Big Billion Days Sale 2025 में Motorola, POCO, Realme, Vivo और Moto के टॉप वॉटरप्रूफ फोन मिल रहे हैं भारी डिस्काउंट पर।
Vivo T4R 5G (ऊपर फोटो में) का फोकस स्टाइल पर है, लेकिन यह टिकाऊ भी प्रतीत होता है
Photo Credit: Vivo
फेस्टिव सेल का मौसम है और इस बार Big Billion Days Sale में भी स्मार्टपोन डील्स का जलवा है। हर किसी को अपनी पसंद के अनुसार स्मार्टफोन खरीदना होता है, जैसे किसी को अच्छा कैमरा सेटअप चाहिए तो किसी को लंबी बैटरी तो किसी को एक ही डिवाइस में सब कुछ। हालांकि, यूजर्स का एक तपका ऐसा भी है, जिसे अच्छी ड्यूरेबिलिटी चाहिए होती है, जिसे IP रेटिंग से तोला जाता है। अच्छी रेटिंग्स का मतलब, फोन काफी हद तक हल्के पानी और डस्ट से सुरक्षित रहता है। पानी और डस्ट से बचाव अब सिर्फ प्रीमियम मॉडल्स तक नहीं रहा, बल्कि कई मिड-रेंज मॉडल तगड़े IP-रेटिंग्स और MIL-STD टफनेस सर्टिफाइड होते हैं।
Flipkart पर ऐसे स्मार्टफोन्स सस्ती कीमतों में मिल रहे हैं। यहां प्राइस कट और बैंक ऑफर के साथ इन्हें 20,000 रुपये से कम कीमत पर हासिल करना अब असान हो गया है। नीचे जो पांच फोन हैं वे अच्छी IP रेटिंग लेकर आते हैं, जिससे ये हल्के पानी या डस्ट आदि से सुरक्षित रहने का दावा करते हैं। तो चलिए आपको इन डील्स के बारे में बताते हैं।
Motorola ने Motorola Edge 60 Fusion को प्रीमियम-लुक, हल्के वजन और पैन्टोन-वेलीडेट कलर्स के साथ पेश किया है। Motorola ने इसके बिल्ड के लिए IP68/IP69 वॉटर-रेसिस्टेंट और MIL-STD-810H सर्टिफिकेशन हासिल किया है, यानी रोजमर्रा के पानी या तेज बारिश से टेंशन कम हो जाएगी। Flipkart की Big Billion Days लिस्टिंग में Edge 60 Fusion को सेल-प्राइस के रूप में 20,999 रुपये लिस्ट किया गया है। इसके ऊपर कार्ड डिस्काउंट अलग से है, जिसके बाद कीमत 20,000 रुपये से कम हो जाती है।
यहां से खरीदें: Motorola Edge 60 Fusion
Moto G96 5G फोन है जो मिड-रेंज में क्लासिक Moto सॉलिडिटी और एवरीडे यूज के लिए पॉपुलर है। Moto ने G96 को IP68-रेटिंग दी है, यानी इनग्रेस प्रोटेक्शन ऑफलाइन टेस्टेड और सबमर्शन-फ्रेंडली लेवल पर है। Big Billion Days पर Moto G96 की लिस्टिंग में सेल-प्राइस बेस वेरिएंट के लिए 15,999 रुपये है, जिसमें कार्ड डिस्काउंट अलग से है।
यहां से खरीदें: Moto G96 5G
Realme P3 Pro को IP68, IP66, IP69 रेटिंग के साथ टेस्ट किया गया है, मतलब यह बारिश, स्प्रे और हाई-प्रेशर जेट्स के खिलाफ भी रेजिस्ट करने का दावा करता है। Big Billion Days पर Realme की लिस्टिंग में P3 Pro का सेल-प्राइस 16,999 रुपये है और इसे कार्ड डिस्काउंट के बाद और कम कमत में खरीदा जा सकता है।
यहां से खरीदे: Realme P3 Pro
POCO X7 Pro को IP66, IP68, IP69 रेटेड बिल्ड के साथ पेश किया गया है, यानी यह भारी-बारिश या आकस्मिक पानी के खिलाफ बेहतर टिक सकता है। Flipkart की BBD डील में POCO X7 Pro को भी भारी कट के साथ 20,999 रुपये में लिस्ट किया गया है। इसे बैंक ऑफर के साथ 20,000 रुपये से कम कीमत में खरीदा जा सकता है।
यहां से खरीदें: POCO X7 Pro
Vivo T4R 5G का फोकस स्टाइल पर है, लेकिन यह टिकाऊ भी प्रतीत होता है। Vivo के ऑफिशियल पेज पर यह फोन IP68, IP69-टेस्टेड बताया गया है। कंपनी के मुताबिक, इसमें अंडर वाटर फोटोग्राफी की जा सकती है, क्योंकि फोन बेहतर वाटर रेजिस्टेंस और खास स्पीकर ड्रेन मैकेनिज्म के साथ आता है। यह मिलिट्री-ग्रेड और SGS 5-Star सर्टिफाइड भी है। Flipkart पर Vivo T4R 5G Big Billion Days कट्स और बैंक-कैशबैक ऑफर्स के बाद 20,000 रुपये से कम कीमत में मिल रहा है।
यहां से खरीदें: Vivo T4R 5G
लेटेस्ट टेक न्यूज़, स्मार्टफोन रिव्यू और लोकप्रिय मोबाइल पर मिलने वाले एक्सक्लूसिव ऑफर के लिए गैजेट्स 360 एंड्रॉयड ऐप डाउनलोड करें और हमें गूगल समाचार पर फॉलो करें।