Xiaomi Mi A2 और Vivo V9 Pro से कितना बेहतर है Realme 2 Pro?

Oppo के सब ब्रांड रियलमी ने हाल ही में Realme 2 Pro को भारत में लॉन्च किया है। Realme 2 Pro की सीधी भिड़ंत Xiaomi Mi A2 और Vivo V9 Pro जैसे स्मार्टफोन से होगी।

Xiaomi Mi A2 और Vivo V9 Pro से कितना बेहतर है Realme 2 Pro?
ख़ास बातें
  • 6.3 इंच का फुल-एचडी+ डिस्प्ले है Realme 2 Pro में
  • Vivo V9 Pro आउट ऑफ बॉक्स एंड्रॉयड 8.1 ओरियो पर चलेगा
  • Mi A2 में क्वालकॉम क्विक चार्ज 4+ टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल हुआ है
विज्ञापन
Oppo के सब ब्रांड रियलमी ने हाल ही में Realme 2 Pro को भारत में लॉन्च किया है। रियलमी 2 प्रो स्मार्टफोन रैम, प्रोसेसर, कैमरा और अन्य विभाग अपने पुराने मॉडल का अपग्रेड है। Realme 2 Pro के प्रमुख फीचर की बात करें तो यह स्मार्टफोन वाटरड्रॉप डिस्प्ले नॉच, 8 जीबी तक रैम और स्नैपड्रैगन 660 प्रोसेसर के साथ आता है। रियलमी की शुरुआती कीमत 13,990 रुपये है। इस दाम में Realme 2 Pro की सीधी भिड़ंत Xiaomi Mi A2 और Vivo V9 Pro जैसे स्मार्टफोन से होगी। रियलमी 2 की तरह यह फोन भी एक्सक्लूसिव तौर पर ई-कॉमर्स साइट Flipkart पर 11 अक्टूबर से उपलब्ध होगा।
 

Realme 2 Pro बनाम Xiaomi Mi A2 बनाम Vivo V9 Pro की भारत में कीमत

रियलमी 2 प्रो की कीमत 13,990 रुपये से शुरू होती है। इस दाम में 4 जीबी रैम और 64 जीबी स्टोरेज वेरिएंट को बेचा जाएगा। हैंडसेट के 6 जीबी रैम और 64 जीबी स्टोरेज वेरिएंट का दाम 15,990 रुपये है। Realme 2 Pro का सबसे पावरफुल वेरिएंट 17,990 रुपये का है। यह 8 जीबी रैम और 128 जीबी स्टोरेज से लैस है इसे ब्लैक सी, ब्लू ओसियन और आइस लेक रंग में बेचा जाएगा। लॉन्च ऑफर के बारे में कंपनी ने बताया है कि फ्लिपकार्ट बिग बिलियन डेज़ सेल का हिस्सा होने के कारण इस फोन पर ग्राहक एचडीएफसी बैंक के क्रेडिट या डेबिट कार्ड पर कैशबैक पाएंगे। इसके अलावा रिलायंस जियो की ओर से करीब 4,000 रुपये का फायदा दिया जाएगा।

शाओमी मी ए2 की भारत में कीमत 16,999 रुपये से शुरू होगी। इस दाम में 4 जीबी रैम और 64 जीबी स्टोरेज वाला वेरिएंट बेचा जाएगा। 6 जीबी रैम और 128 जीबी स्टोरेज वाले वेरिएंट की कीमत फिलहाल नहीं बताई गई है।यह एक्सक्लूसिव तौर पर अमेज़न इंडिया, मी डॉट कॉम, मी होम स्टोर और मी के अधिकृत रिटेल स्टोर में बेचा जाएगा।

वीवो वी9 प्रो को 19,990 रुपये में बेचा जाएगा। हालांकि, अमेज़न द ग्रेट इंडिय फेस्टिवल सेल के दौरान वीवो वी9 प्रो 17,990 रुपये में बेचा जाएगा। को ब्लैक रंग में उपलब्ध कराया जाएगा। यह मार्केट में अमेज़न इंडिया और वीवो ई-कॉमर्स साइट पर उपलब्ध होगा।
 

Realme 2 Pro vs Xiaomi Mi A2 vs Vivo V9 Pro के स्पेसिफिकेशन

डुअल-सिम रियलमी 2 प्रो एंड्रॉयड 8.1 ओरियो पर आधारित कलरओएस 5.2 पर चलता है। स्मार्टफोन में 6.3 इंच का फुल-एचडी+ (1080x2340 पिक्सल) डिस्प्ले है। स्क्रीन टू बॉडी रेशियो 90.8 प्रतिशत है। आस्पेक्ट रेशियो 19.5:9 है। पिक्सल डेनसिटी 409 पिक्सल प्रति इंच है। हैंडसेट में स्नैपड्रैगन 660 एआईई ऑक्टा-कोर प्रोसेसर का इस्तेमाल हुआ है। ग्राफिक्स के लिए एड्रेनो 512 जीपीयू दिया गया है। रैम और स्टोरेज पर आधारित इस हैंडसेट के तीन वेरिेएंट हैं- 4 जीबी रैम/ 64 जीबी स्टोरेज, 6 जीबी रैम/ 64 जीबी स्टोरेज और 8 जीबी रैम/ 128 जीबी स्टोरेज। ज़रूरत पड़ने पर सभी वेरिेएंट में 256 जीबी तक का माइक्रोएसडी कार्ड इस्तेमाल करना संभव होगा।

अब बात कैमरा सेटअप की। Realme 2 Pro में डुअल रियर कैमरा सेटअप है। प्राइमरी सेंसर 16 मेगापिक्सल का है। यह एफ/1.7 अपर्चर, 6पी लेंस और सोनी आईएमएक्स398 सेंसर से लैस है। इसके साथ जुगलंबदी में मौज़ूद है 2 मेगापिक्सल का सेंसर। यूज़र 30 फ्रेम प्रति सेकेंड की दर से 4K वीडियो रिकॉर्ड कर पाएंगे। फ्रंट पैनल पर एफ/2.0 अपर्चर वाला 16 मेगापिक्सल का सेंसर है। यह एआई ब्यूटी 2.0 से लैस है। पोर्ट्रेट मोड के लिए कैमरा में एआई फीचर दिए गए हैं। फोन फ्रंट और रियर कैमरे के साथ एआर स्टीकर्स को सपोर्ट करता है। Realme 2 Pro में लाइट एंड डिस्टेंस सेंसर, एक्सेलेरेशन सेंसर, जायरोस्कोप और जियोमैगनेटिक सेंसर दिया गया है। रियलमी 2 प्रो का डाइमेंशन 156.7x74.0x8.5 मिलीमीटर है और इसका वज़न 174 ग्राम। रियलमी 2 प्रो की बैटरी 3500 एमएएच की है। कनेक्टिविटी फीचर में यूएसबी ओटीजी, वाई-फाई 802.11 एसी, ब्लूटूथ, 4जी वीओएलटीई और जीपीएस शामिल हैं।

नए Xiaomi Mi A2 स्मार्टफोन में 5.99 इंच का डिस्प्ले है। यह 18:9 आस्पेक्ट रेशियो वाला है। स्क्रीन 2.5डी कर्व्ड गोरिल्ला ग्लास प्रोटेक्शन के साथ आती है। डुअल-सिम शाओमी मी ए2 एंड्रॉयड 8.1 ओरियो पर चलेगा। इसमें ऑक्टा-कोर स्नैपड्रैगन 660 प्रोसेसर का इस्तेमाल हुआ है। ग्राफिक्स के लिए एड्रेनो 512 जीपीयू इंटीग्रेटेड है। जैसा कि हमने आपको पहले बताया, फोन में 6 जीबी तक रैम होंगे। इनबिल्ट स्टोरेज 128 जीबी तक होगी। इस स्मार्टफोन की अहम खासियत कैमरे हैं। बेहतर फोटोग्राफी के लिए ये आर्टफिशियल इंटेलिजेंस के साथ आते हैं। Mi A2 में एआई से लैस 20 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा है। यह एफ/1.75 अपर्चर, फिक्स्ड फोकल लेंथ और सॉफ्ट एलईडी फ्लैश से लैस है। पिछले हिस्से पर एआई डुअल कैमरा सेटअप है।

प्राइमरी सेंसर 12 मेगापिक्सल का है और सेकेंडरी सेंसर 20 मेगापिक्सल का है। रियर कैमरा सेटअप फेज़ डिटेक्शन ऑटोफोकस और डुअल-टोन एलईडी फ्लैश के साथ आता है। फोन के पिछले और अगले हिस्से पर मौज़ूद कैमरे एआई सीन रिकग्निशन के साथ आते हैं ताकि फोटो बेहतर कलर के साथ आएं। इसके अलावा फ्रंट और रियर कैमरे एआई पोर्ट्रेट मोड से लैस हैं। इसके अलावा एआई बैकग्राउंड बोकेह और एआई स्मार्ट ब्यूटी 4.0 जैसे फीचर दिए गए हैं। हैंडसेट में फेस अनलॉक फीचर है और फिंगरप्रिंट सेंसर भी पिछले हिस्से पर मौज़ूद है।

स्मार्टफोन की बैटरी 3000 एमएएच की है। यह क्विक चार्ज 4.0 सपोर्ट के साथ आती है। शाओमी मी ए2 के कनेक्टिविटी फीचर में 4जी एलटीई, डुअल-बैंड वाई-फाई ए/बी/जी/एन/एसी, वाई-फाई डायरेक्ट, मीराकास्ट, ब्लूटूथ 5.0, आईआर एमीटर और यूएसबी टाइप-सी पोर्ट शामिल हैं। बता दें कि इस बार फोन में कोई 3.5 एमएम हेडफोन जैक नहीं है। एक्सेलेरोमीटर, एंबियंट लाइट सेंसर, जायरोस्कोप और प्रॉक्सिमिटी सेंसर फोन का हिस्सा हैं। स्मार्टफोन का डाइमेंशन 158.7x75.4x7.3 मिलीमीटर है और वज़न 168 ग्राम।

डुअल सिम Vivo V9 Pro आउट ऑफ बॉक्स एंड्रॉयड 8.1 ओरियो पर आधारित फनटच ओएस 4.0 पर चलेगा। इसमें 6.3 इंच का (1080x2280 पिक्सल) फुलव्यू डिस्प्ले 2.0 है। यह स्नैपड्रैगन 660 प्रोसेसर एआईई प्रोसेसर से लैस है। ग्राफिक्स के लिए एड्रेनो 512 जीपीयू इंटीग्रेटेड है। जुगलबंदी के लिए 6 जीबी रैम दिए गए हैं। डिस्प्ले पैनल में स्क्रीन टू बॉडी रेशियो 90 प्रतिशत है। इनबिल्ट स्टोरेज 64 जीबी है और ज़रूरत पड़ने पर 256 जीबी तक का माइक्रोएसडी कार्ड इस्तेमाल किया जा सकेगा। वीवो वी9 प्रो में पिछले हिस्से पर डुअल कैमरा सेटअप है। एक सेंसर 13 मेगापिक्सल का है और दूसरा 2 मेगापिक्सल का। फ्रंट पैनल पर एफ/2.0 अपर्चर वाला 12 मेगापिक्सल का सेंसर है।

फ्रंट पैनल पर एफ/2.0 अपर्चर वाला 16 मेगापिक्सल का कैमरा दिया गया है। इसमें एआई सेल्फी लाइटिंग और एआई फेस ब्यूटी फीचर भी है। Vivo V9 Pro में 4जी वीओएलटीई, डुअल-बैंड वाई-फाई, ब्लूटूथ 4.2, जीपीएस/ ए-जीपीएस, 3.5 एमएम हेडफोन जैक, यूएसबी ओटीजी और माइक्रो-यूएसबी पोर्ट कनेक्टिविटी फीचर दिए गए हैं। Vivo V9 Pro की बैटरी 3260 एमएएच की है। फोन का डाइमेंशन 154.81x75.03x7.89 मिलीमीटर है और वज़न 150 ग्राम है।

रियलमी 2 प्रो बनाम वीवो वी9 प्रो बनाम शाओमी मी ए2

  रियलमी 2 प्रो वीवो वी9 प्रो शाओमी मी ए2
रेटिंग्स
संपूर्ण NDTV रेटिंग
डिज़ाइन रेटिंग
डिस्प्ले रेटिंग
सॉफ्टवेयर रेटिंग
परफॉर्मेंस रेटिंग
बैटरी लाइफ रेटिंग
कैमरा रेटिंग
वैल्यू फॉर मनी रेटिंग
डिस्प्ले
स्क्रीन साइज़ (इंच)6.306.305.99
रिज़ॉल्यूशन1080x2340 पिक्सल1080x2280 पिक्सल1080x2160 पिक्सल
प्रोटेक्शन टाइपगोरिल्ला ग्लास--
आस्पेक्ट रेशियो19.5:9-18:9
पिक्सल प्रति इंच (पीपीआई)409-403
हार्डवेयर
प्रोसेसर1.8 गीगाहर्ट्ज़ ऑक्टा-कोरऑक्टा-कोरऑक्टा-कोर
प्रोसेसर मॉडलक्वालकॉम स्नैपड्रैगन 660स्नैपड्रैगन 626क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 660
रैम8 जीबी6 जीबी4 जीबी
इंटरनल स्टोरेज128 जीबी64 जीबी64 जीबी
एक्सपेंडेबल स्टोरेजहांहांनहीं
एक्सपेंडेबल स्टोरेज टाइपमाइक्रोएसडीमाइक्रोएसडीमाइक्रोएसडी
एक्सपेंडेबल स्टोरेज क्षमता (जीबी)256256-
अलग माइक्रोएसडी कार्ड स्लॉटहांहां-
कैमरा
रियर कैमरा16-मेगापिक्सल (f/1.7) + 2-मेगापिक्सल (f/2.4)13-मेगापिक्सल (f/2.2) + 2-मेगापिक्सल12-मेगापिक्सल (f/1.8, 1.25-micron) + 20-मेगापिक्सल (f/1.8, 1.0-micron)
रियर ऑटोफोकसहां-फेज़ डिटेक्शन ऑटोफोकस
रियर फ्लैशहांएलईडीदोहरी एलईडी
फ्रंट कैमरा16-मेगापिक्सल (f/2.0)16-मेगापिक्सल (f/2.0)20-मेगापिक्सल (f/2.2, 1.0-micron)
फ्रंट फ्लैश--एलईडी
सॉफ्टवेयर
ऑपरेटिंग सिस्टमएंड्रॉ़यडएंड्रॉ़यडएंड्रॉ़यड
स्किनColorOS 5.2FunTouch OS 4.0-
कनेक्टिविटी
वाई-फाई स्टैंडर्ड सपोर्ट802.11 बी/जी/एन/एसी-802.11 ए/बी/जी/एन/एसी
ब्लूटूथहांहांहां
एनएफसीनहीं-हां
इंफ्रारेड डायरेक्टनहीं--
यूएसबी ओटीजीहांहांहां
माइक्रो यूएसबीहांहां-
सिम की संख्या222
दोनों सिम कार्ड पर एक्टिव 4जीहांहां-
Wi-Fi Direct--हां
सिम 1
सिम टाइपनैनो सिमनैनो सिमनैनो सिम
4जी/ एलटीईहांहांहां
सिम 2
सिम टाइपनैनो सिमनैनो सिमनैनो सिम
4जी/ एलटीईहांहांहां
सेंसर
फेस अनलॉकहांहां-
फिंगरप्रिंट सेंसरहांहांहां
कंपास/ मैगनेटोमीटरहांहांहां
प्रॉक्सिमिटी सेंसरहांहांहां
एक्सेलेरोमीटरहांहांहां
एंबियंट लाइट सेंसरहांहांहां
जायरोस्कोपहांहांहां
Comments

लेटेस्ट टेक न्यूज़, स्मार्टफोन रिव्यू और लोकप्रिय मोबाइल पर मिलने वाले एक्सक्लूसिव ऑफर के लिए गैजेट्स 360 एंड्रॉयड ऐप डाउनलोड करें और हमें गूगल समाचार पर फॉलो करें।

ये भी पढ़े: Realme 2 Pro, Xiaomi Mi A2, Vivo V9 Pro

संबंधित ख़बरें

Share on Facebook Gadgets360 Twitter ShareTweet Share Snapchat Reddit आपकी राय google-newsGoogle News
 
 

विज्ञापन

Advertisement

#ताज़ा ख़बरें
  1. Amazon की समर सेल में Apple Watch Series 9, Samsung Galaxy Watch 4 पर भारी डिस्काउंट
  2. मंगल ग्रह जैसी जिंदगी पृथ्‍वी पर जिएंगे ये 4 साइंटिस्‍ट, कब, कहां, कैसे? जानें
  3. Oppo Reno 12, 12 Pro लॉन्च होंगे 16GB तक रैम, 50MP सेल्फी कैमरा के साथ! लॉन्च से पहले जानें सबकुछ
  4. JioCinema Premium vs Netflix vs Amazon Prime vs Disney+ Hotstar: जानें कौन है सबसे सस्ता OTT प्लान
  5. Google Pixel 8a लॉन्च होगा 8GB रैम, OLED डिस्प्ले, 27W चार्जिंग के साथ, फुल स्पेसिफिकेशंस लीक!
  6. Toshiba ने 100, 85, 75, 65 इंच बड़े Toshiba REGZA 2700NF TV किए लॉन्च, जानें कीमत
  7. Crossbeats ने लॉन्च किए Sonic 3 ईयरबड्स, सिंगल चार्ज में चलते हैं 60 घंटे, जानें कीमत
  8. Amazon की सेल में स्मार्ट TVs पर बेस्ट डील्स, 42,000 रुपये तक डिस्काउंट
  9. OnePlus Nord CE 4 Lite आया BIS पर नजर, भारत में जल्द होगा लॉन्च, जानें डिटेल
  10. Bajaj ला रही दुनिया की पहली CNG Bike, 18 जून को है लॉन्च! जानें फीचर्स
© Copyright Red Pixels Ventures Limited 2024. All rights reserved.
ट्रेंडिंग प्रॉडक्ट्स »
लेटेस्ट टेक ख़बरें »