Blu Win JR LTE व Win HD LTE लॉन्च, Windows Phone 8.1 पर चलेंगे

विज्ञापन
Robin Sinha, अपडेटेड: 11 अगस्त 2015 13:57 IST
अमेरिका की स्मार्टफोन निर्माता कंपनी ब्लू (Blu) ने दो नए विंडोज फोन 8.1 (Windows Phone 8.1) हैंडसेट लॉन्च करके भारतीय मार्केट में कदम रखा है। कंपनी ने ब्लू विन जेआर एलटीई (Blu Win JR LTE) और ब्लू विन एचडी एलटीई (Blu Win HD LTE) स्मार्टफोन लॉन्च किया है। इन बजट हैंडसेट को ई-कॉमर्स वेबसाइट स्नैपडील (Snapdeal) से क्रमशः 5,999 और 7,999 रुपये में खरीदा जा सकता है।

कैमरा सेट अप, डिस्प्ले साइज, रिजॉल्यूशन, रैम (RAM) और बैटरी को छोड़कर Blu कंपनी के इन दोनों हैंडसेट के बाकी स्पेसिफिकेशन एक जैसे हैं। नाम से ही साफ है कि दोनों ही हैंडसेट 4G LTE सपोर्ट के साथ आएंगे। इसके अलावा हैंडसेट Windows Phone 8.1 ऑपरेटिंग सिस्टम पर चलते हैं यानी इन्हें विंडोज 10 मोबाइल (Windows 10 Mobile) अपग्रेड भी मिलेगा।

Blu Win JR LTE और Blu Win HD LTE डुअल सिम (Micro-SIM) डिवाइस हैं। दोनों ही स्मार्टफोन 1.2GHz quad-core Qualcomm Snapdragon 410 प्रोसेसर, Adreno 306 GPU और 8GB की इनबिल्ट स्टोरेज के साथ आएंगे। डिवाइस के स्टोरेज को माइक्रोएसडी कार्ड (32GB तक) के जरिए बढ़ाया जा सकता है। कनेक्टिविटी की बात करें तो डिवाइस में ब्लूटूथ 4.0, एफएम रेडियो, 3G, 4G LTE, वाई-फाई 802.11 b/g/n और वाई-फाई हॉटस्पॉट मौजूद हैं। दोनों ही बजट स्मार्टफोन एक्सेलेरोमीटर, प्रॉक्सिमिटी सेंसर और गायरोस्कोप के साथ आएंगे। वैसे Blu Win HD LTE में कंपास भी मौजूद होगा।
 


Blu Win JR LTE में 4.5 इंच का FWVGA (854x480 pixels) IPS रिजॉल्यूशन वाला डिस्प्ले है जिसकी पिक्सल डेनसिटी है 218ppi। इस बजट स्मार्टफोन में 512MB का RAM है। डिवाइस में 5 मेगापिक्सल का ऑटोफोकस रियर कैमरा है, जबकि VGA रिजॉल्यूशन (0.3 मेगापिक्सल) वाला फ्रंट कैमरा। डिवाइस में 2000mAh की बैटरी है। कंपनी के मुताबिक, यह 3G नेटवर्क 16 घंटे का टॉक टाइम और 725 घंटे का स्टैंडबाय टाइम देगी।

Advertisement
(यह भी देखें: Blu Win JR LTE बनाम Blu Win HD LTE)

Blu Win HD LTE में 5 इंच का HD (1280x720 pixels) IPS रिजॉल्यूशन डिस्प्ले है जिसकी पिक्सल डेनसिटी है 294ppi। 1GB RAM वाले इस बजट स्मार्टफोन में एलईडी फ्लैश के साथ 8 मेगापिक्सल का ऑटोफोकस रियर कैमरा है। डिवाइस में 2 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा भी मौजूद है। इस स्मार्टफोन में 2500mAh की बैटरी है जो 3G नेटवर्क पर 20 घंटे का टॉक टाइम और 775 घंटे का स्टैंडबाय टाइम देगी।
 

लेटेस्ट टेक न्यूज़, स्मार्टफोन रिव्यू और लोकप्रिय मोबाइल पर मिलने वाले एक्सक्लूसिव ऑफर के लिए गैजेट्स 360 एंड्रॉयड ऐप डाउनलोड करें और हमें गूगल समाचार पर फॉलो करें।

ये भी पढ़े:
Advertisement
Popular Brands
#ट्रेंडिंग टेक न्यूज़
  1. भारत में लॉन्च हुई BMW की इलेक्ट्रिक Mini Countryman SE All4, जानें प्राइस, फीचर्स
#ताज़ा ख़बरें
  1. भारत में लॉन्च हुई BMW की इलेक्ट्रिक Mini Countryman SE All4, जानें प्राइस, फीचर्स
  2. 1000 रुपये से भी सस्ते में Amazon पर मिल रहे boAt, Zebronics, Portronics के ये साउंडबार
  3. Oppo Find X9, X9 Pro के लॉन्च से पहले प्राइस लीक, मिलेंगे 200MP कैमरा, 7500mAh बैटरी जैसे धांसू फीचर्स
  4. Samsung की ट्रिपल फोल्ड स्मार्टफोन लॉन्च करने की तैयारी, सीमित संख्या में हो सकती है मैन्युफैक्चरिंग
  5. अब WhatsApp से करें किसी भी ऐप में चैट! आ रहा कमाल का फीचर
  6. क्रेडिट कार्ड में CIBIL स्कोर क्या है? अच्छा CIBIL स्कोर क्यों जरूरी? फ्री में ऐसे करें चेक
  7. 34 हजार से ज्यादा सस्ता मिल रहा 16GB रैम, तीन कैमरा, 100W चार्जिंग वाला Vivo का धांसू फोन, जानें Amazon ऑफर
  8. Realme GT 8 Pro: आ रहा दुनिया का पहला 'डिजाइन बदलने वाला' कैमरा फोन, जानें सबकुछ
  9. Lava Agni 4 में मिल सकती है 5,000mAh की बैटरी, जल्द होगा लॉन्च
  10. Huawei ने छोटे से ईयरबड्स में फिट किया हाई क्वालिटी साउंड, लॉन्च किए FreeBuds Pro 5
Download Our Apps
Available in Hindi
© Copyright Red Pixels Ventures Limited 2025. All rights reserved.