भारत में
सैमसंग गैलेक्सी नोट7 खरीदने वाले ग्राहकों के लिए अच्छी खबर है। डीजीसीए ने सैमसंग के गैलेक्सी नोट7 स्मार्टफोन के विमान में ले जाने पर लगी रोक हटा ली गई है। देश के लेकिन यह रोक सिर्फ उन्हीं डिवाइस से हटाई गई है जिन्हें 15 सितंबर 2016 के बाद खरीदा गया है।
बता दें कि इससे पहले डायरेक्टरेट जनरल ऑफ सिविल एविएशन ने सितंबर में विमान में यात्रा करने वाले मुसाफिरों को सैमसंग गैलेक्सी नोट7 डिवाइस को विमान में ऑन करने या चार्ज ना करने की चेतावनी दी थी। डीजीसीए ने कहा था कि वे गैलेक्सी नोट7 को चेक-इन किए जाने वाले बैग में रखें।
डीजीसीए ने एक बयान जारी कर कहा कि 15 सितंबर से पहले खरीदे गए फोन पर बैन जारी रहेगा। बता दें कि सैमसंग ने दुनियाभर में खराब बैटरी की वजह फोन में विस्फोट के चलते गैलेक्सी नोट7 को वापस मंगा लिया है। फोन में साधारण चार्जिंग के दौरान विस्फोट होने की कई शिकायतें मिली हैं।
इससे पहले सैमसंग ने दुनियाभर में बिके 2.5 मिलियन गैलेक्सी नोट7 डिवाइस को वापस लेने का ऐलान किया था। सैमसंग ने यह कदम उन खबरों के बाद उठाया था जिनमें दुनियाभर से गैलेक्सी नोट7 में बैटरी की वजह से विस्फोट की खबरें आईं थीं।