स लेकर आए हैं।

विज्ञापन
हरप्रीत सिंह, अपडेटेड: 26 अक्टूबर 2018 10:26 IST
ख़ास बातें
  • वनप्लस 6 पर मिल रहा है 5,000 रुपये का डिस्काउंट
  • 24 से 28 अक्टूबर तक चलेगी Great Indian Festival सेल
  • नोकिया, सैमसंग समेत कई ब्रांड के स्मार्टफोन पर मिल रही है छूट

Amazon और Flipkart सेल में स्मार्टफोन पर मिल रही है 20,391 रुपये की छूट

फेस्टिव सीजन के मौके को ग्राहकों के लिए खास बनाने के लिए फ्लिपकार्ट और अमेजन पर सेल चल रही है। Flipkart Festive Dhamaka  पर सेल 27 तो वहीं Amazon Great Indian Festival 28 अक्टूबर को समाप्त होगी। आज हमनें अपने पाठकों के लिए फ्लिपकार्ट और अमेजन पर स्मार्टफोन पर मिलने वाली बेस्ट डील्स लेकर आए हैं। पुराने स्मार्टफोन से परेशान आ गए हैं और नया फोन खरीदने के लिए प्लान कर रहे हैं तो अभी आपके पास हैंडसेट को अपग्रेड का सुनहरा अवसर है। Flipkart और Amazon दोनों ही साइट पर स्मार्टफोन पर धमाकेदार डील्स मिल रही हैं। फ्लिपकार्ट नए मोबाइल के साथ प्रोटेक्शन प्लान, एक्सचेंज ऑफर, बॉयबैक गारंटी आदि ऑफर्स की पेश किए हैं। वहीं अमेजन से स्मार्टफोन खरीदने वाले ग्राहक एक्सचेंज ऑफर, वन-टाइम स्क्रीन रिप्लेसमेंट, पेमेंट ऑफर्स लेकर आई है। दोनों साइट पर एक साथ सेल होने का फायदा सीधा ग्राहकों को होगा, नया फोन खरीदने से पहले आप दोनों साइट पर कीमत का अंतर और अन्य ऑफर्स को कंप्येर कर सकते हैं।

Amazon ने इस बार आईसीआईसीआई और सिटी बैंक से हाथ मिलाया है। ICICI डेबिट एवं क्रेडिट कार्ड पर 10 प्रतिशत डिस्काउंट तो वहीं सिटी बैंक के क्रडिट कार्ड से भुगतान पर 10 प्रतिशत कैशबैक दिया जा रहा है। अमेजन सेल के दौरान 50,000 रुपये से ऊपर की खरीदी पर आईसीआईसीआई और सिटी बैंक ग्राहकों को अतिरिक्त 10 प्रतिशत कैशबैक मिलेगा। Flipkart ने इस बार एक्सिस बैंक से हाथ मिलाया है। Axis बैंक के कार्ड से बिल का भुगतान करने पर 10 प्रतिशत इंस्टेंट डिस्काउंट मिलेगा।
 

Flipkart और Amazon सेल में मिलने वाली बेस्ट डील्स

Asus ZenFone Max Pro M1

असूस जेनफोन मैक्स प्रो एम1 का 6 जीबी रैम और 64 जीबी वेरिएंट डिस्काउंट के बाद 12,999 रुपये में बेचा जा रहा है (एमआरपी 14,999 रुपये) है। पुराना फोन एक्सचेंज करने पर अधिकतम 11,700 रुपये तक का इंस्टेंट डिस्काउंट मिलेगा। Flipkart Festive Dhamaka Days सेल में 4 जीबी रैम और 64 जीबी वेरिएंट छूट के बाद 10,999 रुपये में मिल जाएगा। हैंडसेट में 5.99 इंच फुल एचडी+ डिस्प्ले के साथ फोन में जान फूंकने के लिए 5,000 एमएएच की बैटरी दी गई है।
 

Oppo F9 (4GB, 64GB)

ओप्पो एफ9 का 4 जीबी/ 64 जीबी वेरिएंट छूट के बाद 18,990 रुपये (एमआरपी 21,990 रुपये) में मिल रहा है। पुराना फोन एक्सचेंज करने पर 15,700 रुपये तक का इंस्टेंट डिस्काउंट मिलेगा। एक्सिस और फोन पे यूजर को 10 प्रतिशत इंस्टेंट डिस्काउंट दिया जा रहा है। Oppo F9 में 6.3 इंच का फुल एचडी डिस्प्ले, दो रियर कैमरे और फोन में जान फूंकने के लिए 3,500 एमएएच की बैटरी दी गई है।
 

Nokia 6.1 Plus (4GB, 64GB)

नोकिया 6.1 प्लस की एमआरपी 17,600 रुपये है, लेकिन अभी डिस्काउंट के बाद यह हैंडसेट 15,999 रुपये में मिल जाएगा। पुराना फोन एक्सचेंज करने पर 15,000 रुपये तक का इंस्टेंट डिस्काउंट मिलेगा। Nokia 6.1 Plus में 5.8 इंच फुल एचडी+ डिस्प्ले के साथ क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 636 चिपसेट का इस्तेमाल हुआ है। अगर आप इस दाम में एंड्रॉयड वन फोन ढूंढ रहे हैं तो नोकिया 6.1 प्लस एक बेहतरीन विकल्प साबित हो सकता है।
 

Nokia 5.1 Plus (3GB, 32GB)

नोकिया 5.1 प्लस की एमआरपी 13,199 रुपये है, लेकिन अभी फ्लिपकार्ट सेल में यह हैंडसेट 10,499 रुपये में बेचा जा रहा है। पुराना फोन एक्सचेंज करने पर 9,750 रुपये तक का इंस्टेंट डिस्काउंट मिलेगा। Nokia 5.1 Plus में 5.8 इंच एचडी+ डिस्प्ले के साथ मीडियाटेक हीलियो पी60 प्रोसेसर है। फोटोग्राफी के लिए दो रियर कैमरे और फोन में जान फूंकने के लिए 3,060 एमएएच की बैटरी दी गई है।
 

Samsung Galaxy On Nxt (3GB, 64GB)

सैमसंग गैलेक्सी ऑन नेक्स्ट को छूट के बाद 9,990 रुपये में खरीदने का मौका है। पुराना फोन एक्सचेंज करने पर 9,200 रुपये तक का इंस्टेंट डिस्काउंट मिलेगा। Galaxy On Nxt में 5.5 इंच का डिस्प्ले के साथ एक्सीनॉस 7870 ऑक्टा-कोर प्रोसेसर और 3 जीबी रैम दी गई है। हैंडेसट में 13 मेगापिक्सल का प्राइमरी सेंसर और 8 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा है।
Advertisement
 

Vivo V9 Pro

वीवो वी9 प्रो की एमआरपी वैसे तो 19,990 रुपये है, लेकिन छूट के बाद यह हैंडसेट 17,990 रुपये में मिल रहा है। पुराना फोन एक्सचेंज करने पर अधिकतम 16,191 रुपये तक का इंस्टेंट डिस्काउंट मिलेगा। Vivo V9 Pro में 6.3 इंच फुल एचडी+ फुल व्यू डिस्प्ले के साथ स्नैपड्रैगन 660 एआईई चिपसेट के साथ 6 जीबी रैम मौजूद है।
 

OnePlus 6 (8GB, 128GB)

वनप्लस 6 (8जीबी, 128जीबी) वेरिएंट पर 5,000 रुपये के डिस्काउंट के बाद ग्राहक यह हैंडसेट 34,999 रुपये में खरीद सकते हैं। OnePlus 6 में 6.28 इंच फुल एचडी+ एमोलेड डिस्प्ले के साथ स्नैपड्रैगन 845 चिपसेट और 8 जीबी रैम दी गई है। पुराना फोन एक्सचेंज और बैंक ऑफर का लाभ उठाने के बाद यह फोन आपको और भी सस्ते में मिल जाएगा।
 

Apple iPhone X 64GB

आईफोन एक्स का 64 जीबी वेरिएंट डिस्काउंट के बाद 74,999 रुपये में बेचा जा रहा है (एमआरपी 95,390 रुपये) है। अमेजन की पिछली सेल में ऐप्पल का यह हैंडसेट 69,999 रुपये में बिक्री के लिए उपलब्ध था। पुराना फोन एक्सचेंज करने पर अधिकतम 16,854 रुपये तक का इंस्टेंट डिस्काउंट मिलेगा। आप चाहें तो iPhone X को बिना ब्याज वाली ईएमआई पर भी खरीद सकते हैं। ग्रेट इंडियन फेस्टिवल सेल के दौरान बिकने वाले सभी स्मार्टफोन पर अमेजन की तरफ से फ्री वन टाइम स्क्रीन रिप्लेसमेंट ऑफर दिया जा रहा है। आईफोन एक्स में 5.8 इंच का डिस्प्ले के साथ ऐप्पल ए11 बॉयोनिक चिपसेट का इस्तेमाल हुआ है।
Advertisement
 

Samsung Galaxy A8+ (6GB, 64GB)

सैमसंग गैलेक्सी ए8+ (6 जीबी, 64 जीबी) वेरिएंट 17,910 रुपये के डिस्काउंट के साथ बेचा जा रहा है। छूट के बाद यह हैंडसेट अब 23,990 रुपये में बिक्री के लिए उपलब्ध है। पुराना फोन एक्सचेंज करने पर अधिकतम 18,854 रुपये तक का इंस्टेंट डिस्काउंट मिलेगा। Galaxy A8+ में 6 इंच का फुल एचडी+ एमोलेड डिस्प्ले है। फोन में जान फूंकने के लिए 3,500 एमएएच की बैटरी दी गई है। सेल्फी के लिए फ्रंट पैनल पर दो कैमरे और बैक पैनल पर 16 मेगापिक्सल का सेंसर है।
 

Honor Play (4GB, 64GB)

हॉनर प्ले पर 4,000 रुपये की छूट के बाद यह हैंडसेट 17,999 रुपये में मिल रहा है। Honor Play में 6.3 इंच का फुल एचडी+ फुल व्यू डिस्प्ले और दो रियर कैमरे दिए गए हैं। स्पीड और मल्टीटास्किंग के लिए फोन में किरिन 970 चिपसेट के साथ 4 जीबी रैम का इस्तेमाल हुआ है।
 

लेटेस्ट टेक न्यूज़, स्मार्टफोन रिव्यू और लोकप्रिय मोबाइल पर मिलने वाले एक्सक्लूसिव ऑफर के लिए गैजेट्स 360 एंड्रॉयड ऐप डाउनलोड करें और हमें गूगल समाचार पर फॉलो करें।

हरप्रीत सिंह Gadgets 360 में ...और भी

Advertisement
Popular Brands
#ट्रेंडिंग टेक न्यूज़
  1. Vivo X Fold 5 vs Samsung Galaxy Z Fold 7 vs Google Pixel 9 Pro Fold: देखें कौन सा फोल्डेबल फोन है बेस्ट
#ताज़ा ख़बरें
  1. Ola Electric का लगा बड़ा झटका, महाराष्ट्र में बंद होंगे 90 प्रतिशत शोरूम!
  2. Infinix Hot 60 5G+ की भारत में कल से शुरू होगी बिक्री, जानें प्राइस, ऑफर्स
  3. स्मार्टफोन्स की इंटरनेशनल सेल्स में बढ़ोतरी, Apple और Samsung की टॉप पोजिशंस बरकरार
  4. सोशल मीडिया छुपाया तो अमेरिका ने वीजा रोक दिया! अप्लाई करने से पहले पढ़ लें ये खबर
  5. Acer ने भारत में लॉन्च किया Swift Lite 14 AI PC, 14 इंच OLED डिस्प्ले, जानें प्राइस, स्पेसिफिकेशंस
  6. Dreame ने ऑफलाइन मार्केट में भी कदम रखें, Croma स्टोर्स पर मिलेगा स्मार्ट होम एक्सपीरियंस
  7. BGMI खेलकर प्लेयर्स कमाएंगे 1 करोड़ रुपये! iQOO ने अनाउंस किया टूर्नामेंट
  8. Apple के iPhone 17 में मिल सकता है अपग्रेडेड चिपसेट, 8GB का RAM
  9. Vivo T4R 5G जल्द होगा भारत में लॉन्च, सबसे स्लिम क्वाड-कर्व्ड डिस्प्ले स्मार्टफोन का दावा 
  10. Lava Agni 4 जल्द होगा भारत में लॉन्च, मिल सकता है 6.78 इंच HD+ डिस्प्ले 
Download Our Apps
Available in Hindi
© Copyright Red Pixels Ventures Limited 2025. All rights reserved.