ब्लू प्रोडक्ट्स कंपनी ने नया स्मार्टफोन ब्लू लाइफ वन एक्स2 अमेरिका में लॉन्च किया है। ब्लू लाइफ वन एक्स2 को अभी भारत में लॉन्च किए जाने के संबंध में कोई जानकारी नहीं दी गई है। ब्लू लाइफ वन एक्स2 के दो वेरिएंट लॉन्च किए गए हैं। 2 जीबी रैम और 16 जीबी स्टोरेज वाले वेरिएंट की कीमत 149.99 डॉलर है। वहीं, 4 जीबी रैम और 64 जीबी स्टोरेज वाला वेरिएंट 199.99 डॉलर में अमेज़न पर उपलब्ध है।
ब्लू लाइफ वन एक्स2 में 5.2 इंच का फुल-एचडी (1920x1080 पिक्सल) आईपीएस कर्व्ड ग्लास डिस्प्ले है। इसमें 1.4 गीगाहर्ट्ज़ ऑक्टा-कोर स्नैपड्रैगन 430 प्रोसेसर का इस्तेमाल किया गया है। फिंगरप्रिंट से लैस यह स्मार्टफोन एंड्रॉयड 6.0 मार्शमैलो पर चलेगा। जैसा कि हमने आपको पहले बताया, ग्राहकों के पास 2 जीबी रैम और 16 जीबी स्टोरेज व 4 जीबी रैम और 64 जीबी स्टोरेज वेरिएंट में चुनने का विकल्प रहेगा। दोनों ही वेरिएंट में 64 जीबी तक के माइक्रोएसडी कार्ड इस्तेमाल करना संभव होगा।
रियर कैमरा 16 मेगापिक्सल का है जो फेज़ डिटेक्शन ऑटोफोकस और लेज़र ऑटो फोकस से लैस है। फ्रंट कैमरे का सेंसर 8 मेगापिक्सल का है। दोनों ही कैमरों के साथ एलईडी फ्लैश भी दिए गए हैं। 3000 एमएएच की बैटरी इस हैंडसेट को पावर देने का काम करेगी। यह क्वालकॉम क्विक चार्जिंग 3.0 को सपोर्ट करती है।
कनेक्टिविटी फ़ीचर में 4जी एलटीई, वाई-फाई 802.11 बी/जी/एन, ब्लूटूथ 4.0 और जीपीएस शामिल हैं। इसका डाइमेंशन 148 x72.4 x 9.5 मिलीमीटर है और वज़न 166 ग्राम।
लेटेस्ट टेक न्यूज़, स्मार्टफोन रिव्यू और लोकप्रिय मोबाइल पर मिलने वाले एक्सक्लूसिव ऑफर के लिए गैजेट्स 360 एंड्रॉयड ऐप डाउनलोड करें और हमें गूगल समाचार पर फॉलो करें।