कूलपैड कूल 1 डुअल का रिव्यू

Coolpad Cool 1 Dual Review in Hindi। कूलपैड कूल 1 डुअल की भिड़ंत मोटो जी4 प्लस और शाओमी मी मिक्स से होगी। क्या कूल 1 डुअल यूज़र द्वारा पसंद किया जाएगा? आइए जानें।

कूलपैड कूल 1 डुअल का रिव्यू
ख़ास बातें
  • कूलपैड कूल 1 डुअल अपनी कीमत के हिसाब से अच्छी परफॉर्मेंस देता है
  • कूल 1 डुअल में दो 13 मेगापिक्सल के रियर कैमरे दिए गए हैं
  • कूल 1 डुअल भारत में 13,999 रुपये में मिलेगा
विज्ञापन
2016 साल अंत के करीब है, अब भी मिड रेंज सेगमेंट में स्मार्टफोन लॉन्च किए जा रहे हैं। लेनोवो द्वारा के6 नोट स्मार्टफोन लॉन्च किए जाने के बाद कूलपैड और लेईको की साझेदारी में बने कूल 1 डुअल को भारत में पेश किया गया है। फोन को सबसे पहले चीन में अगस्त महीने में लॉन्च किया गया था। इस वक्त लेईको सीईओ जिया यूइटिंग के कूलपैड के चेयरमैन पद की ज़िम्मेदारी संभाली ही थी।

कूल 1 डुअल भारत में 13,999 रुपये में मिलेगा। यह ऑनलाइन के साथ ऑफलाइन प्लेटफॉर्म पर भी उपलब्ध होगा। ऑनलाइन वर्ज़न 4 जीबी रैम के साथ आएगा। वहीं, ऑफलाइन स्टोर में 3 जीबी रैम वाला वेरिएंट मिलेगा। दोनों वेरिएंट के बाकी स्पेसिफिकेशन एक जैसे होंगे। फोन की भिड़ंत मोटो जी4 प्लस (रिव्यू) और शाओमी मी मैक्स (रिव्यू) से होगी। क्या कूल 1 डुअल को  यूज़र द्वारा पसंद किया जाएगा? आइए जानें...

कूलपैड कूल 1 डुअल डिज़ाइन और बिल्ड
डिज़ाइन में कुछ भी नया नहीं है और ना ही यह बहुत ज़्यादा प्रभावित करता है, लेकिन बिल्ड क्वालिटी भरोसा करने लायक है। मेटल बॉडी मजबूत होने का एहसास देती है और मैटे फिनिश के कारण ऊंगलियों ने निशान नहीं पड़ते। बटन की क्वालिटी और उनकी पोज़ीशन भी अच्छी है। कूल 1 डुअल थोड़ा वज़नदार है और बड़ी बैटरी के कारण थोड़ा मोटा भी है।

5.5 इंच का आईपीएस डिस्प्ले फुल-एचडी रिज़ॉल्यूशन के साथ आता है। इसका बेज़ल बहुत पतला नहीं है। यह डिस्प्ले के चारों किनारे पर है और काफी चौड़ा भी है। पैनल के व्यूइंग एंगल अच्छे हैं। कलर रिप्रोडक्शन और ब्राइटनेस स्तर भी उपयुक्त हैं। सीधे सूरज की रोशनी में कई बार स्क्रीन पर पढ़ पाना आसान नहीं होता। खरोंच के निशान से बचाने के लिए इस पर कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास 3 की प्रोटेक्शन मौज़ूद है।
 
Coolpad_Cool1_dual_front_ndtv

बैकलिट कैपेसिटिव बटन नेविगेशन के निचले हिस्से में हैं। नोटिफिकेशन एलईडी टॉप पर है। बायीं तरफ डुअल नैनो सिम ट्रे है। अफसोस कि हैंडसेट में माइक्रोएसडी कार्ड स्लॉट नहीं दिया गया है। अगर कूल 1 डुअल की इनबिल्ट स्टोरेज 64 जीबी होती तो दिक्कत नहीं थी। लेकिन 32 जीबी एक दिन कम लगने लगेंगे।

कूल 1 डुअल में एक इंफ्रारेड एमिटर टॉप पर है। इसके बगल में मौज़ूद है 3.5 एमएम ऑडियो सॉकेट। फोन में यूएसबी टाइप-सी पोर्ट निचले हिस्से में है। साथ में मौज़ूद है स्पीकर ग्रिल। पिछले हिस्से पर फिंगरप्रिंट सेंसर भी दिया गया है। यह फोन की सिक्योरिटी के लिए अच्छा फ़ीचर है। इसकी बनावट और पोज़ीशन ऐसी है कि आपको इसे इस्तेमाल करने में दिक्कत नहीं होगी। अपने प्राइस सेगमेंट में डुअल कैमरे के साथ आने वाले कूल 1 डुअल एक और फोन है। इससे पहले लेनोवो फैब 2 प्लस (रिव्यू) को लॉन्च किया गया था।
 
Coolpad_Cool1_dual_back_ndtv

रिटेल बॉक्स में आपको स्क्रीन गार्ड, डेटा केबल, 10 वॉट का पावर एडप्टर, सिम इजेक्टर और निर्देश पुस्तिका मिलेंगे। कूल 1 डुअल की बनावट अच्छी है और मज़बूत होने का एहसास देता है। काश! इसमें माइक्रोएसडी कार्ड स्लॉट होता या हाइब्रिड सिम स्लॉट ही।

कूलपैड कूल 1 डुअल स्पेसिफिकेशन और फ़ीचर
कूल 1 डुअल में ऑक्टा-कोर क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 652 चिपसेट का इस्तेमाल किया गया है। यह रेडमी नोट 3 में इस्तेमाल किए गए प्रोसेसर का ज़्यादा तेज अवतार है। हमें रिव्यू के लिए 4 जीबी रैम वेरिएंट मिला। अन्य स्पेसिफिकेशन में वाई-फाई बी/जी/एन, ब्लूटूथ 4.1, यूएसबी-ओटीजी, एफएम रेडियो और जीपीएस शामिल हैं। फोन दोनों ही सिम स्लॉट में 4जी एलटीई सपोर्ट करता है। और सेटिंग्स में जाकर आप वॉयस ओवर एलटीई फ़ीचर को एक्टिव कर सकते हैं। हम रिव्यू यूनिट से जियो नेटवर्क पर वॉयस कॉल नहीं कर पाए। लेकिन डेटा में दिक्कत नहीं हुई।
 
Coolpad_Cool1_dual_headphone_ndtv

आप जब सॉफ्टवेयर चलाएंगे तो लेईको की कारिगरी के वाक़िफ होंगे। कूल 1 डुअल में कूल यूआई की जगह ईयूआई का इस्तेमाल हुआ है। हमारा सामना इस यूज़र इंटरफेस से लेईको के पुराने फोन में हो चुका है। दोनों ओएस बिल्कुल एक जैसे हैं, लेकिन लेईको के सुपरइंटरटेनमेंट स्ट्रीमिंग सर्विसेज नहीं हैं।

अगर आपने पहले लेईको फोन नहीं इस्तेमाल किया है तो ईयूआई का आदी होने में थोड़ा वक्त लगेगा। क्योंकि इसका लेआउट एंड्रॉयड से काफी अलग है। फंक्शन और कस्टमाइज़ेशन पहले जैसे ही हैं। आपको कुछ काम के ऐप पहले से इंस्टॉल मिलेंगे।

कूलपैड कूल 1 डुअल परफॉर्मेंस
कूल 1 डुअल मल्टीटास्किंग और आम परफॉर्मेंस को आसानी से हैंडल करता है। तेज ऑक्टा-कोर चिपसेट और उपयुक्त रैम की वजह से ऐप लॉन्च करने और गेम खेलते वक्त फोन कभी धीमा नहीं पड़ा। आसफाल्ट 8 जैसे पावरफुल ग्राफिक्स वाले गेम आसानी से चले। हैंडसेट के बेंचमार्क नतीजे भी अच्छे आए। आपको फोन के ज़्यादा गर्म होने की शिकायत नहीं होगी। फोन चार्जिंग और पावरफुल ऐप चलाने वक्त फोन ज़रूर गर्म हुए।

मीडिया प्लेबैक भी अच्छा है। चिपसेट 4के वीडियो को आसानी से हैंडल करता है। फोन के निचले हिस्से में एक स्पीकर है। मीडिया और अलर्ट के लिए स्पीकर से संतोषजनक आवाज आती है। आप हेडफोन से बेहतर आवाज़ पा सकते हैं। स्टॉक म्यूज़िक प्लेयर का डिज़ाइन अच्छा है।
img
img
img

कूल 1 डुअल में दो 13 मेगापिक्सल के रियर कैमरे दिए गए हैं। इनमें से एक कलर सेंसर है और दूसरे का इस्तेमाल मोनोक्रोम डेटा के लिए होता है। एक साथ इस्तेमाल किए जाने पर आप बेहतर इमेज क्वालिटी और धीमी रोशनी वाली में कम नॉयज़ वाली तस्वीरों की उम्मीद कर सकते हैं। लेकिन इस्तेमाल के दौरान कैमरे की इस जोड़ी ने हर बार उम्मीद के मुताबिक नतीजे नहीं दिए। कम रोशनी वाली तस्वीरों में नॉयज़ थे। आमतौर डिटेल भी बेहद ही कम थे। नाइट मोड स्विच ऑन करने पर कलर बेहतर हो गए, लेकिन बहुत ज़्यादा नहीं। दिन की रोशनी में हमें कई बार लैंडस्केप और क्लोज़ अप शॉट में ज़रूरत से ज़्यादा एक्सपोज़र की शिकायत हुई। कलर्स अच्छे आए, लेकिन सब्जेक्ट शार्प नहीं थे।

आप 4के रिज़ॉल्यूशन के वीडियो रिकॉर्ड कर पाएंगे। दिन की रोशनी में फुटेज अच्छे आए। लेकिन कम रोशनी वाले वीडियो थोड़े ग्रेनी थे। 8 मेगापिक्सल का सेकेंडरी कैमरा सेल्फी के लिए पर्याप्त है। हालांकि, इसके लिए उपयुक्त रोशनी की ज़रूरत पड़ेगी।

कैमरा तेजी से फोकस करता है और इमेज भी तेजी से स्टोर होते हैं। कैमरा ऐप को इस्तेमाल करना आसान है। आपके पास चुनने के लिए कई विकल्प होंगे।

कूल 1 डुअल ने बैटरी लाइफ के मामले में निराश नहीं किया। 4000 एमएएच की बैटरी हमारे एचडी वीडियो लूप टेस्ट में 14 घंटे 43 मिनट तक चली। आम इस्तेमाल में बैटरी करीब डेढ़ दिन तक चली। फोन तेजी से चार्ज होता है।

हमारा फैसला
कूलपैड कूल 1 डुअल अपनी कीमत के हिसाब से अच्छी परफॉर्मेंस देता है। इसकी बनावट अच्छी है और डिस्प्ले भी शार्प है। बैटरी लाइफ शानदार है और कई किस्म के टास्क के लिए इसमें पर्याप्त पावर है। माइक्रोएसडी कार्ड स्लॉट की कमी खटकती है। अगर आपको खरीदारी करनी है, तो ऑनलाइन ही करें तो आपको उसी कीमत में ज़्यादा रैम मिलेंगे।
  • रिव्यू
  • मुख्य स्पेसिफिकेशन
  • ख़बरें
  • डिज़ाइन
  • डिस्प्ले
  • सॉफ्टवेयर
  • परफॉर्मेंस
  • बैटरी लाइफ
  • कैमरा
  • वैल्यू फॉर मनी
  • खूबियां
  • Good battery life
  • Speedy app performance
  • Good build quality
  • Sharp display
  • कमियां
  • No expandable storage
  • Generic design
  • Average camera performance
डिस्प्ले5.50 इंच
प्रोसेसरक्वालकॉम स्नैपड्रैगन 652
फ्रंट कैमरा8-मेगापिक्सल
रियर कैमरा13-मेगापिक्सल
रैम3 जीबी
स्टोरेज32 जीबी
बैटरी क्षमता4000 एमएएच
ओएसएंड्रॉ़यड 6.0
रिज़ॉल्यूशन1080x1920 पिक्सल
Comments

लेटेस्ट टेक न्यूज़, स्मार्टफोन रिव्यू और लोकप्रिय मोबाइल पर मिलने वाले एक्सक्लूसिव ऑफर के लिए गैजेट्स 360 एंड्रॉयड ऐप डाउनलोड करें और हमें गूगल समाचार पर फॉलो करें।

Share on Facebook Gadgets360 Twitter ShareTweet Share Snapchat Reddit आपकी राय google-newsGoogle News

विज्ञापन

Follow Us

विज्ञापन

#ताज़ा ख़बरें
  1. Oppo Find X8 Ultra में मिलेगा 2K रिजॉल्यूशन वाला डिस्प्ले, टेलीफोटो मैक्रो कैमरा! जानें कब होगा लॉन्च?
  2. Honor ने 12GB तक रैम और 512GB स्टोरेज के साथ लॉन्च किए Magic 7 Lite, Magic 7 Pro स्मार्टफोन, जानें कीमत
  3. Lenovo EA400 क्लिप-ऑन ईयरबड्स 24 घंटे के प्लेबैक बैकअप के साथ हुए लॉन्च, जानें कीमत
  4. Asus ने पेश किया लंच बॉक्स के साइज वाला NUC 14 Essential मिनी PC, जानें स्पेसिफिकेशन्स
  5. Oppo A5 (2025) फोन लॉन्च होगा 12GB रैम, 6500mAh बैटरी के साथ! TENAA लिस्टिंग में धांसू फीचर्स लीक
  6. Moto G 5G (2025) और Moto G Power 5G (2025) 50MP कैमरा, 5000mAh बैटरी के साथ हुए लॉन्च, जानें कीमत
  7. Xiaomi Republic Day Sale: 21 हजार रुपये डिस्काउंट के साथ स्मार्ट टीवी, फोन और टैबलेट भी हुए सस्ते
  8. Nubia Flip 2: लॉन्च हुआ 2025 का पहला 2 डिस्प्ले वाला फोल्डेबल फोन, जानें कीमत और स्पेसिफिकेशन्स
  9. DJI Flip कॉम्पैक्ट ड्रोन लॉन्च, LiDAR सेंसर के साथ 4K 100fps रिकॉर्डिंग का सपोर्ट
  10. TikTok होगा अमेरिका में बैन? लोग दूसरा चीनी ऐप डाउनलोड कर रहे, जानें नाम
© Copyright Red Pixels Ventures Limited 2025. All rights reserved.
ट्रेंडिंग प्रॉडक्ट्स »
लेटेस्ट टेक ख़बरें »