रग्ड Doogee V30 Pro स्मार्टफोन अगले महीने लॉन्च होने के लिए तैयार है। Doogee V30 Pro में 512 जीबी की इंटरनल स्टोरेज दी गई है। यह स्मार्टफोन MediaTek Dimensity 7050 चिपसेट पर काम कर सकता है। यह स्मार्टफोन एंड्रॉइड 13 पर काम कर सकता है। Doogee अपने रग्ड स्मार्टफोन के लिए लोकप्रिय ब्रांड है और आगामी V30 Pro भी कुछ ऐसा ही होने वाला होगा। Doogee V30 Pro, V30 सीरीज का सबसे नया फोन है और 1 नवंबर, 2023 को पेश किया जाएगा। यह 200 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा वाला पहला V30 सीरीज मॉडल है।
Doogee V30 Pro की कीमत
Doogee V30 Pro को AliExpress पर प्री-ऑर्डर किया जा सकता है। Doogeemall पर V30 Pro के ऑफिशियल प्रोडक्ट पेज पर शुरुआती खरीदारों को 1 फ्री 65W GaN फास्ट चार्जर और एक एल्यूमीनियम होल्डर मिलेगा। अमेरिका में Doogee V30 Pro स्मार्टफोन की कीमत $999 (लगभग 83,181 रुपये) है। लोकेशन के हिसाब से स्मार्टफोन की कीमत में अलग-अलग हो सकती है। कलर ऑप्शन के मामले में Doogee V30 Pro खाकी, सिल्वर और काले कलर ऑप्शन में उपलब्ध है।
Doogee V30 Pro के फीचर्स और स्पेसिफिकेशंस
फीचर्स और स्पेसिफिकेशंस की बात की जाए तो
Doogee V30 Pro में 6.58 इंच की 120Hz FHD+ IPS डिस्प्ले दी गई है। यह स्मार्टफोन वाई-फाई 6 कनेक्टिविटी का सपोर्ट करता है। स्टोरेज के लिए इसमें साइड-माउंटेड फिंगरप्रिंट रीडर दिया गया है। कैमरा सेटअप की बात करें तो इस फोन में 200 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा है। वहीं इसके फ्रंट में 32 मेगापिक्ल का सेल्फी कैमरा भी है। Doogee V30 Pro में 512 जीबी की इंटरनल स्टोरेज दी गई है। V30 Pro ड्यूल 5G सिम का सपोर्ट करता है। इसमें बाईं ओर एक कस्टमाइजेबल बटन है। V30 Pro में 10,800mAh की बैटरी दी गई है जो कि जो लंबे समय तक चल सकती है। हालांकि, V30 Pro का पावर पैक Doogee V Max से कम है।
लेटेस्ट टेक न्यूज़, स्मार्टफोन रिव्यू और लोकप्रिय मोबाइल पर मिलने वाले एक्सक्लूसिव ऑफर के लिए गैजेट्स 360 एंड्रॉयड ऐप डाउनलोड करें और हमें गूगल समाचार पर फॉलो करें।