Amazon Great Indian Festival सेल चल रही है। सेल में स्मार्टफोन पर बंपर डिस्काउंट मिल रहे हैं। ऐसे में हम आपकी शॉपिंग को आसान बनाने के लिए लगातार आपके लिए कैटेगरी और फीचर्स के हिसाब से नई और पॉपुलर डील्स इकट्ठी कर रहे हैं। अमेजन सेल में मोबाइल फोन्स के साथ-साथ अन्य इलेक्ट्रॉनिक्स प्रोडक्ट्स पर भी आकर्षक ऑफर्स दिए जा रहे हैं। यदि आप कम बजट में ज्यादा रैम वाला एक स्मार्टफोन ढूंढ़ रहे हैं, तो चिंता ना करें, हमने Amazon Great Indian Festival के दौरान 20,000 रुपये से कम कीमत में आने वाले 8GB रैम स्मार्टफोन की डील्स को इक्ट्ठा किया है। चलिए डील्स पर नजर डालते हैं।
नोट: नीचे बताई सभी डील्स में Citi Bank, One Card, RBL Bank और RuPay कार्ड्स पर 10 प्रतिशत का एक्स्ट्रा डिस्काउंट का फायदा उठाया जा सकता है। कुछ स्मार्टफोन पर अच्छा एक्सचेंज ऑफर भी है।
Amazon Great Indian Festival Sale: 8GB RAM Smartphones Under Rs. 20,000
iQoo Z6 44W (Rs. 16,999)
iQoo Z6 44W पर सेल में बंपर डिस्काउंट दिया जा रहा है। इसका 8GB रैम वेरिएंट 128GB स्टोरेज के साथ आता है, जिसे सेल के दौरान 16,999 रुपये में लिस्ट किया गया है। फोन में 6.44-इंच का FHD+ एमोलेड डिस्प्ले मिलता है। इसमें Snapdragon 680 SoC चिपसेट है। रियर में फोन में 50 मेगापिक्सल का ट्रिपल कैमरा सेटअप है। सेल्फी के लिए यह 16 मेगापिक्सल फ्रंट कैमरा के साथ आता है। इस फोन में 5,000mAh बैटरी 44W फ्लैश चार्ज सपोर्ट के साथ मिलती है।
यहां से खरीदें:
Rs. 16,999 (MRP Rs. 20,999) Redmi Note 11T 5G (Rs. 15,999)
Redmi Note 11T 5G का 8GB रैम वेरिएंट 128GB स्टोरेज से लैस आता है, जिसे सेल में 16,999 रुपये में लिस्ट किया गया है। हालांकि, अमेजन इसके साथ एक 1,000 रुपये का डिस्काउंट कूपन भी दे रहा है, जिसके बाद इसकी इफेक्टिव कीमत 15,999 रुपये हो जाती है। इस फोन में 6.6 इंच का फुल एचडी प्लस एमोलेड डिस्प्ले है जिसमें रिफ्रेश रेट 90Hz तक है। प्रोसेसिंग के लिए डिवाइस में MediaTek Dimensity 810 SoC है जिसे 6GB RAM और 128GB स्टोरेज के साथ पेअर किया गया है। इसके रियर में 50 मेगापिक्सल कैमरा है और फ्रंट में 16 मेगापिक्सल का कैमरा है।
अभी खरीदें:
Rs. 15,999 (MRP Rs. 22,999) Tecno POVA 5G (Rs. 15,299)
लिस्ट में अगला फोन
Tecno POVA 5G है और नाम से ही पता चलता है कि यह 5G फोन है, जो आपकी जेब पर डाका भी नहीं डालेगा। अमेजन सेल के दौरान इस स्मार्टफोन को 15,299 रुपये में खरीदा जा सकता है, जबकि इसकी MRP 28,999 रुपये है। स्मार्टफोन 6,000mAh बैटरी और 120Hz रिफ्रेश रेट के साथ आता है। इसमें Wi-Fi 6.0 का सपोर्ट शामिल है। डिस्प्ले का रिफ्रेश रेट 120Hz है और यह Dimensity 900 5G प्रोसेसर के साथ आता है।
यहां से खरीदें:
Rs. 15,299 (MRP Rs. 28,999) Samsung Galaxy M33 5G (Rs. 16,999)
Samsung Galaxy M33 5G स्मार्टफोन 25,999 रुपये की MRP के बजाय 16,999 रुपये में बेचा जा रहा है। इसमें 8GB रैम और 128GB स्टोरेज मिलती है। इसमें 6000mAh बैटरी दी गई है। फोन के बॉक्स में चार्जर नहीं दिया गया है, जिसे आपको अलग से खरीदना होगा। यह Exynos 1280 प्रोसेसर पर काम करता है।
यहां से खरीदें:
Rs. 16,999 (MRP Rs. 25,999) Redmi 10 Power (Rs. 12,999)
Redmi 10 Power इस लिस्ट का सबसे सस्ता फोन है, जो 8GB रैम के साथ आता है। इसमें 128GB स्टोरेज मिलती है। फोन को 12,999 रुपये में लिस्ट किया गया है। इसमें Qualcomm का Snapdragon 680 चिपसेट शामिल है। इसमें 50MP का प्राइमरी रियर कैमरा दिया गया है। फोन 18W की फास्ट चार्जिंग से लैस 6000mAh बैटरी के साथ आता है।
यहां से खरीदें:
Rs. 12,999 (MRP Rs. 18,999)