हम अपने स्मार्टफोन से कई तरह की उम्मीदें रखते हैं, लेकिन बैटरी परफॉर्मेंस से ज्यादा अहम और कुछ भी नहीं। आपने शानदार स्पेसिफिकेशन वाला एक हैंडसेट खरीद तो लिया लेकिन उसकी बैटरी पूरे एक दिन भी ना चल पाए तो वह किस काम का। ऐसे में मोबाइल निर्माता कंपनियों पर बैटरी और स्पेसिफिकेशन के बीच सामंजस्य बिठाने का जबरदस्त दबाव रहता है। कुछ कंपनियां ऐसा करने में सफल रहती हैं तो कुछ चूक जाती हैं।
(पढ़ें:
8 आसान तरीके बैटरी लाइफ बढ़ाने के)
आज की तारीख में बैटरी परफॉर्मेंस को लेकर कंपनियां बेहद सजग हैं। यही वजह है कि मार्केट में कई ऐसे प्रोडक्ट उतारे जा रहे हैं जो बड़ी बैटरी से लैस होते हैं। आम तौर पर किसी भी हैंडसेट की बैटरी को एमएएच के आधार पर आंका जाता है। इसका मतलब यह बिल्कुल नहीं कि ज्यादा एमएएच वाली बैटरी की परफॉर्मेंस ही बेहतर होगी।
डिवाइस को इस्तेमाल करने के बाद बैटरी की परफॉर्मेंस के बारे में कुछ कहा जा सकता है। अब यूज़र की भी मजबूरी है कि वह बैटरी की परफॉर्मेंस जानने के लिए हर महीने नया डिवाइस तो ले नहीं सकता। यह भी ज़रूरी नहीं कि आप जो मोबाइल खरीदना चाह रहे हों वह आपके जान-पहचान के शख्स के पास हो। ऐसे में आपका साथी गैजेट्स 360 है ना।
(यह भी पढ़ें:
ऐसे बढ़ाएं अपने स्मार्टफोन, टैबलेट और लैपटॉप की बैटरी लाइफ)
हमने अब तक कई हैंडसेट रिव्यू किए हैं और इस दौरान पाया कि कंपनियों के दावों और डिवाइस की बैटरी परफॉर्मेंस में बहुत अंतर होता है। आपकी परेशानी को कम करने के लिए हमने चुनिंदा हैंडसेट ढूंढ निकालें हैं जिनकी बैटरी परफॉर्मेंस बेहद ही अच्छी है। रोचक बात यह है कि इन हैंडसेट की कीमत भी 10,000 रुपये से कम है।
लेनेवो ए6000 प्लस7,499 रुपये की कीमत वाला
लेनेवो ए6000 प्लस स्मार्टफोन 2300 एमएएच की बैटरी के साथ आता है। इस हैंडसेट को
रिव्यू करने के दौरान हमने पाया कि वीडयो लूप टेस्ट में इसकी बैटरी 10 घंटे 34 मिनट तक चली जो बेहद ही शानदार है। एंड्रॉयड 4.4.4 किटकैट पर चलने वाले लेनेवो ए6000 प्लस में 5 इंच का डिस्प्ले है। हैंडसेट 2 जीबी के रैम, 8 मेगापिक्सल के रियर व 2 मेगापिक्सल के फ्रंट कैमरे के साथ आता है।
शाओमी रेडमी 25,999 रुपये में मिलने वाले
शाओमी रेडमी 2 की सबसे बड़ी खासियत इसकी बैटरी है। यह 2200 एमएएच की बैटरी के साथ आता है।
शाओमी रेडमी 2 के रिव्यू के दौरान हमने पाया कि वीडियो लूप टेस्ट में यह पूरी तरह से खत्म होने से पहले 12 घंटे 18 मिनट तक चली। एंड्रॉयड 4.4 किटकैट पर बेस्ड एमआईयूआई ओएस पर चलने वाले रेडमी 2 हैंडसेट में 4.7 इंच का स्क्रीन है। शाओमी रेडमी में 1 जीबी का रैम, 8 मेगापिक्सल का रियर और 2 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा है।
आसुस ज़ेनफोन 2 लेज़र (ज़ेडई550केएल)3000 एमएएच की बैटरी से लैस
आसुस ज़ेनफोन 2 लेज़र (ज़ेडई550केएल) स्मार्टफोन मार्केट में 9,999 रुपये में उपलब्ध है। बड़ी बैटरी होने के कारण
रिव्यू के दौरान वीडियो लूप टेस्ट में इस हैंडसेट की परफॉर्मेंस भी शानदार रही। बैटरी लगभग 14 घंटे तक चली। आम इस्तेमाल में लेज़र की बैटरी के एक दिन से ज्यादा वक्त तक चल जाने की उम्मीद है। 5.5 इंच डिस्प्ले वाला आसुस ज़ेनफोन 2 लेज़र (ज़ेडई550केएल) एंड्रॉयड 5.0 लॉलीपॉप पर चलता है। इसमें 13 मेगापिक्सल का रियर और 5 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा है।
कूलपैड डेज़न 1कूलपैड डेज़न 1 मोबाइल को पावर देने का काम करती है 2500 एमएएच की बैटरी।
रिव्यू के दौरान इस हैंडसेट की बैटरी वीडियो लूप टेस्ट में 12 घंटे 19 मिनट तक चली। आम इस्तेमाल में इस हैंडसेट की बैटरी आसानी से दूसरे दिन तक चल जाएगी। 1.2 गीगाहर्ट्ज़ क्वाड-कोर क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 410 प्रोसेसर से लैस कूलपैड डेज़न में मल्टी-टास्किंग के लिए 2 जीबी का रैम दिया गया है। 5 मेगापिक्सल के फ्रंट कैमरे के साथ आने वाले इस हैंडसेट की कीमत 6,299 रुपये है।
ये तो हुई शानदार बैटरी परफॉर्मेंस देने वाले बजट फोन की बात। अगर आप ज्यादा पैसे खर्चने को तैयार हैं तो हमारा सुझाव होगा कि आप
जियोनी मैराथन एम 4 को भी जांच लें। जियोनी मैराथन एम 4 स्मार्टफोन में 5000 एमएएच की बैटरी है।
रिव्यू के दौरान इस स्मार्टफोन की बैटरी वीडियो लूप टेस्ट में 21 घंटे 23 मिनट तक चली। आपको बता दें कि इस स्मार्टफोन की कीमत 15499 रुपये है।
इसके अलावा भी मार्केट में कई ऐसे डिवाइस हैं जिनकी बैटरी परफॉर्मेंस शानदार है।