20,000 रुपये से कम दाम वाले स्मार्टफोन सेगमेंट में जबरदस्त प्रतिस्पर्धा देखने को मिलती है। मज़ेदार बात यह है कि कंपनियां भी इस सेगमेंट में लगातार दमदार प्रोडक्ट पेश करती रहती हैं। गौर करने वाली बात है कि जिन स्मार्टफोन की कीमत 15,000 से 20,000 रुपये के बीच की होती है, उनमें
15,000 रुपये से कम के स्मार्टफोन की तुलना में ज़्यादा प्रीमियम फ़ीचर होते हैं।
इस प्राइस रेंज में हाल के दिनों में कई अच्छे फोन लॉन्च किए गए हैं। दूसरी तरफ, कई पुराने फोन अब भी मजबूत दावेदारी पेश कर रहे हैं। हमनें इस सूची में उन्हीं फोन को शामिल किया है जिन्हें पिछले 6 महीने में लॉन्च किया गया है। इसके अलावा प्रोडक्ट को हमारे द्वारा रिव्यू भी किया गया है। जिन फोन को रिव्यू नहीं किया गया है, उन्हें इस सूची का हिस्सा नहीं बनाया गया है। तो इंतज़ार किसका। यह हैं 20,000 रुपये से कम में मिलने वाले बेहतरीन स्मार्टफोन।
1) लेनोवो ज़ेड2 प्लसलेनोवो ज़ेड2 प्लस हमारी इस सूची का हिस्सा बनने में कामयाब रहा है। इसका श्रेय 5 इंच के डिस्प्ले, अच्छी बिल्ड क्वालिटी और प्रीमियम हार्डवेयर स्पेसिफिकेशन को जाता है। यह क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 820 चिपसेट के साथ आने वाले शुरुआती फोन में है और कीमत भी 20,000 रुपये से कम है। 3 जीबी रैम और 32 जीबी स्टोरेज वाला ज़ेड2 प्लस परफॉर्मेंस के मामले में निराश नहीं करता। इसके अलावा फोन में 3500 एमएएच की बैटरी है जो आसानी से एक दिन तक चल जाएगी।
लेनोवो ज़ेड2 प्लस (
रिव्यू) में अनोखा फिंगरप्रिंट सेंसर है जिसका इस्तेमाल कई तरह के एक्शन के लिए किया जा सकता है। इन एक्शन को कस्टमाइज़ भी किया जा सकता है। कैमरा डिपार्टमेंट में यह फोन निराश करता है। अगर अच्छी क्वालिटी की तस्वीर चाहिए तो लेनोवो ज़ेड2 प्लस आपके लिए नहीं बना।
2) सैमसंग गैलेक्सी जे7 प्राइमगैलेक्सी जे7 प्राइम के ज़रिए दक्षिण कोरिया की इलेक्ट्रॉनिक्स कंपनी सैमसंग ने प्रीमियम मिड-रेंज स्मार्टफोन की रेस में अपनी दावेदारी पेश की है। यह एक प्रीमियम दिखने वाला मेटल बॉडी फोन है। बिल्ड की वजह से यह अपनी कीमत से ज़्यादा महंगा होने का एहसास देता है। 5.5 इंच का एलसीडी डिस्प्ले बेहद ही ब्राइट और विविध है। एक्सीनॉस प्रोसेसर और 3 जीबी रैम के कारण परफॉर्मेंस से भी शिकायत नहीं होती। आम इस्तेमाल में 3300 एमएएच की बैटरी एक दिन तक चल गई।
सैमसंग गैलेक्सी जे7 प्राइम (
रिव्यू) में 'एस पावर प्लानिंग' मोड दिया गया है जो कई अनोखे फ़ीचर के साथ आता है। कॉल और टेक्स्ट मैसेज के लिए रिज़र्व मोड है जो एक निर्धारित पावर तक पहुंच जाने पर एक्टिव हो जाता है। कैमरा संतोषजनक है। जे7 प्राइम की सिर्फ एक खामी फिंगरप्रिंट सेंसर है जो कभी-कभार फिंगरप्रिंट को तेजी से नहीं पहचानता है।
3) लेईको ले मैक्स 2लेईको ले मैक्स 2 को 20,000 रुपये से ज़्यादा की कीमत में लॉन्च किया गया था। हालांकि, त्यौहारी सीज़न के दौरान कीमत में कटौती की गई जो अब भी लागू है। यह दिखने में आकर्षक है। अच्छी बिल्ड क्वालिटी वाले इस फोन की परफॉर्मेंस भी तेज़ है। इसका श्रेय स्नैपड्रैगन 820 चिपसेट और 4 जीबी रैम को मिलना चाहिए। इसके अलावा 5.7 इंच के क्वाड एचडी डिस्प्ले के साथ आने वाला यह इस सूची का एक मात्र फोन है।
21 मेगापिक्सल के कैमरे में ऑप्टिकल इमेज स्टेबलाइजेशन है और यह ज्यादातर परिस्थितियों में अच्छी तस्वीरें लेता है। शिकायत सिर्फ फोन के सॉफ्टवेयर में है।
4) जियोनी एस6एस15,000-20,000 रुपये के रेंज में
जियोनी एस6एस एक अच्छा विकल्प है। इसका यूनीबॉडी डिज़ाइन मजबूती का एहसास देता है और इसे हाथों में पकड़ना भी आसान है। फुल-एचडी आईपीएस डिस्प्ले शार्प और ब्राइट है। एंड्रॉयड मार्शमैलो पर आधारित अमिगो 3.2 यूज़र इंटरफेस में कुछ मज़ेदार ट्रिक दिए गए हैं, जैसे कि आईओएस की तरह कंट्रोल सेंटर। परफॉर्मेंस को संतोषजनक कहा जा सकता है। रियर कैमरे से उपयुक्त क्वालिटी की तस्वीरें ली जा सकती हैं। फ्रंट कैमरे में सेल्फी फ्लैश है। 3150 एमएएच की बैटरी के दम पर फोन आसानी से पूरे दिन तक चल जाता है।
20,000 रुपये के रेंज में अन्य अच्छे फोनऊपर दिए फोन के अलावा भी चुनिंदा हैंडसेट ऐसे हैं जिन्हें हम आपको खरीदने का सुझाव देने से कतराएंगे नहीं। कैमरे और डिस्प्ले के कारण
असूस ज़ेनफोन 3 लेज़र एक अच्छा विकल्प है। हालांकि, परफॉर्मेंस और बैटरी लाइफ के मामले में यह पिछड़ जाता है। यह अपनी कीमत को वाज़िब नहीं ठहरा पाता।
वीवो वी3 मैक्स एक और विकल्प है। इसकी परफॉर्मेंस अच्छी है और बैटरी लाइफ के बारे में भी ऐसा ही कहा जा सकता है। हालांकि, इसे लॉन्च तो ज्यादा महंगा किया गया था। लेकिन कंपनी ने हाल ही में इसकी कीमत कम कर दी जिसके बाद यह 20,000 रुपये से कम में मिल जाता है।
ओप्पो एफ1एस भी एक अच्छा विकल्प साबित हो सकता है, अब जब यह लॉन्च प्राइस से कम में उपलब्ध है। कैमरा, बैटरी लाइफ और आम परफॉर्मेंस के विभाग में हम इसकी तारीफ करेंगे। हालांकि, यह पुराने एंड्रॉयड वर्ज़न के साथ आता है और कभी-कभार चार्जिंग बेहद ही धीमी होती है। अगर आपके लिए बैटरी लाइफ सबकुछ है तो जियोनी मैराथन एम5 प्लस खरीदें। हालांकि, आप इसके कैमरे से निराश होंगे।