Blackview Oscal Pilot 2 : जानी-मानी स्मार्टफोन कंपनी Blackview ने Oscal Pilot 2 नाम से एक रगड स्मार्टफोन लॉन्च किया है। इसकी बाहरी बनावट फोन को मजबूत और टिकाऊ बनाती है। दावा है कि यह फोन माइनस 20 डिग्री टेंपरेचर से लेकर 60 डिग्री तापमान तक इस्तेमाल किया जा सकता है। फोन में दो स्क्रीन्स दी गई हैं और 8800 एमएएच की बड़ी बैटरी मिलती है। मीडियाटेक का G99 प्रोसेसर इसमें लगाया गया है। आइए जानते हैं फोन की कीमत और सभी प्रमुख फीचर्स।
Blackview Oscal Pilot 2 Price
Blackview Oscal Pilot 2 को तीन कलर ऑप्शंस- ऑरेंज, ब्लैक और ग्रीन में लाया गया है। इसकी कीमत 279.99 डॉलर (लगभग 23,263 रुपये) है। इसे कंपनी की वेबसाइट से खरीदा जा सकता है।
Blackview Oscal Pilot 2 Specifications, Features
Blackview Oscal Pilot 2 में 6.5 इंच का डिस्प्ले है, जिसका रिफ्रेश रेट 120 हर्त्ज और रेजॉलूशन 1080 x 2400 पिक्सल्स है। फोन में एक और डिस्प्ले दिया गया है, जो बैक साइड में टॉप पर राउंडेड स्टाइल में है। उसका साइज 1.3 इंच है। यह नोटिफिकेशन देखने के काम आता है।
जानकारी के अनुसार, यह फोन पानी के अंदर टिका रह सकता है और 1.2 मीटर की हाइट से गिरने पर भी टूटने से बच सकता है। Blackview Oscal Pilot 2 में मीडियाटेक का हीलियो G99 प्रोसेसर लगाया गया है। इसके साथ 8 जीबी रैम और 256 जीबी स्टोरेज है। हालांकि यह 5जी स्मार्टफोन नहीं है। स्टोरेज को एसडी कार्ड से बढ़ाया जा सकता है।
Blackview Oscal Pilot 2 में 8800 एमएएच की बैटरी दी गई है। उसे 45 वॉट की स्पीड से चार्ज किया जा सकता है। फोन में 50 मेगापिक्सल का मेन कैमरा दिया गया है। यह सैमसंग का आइसोसेल GN5 सेंसर है। एक अल्ट्रा-वाइड कैमरा भी डिवाइस में मिलता है। दो एलईडी फ्लैश लाइट इसमें हैं, जिससे यह टॉर्च के रूप में काम आ सकता है। फोन का वजन 368 ग्राम है।