WWDC 2025 Highlights: नए iOS 26 से लेकर ब्रांड न्यू macOS Tahoe तक, बहुत कुछ है जानने के लिए

WWDC 2025 Live: सबसे ज्यादा नजर iOS 26 पर रहने वाली है, जिसे लेकर कहा जा रहा है कि इसका डिजाइन पूरी तरह visionOS से इंस्पायर्ड होगा, यानी ज्यादा क्लीन, ट्रांसलूसेंट और इंटरैक्टिव इंटरफेस।

विज्ञापन
Written by नितेश पपनोई, अपडेटेड: 10 जून 2025 16:22 IST
ख़ास बातें
  • WWDC 2025 Live: AirPods के लिए भी कुछ नए फीचर्स सामने आ सकते हैं
  • Apple WWDC Live: Apple ऑफिशियल वेबसाइट, YouTube चैनल पर लाइव स्ट्रीमिंग
  • यहां हमारे साथ लाइव देखा जा सकता है WWDC 2025 इवेंट

Apple WWDC 2025 Live Updates: नए iPadOS 26 में नया Phone ऐप, नया Games ऐप, और नए Shortcuts शामिल हैं

Photo Credit: Apple

Jun 10, 2025
इसी के साथ WWDC 2025 इवेंट समाप्त होता है। WWDC 2025 ने ये दिखाया कि टेक्नोलॉजी और एंटरटेनमेंट का कॉम्बो कितना एंगेजिंग हो सकता है। करीब 1 घंटा और 30 मिनट चले इस इवेंट में iOS 26, macOS Tahoe, नए iPadOS, Vision OS Pro के साथ कई अन्य दिलचस्प जानकारियों को शेयर किया गया। हमें उम्मीद है कि आपको Gadgets 360 की लाइव कवरेज पसंद आई होगी। आगे भी ऐसे अपडेट्स के लिए हमारे साथ बने रहें। 00:07 (IST) 
Jun 09, 2025

Apple के मुताबिक iPadOS 26 एक "विशाल रिलीज" है और इसमें अब वही सारे बड़े फीचर्स मिल रहे हैं जो iOS और macOS में पहले दिखाए गए थे। इसमें नया Phone ऐप, नया Games ऐप, और नए Shortcuts शामिल हैं। लेकिन सबसे बड़ा बदलाव है नया मल्टीटास्किंग सिस्टम, जिसमें अब एक नया विंडिइंग सिस्टम शामिल किया गया है। यानी अब iPad पर ऐप्स को अलग-अलग विंडोज में खुला रखकर आप ज्यादा फ्रीडम और कंप्यूटर-जैसा एक्सपीरियंस ले सकेंगे।

23:48 (IST) 

Apple ने VisionOS को सीधा वर्जन 2 से VisionOS 26 पर ले जाकर शायद सबसे मजेदार नामी छलांग मारी है। नए अपडेट में अब Persistent Widgets शामिल हैं, जैसे Weather, Clock और Photos, जिन्हें आप अपने वर्चुअल रूम में कहीं भी रख सकते हैं, जैसे दीवार पर टिकाया हुआ एक क्लॉक विजेट। इसके अलावा, एक नया Spatial गैलेरी ऐप भी लॉन्च हो रहा है, जिसमें Apple द्वारा क्यूरेटेड कंटेंट होगा, जिससे यूजर्स को खुद का स्पैशियल कंटेंट बनाने की प्रेरणा मिल सके।
23:43 (IST) 

macOS Tahoe, जिसे Craig ने "स्टनिंग पावरफुल रिलीज" बताया, अब Mac पर नया Games ऐप लेकर आया है, वही जो iOS में भी लॉन्च हुआ है। हर साल की तरह इस बार भी Apple Mac पर गेमिंग को लेकर गंभीर दिखाई दे रहा है। Games ऐप में Apple Arcade, डाउनलोड की गई गेम्स की लाइब्रेरी और Play Together जैसे फीचर्स शामिल हैं। Craig ने एक नया गेम Enzoi अनाउंस किया है, जो Mac पर PC और कंसोल वर्जन के साथ इस साल के अंत में रिलीज होगा।
23:38 (IST) 

macOS में Spotlight को अब तक का सबसे बड़ा अपडेट मिला है। अब यह सिर्फ सर्च नहीं, बल्कि एक AI-पावर्ड कमांड लाइन जैसा बन गया है। यूजर्स अब Spotlight से iPhone की ऐप्स लॉन्च कर सकते हैं (iPhone Mirroring के जरिए), पॉडकास्ट प्ले कर सकते हैं, और ऐप्स के अंदर कई एक्शन ले सकते हैं, वो भी बिना किसी एक्स्ट्रा कोडिंग के, क्योंकि डेवलपर्स के लिए ये फीचर्स ऑटोमैटिकली इनेबल होंगे। नया इंटरफेस अब फिल्टर्स के साथ आता है, जिससे सर्च और भी फाइन ट्यून हो जाती है। यूज़र्स अब ऐप्स के मेनू आइटम्स भी Spotlight में सर्च करके सीधे कंट्रोल कर सकते हैं। सबसे दिलचस्प बात ये है कि Spotlight अब उस ऐप के अंदर भी सर्च फील्ड को टेकओवर कर लेता है जिसमें आप काम कर रहे होते हैं, पूरी तरह से इन-कंटेक्स्ट और पावरफुल। ये सब Siri से पूरी तरह अलग है, जिससे ये और भी खास बन जाता है।

23:34 (IST) 

macOS के नए वर्जन में इस बार भी वही ट्रेंड जारी है, iOS के फीचर्स अब Mac पर भी! नया डिजeइन "फ्रेश और mac" जैसा लगता है। Widgets, Dock और App Icons अब Liquid Glass से रिफाइन्ड किए गए हैं, जो इंटरफेस को और ज्यादा क्लीन और प्रीमियम लुक देता है। ये बदलाव ऐप्स के अंदर भी देखने को मिलेंगे। एक बड़ा बदलाव - Menu Bar अब पूरी तरह ट्रांसपेरेंट हो गई है, जिससे बैकग्राउंड से ज्यादा नेचुरल इंटरेक्शन महसूस होगा। अब Mac में Phone App आ रहा है। आप अपने iPhone के कॉल्स, हिस्ट्री और बाकी फीचर्स को सीधे Mac पर एक्सेस कर पाएंगे।
23:31 (IST) 

Apple TV का एक्सपीरिएंस अब पहले से ज्यादा बेहतर होने वाला है। ऐप आइकन्स को अब और वाइब्रेंट बनाया गया है, जिससे इंटरफेस और भी आकर्षक लगेगा। TV ऐप का डिजाइन भी बदला गया है। नया प्लेबैक इंटरफेस अब स्क्रीन पर चल रहे कंटेंट से मैच करता है, यानी कंट्रोल्स कंटेंट के मूड और कलर को रिफ्लेक्ट करते हैं।
23:22 (IST) 

Apple Watch अब और मजबूत हो गई है, क्योंकि इसमें आ रहा है Liquid Glass, जो इसे और ज्यादा टिकाऊ और प्रीमियम बनाएगा। वहीं, Workout App में नया फीचर Workout Buddy जोड़ा गया है। यह आपके वर्कआउट के साथ-साथ आपकी फिटनेस हिस्ट्री से भी डेटा लेकर आपको रियल टाइम में स्मार्ट सलाह देगा। सबसे खास बात - अब यह आपको टेक्स्ट-टू-स्पीच के जरिए मोटिवेट करेगा और वो भी सही टोन और एनर्जी के साथ, ताकि आप वर्कआउट के दौरान लगातार प्रेरित रहें।
23:15 (IST) 

Apple की Visual Intelligence अब इतना स्मार्ट हो गया है कि किसी पोस्टर को स्कैन कर के उससे इवेंट की सारी डिटेल्स खुद से भर देगा - जैसे तारीख, समय, जगह आदि। इतना ही नहीं, अब आप Visual Intelligence के अंदर ChatGPT से भी सवाल पूछ सकते हैं, यानी किसी चीज की फोटो देखकर उसके बारे में और जानकारी जान सकेंगे। हालांकि यह नहीं बताया गया कि ChatGPT इन जानकारियों में कितनी सटीकता से जवाब देगा, लेकिन यह इंटीग्रेशन काफी इंटरेस्टिंग है।
23:12 (IST) 

iOS 26 में Games ऐप में अब एक खास Apple Arcade टैब होगा, साथ ही आपकी डाउनलोड की हुई सारी गेम्स के लिए एक Library टैब भी मिलेगा। “Play Together” नाम का नया टैब आया है, जिससे आप देख सकेंगे कि आपके दोस्त कौन-सी गेम्स खेल रहे हैं। एक्सटर्नल कंट्रोलर के साथ गेम्स खेलने का सपोर्ट भी बेहतर हुआ है और अब आप दोस्तों को App Store की कई गेम्स में हाई स्कोर के लिए चैलेंज भी कर सकते हैं। Apple App Store गेम्स और Apple Arcade गेम्स के बीच साफ अंतर दिखा रहा है, जो गेमिंग एक्सपीरियंस को और बेहतर बनाएगा।

 

23:08 (IST) 
Apple ने बताया कि iOS 26 में नए फ्लाइट स्टेटस विजेट्स मिलेंगे। अब आप सीधे होम स्क्रीन से अपनी फ्लाइट की जानकारी जल्दी और आसान तरीके से देख पाएंगे, बिना किसी ऐप को ओपन किए। 23:05 (IST) 
iOS 26 में Maps अब आपकी रोज के ट्रैवल को समझेगा। ये आपके पसंदीदा रास्ते सीखकर आपको समय से पहले सुझाव देगा ताकि आप ट्रैफिक में फंसने से बच सकें। Google Maps और Apple Maps की तुलना हमेशा से चलती आ रही है, लेकिन यह नया अपडेट Apple Maps को और भी बेहतर बना सकता है। 23:04 (IST) 

अब FaceTime, Messages, और Phone में लाइव ट्रांसलेशन मिलेगा - और वो भी पूरा ऑन-डिवाइस! मतलब, आपकी प्राइवेसी की सुरक्षा भी 10/10 रहेगी, और लैग भी नहीं होगा। सबसे अच्छी बात? डेवेलपर्स के लिए API भी दिया गया है, जिससे वे अपने ऐप्स में ये लाइव ट्रांसलेशन फीचर जोड़ सकते हैं।

23:02 (IST) 

Apple Messages को इस बार बड़े, लेकिन सटल अपडेट्स मिले हैं। अब ग्रुप चैट में Apple Cash का लेन-देन संभव है, कोई भी ग्रुप में पैसे भेज सकता है, रिक्वेस्ट कर सकता है, या रिसीव कर सकता है। टाइपिंग इंडिकेटर्स अब ग्रुप चैट में भी दिखेंगे, यानी अब सब देख पाएंगे कि कौन क्या टाइप कर रहा है और शायद थोड़ा ज्यादा सोच-समझकर जवाब देंगे। साथ ही, स्पैम डिटेक्शन और नए सेंडर्स को स्क्रीन करने का फीचर आया है। अच्छी बात ये कि Unknown Senders ऑन होने पर भी जरूरी मैसेज, जैसे रेस्टोरेंट रिजर्वेशन या 2FA कोड मिस नहीं होंगे।
22:58 (IST) 

Apple ने आखिरकार Call Screening फीचर iOS में जोड़ दिया है। अब जब कोई अनजान नंबर से कॉल करेगा, iPhone खुद कॉल उठाएगा और कॉलर से नाम और कॉल करने की वजह पूछेगा, फिर वो जानकारी यूजर को दिखाएगा, जिससे आप तय कर सकें कि कॉल लेना है या नहीं। यह फीचर Android पर सालों से मौजूद है, लेकिन Apple का वर्जन, ज्यादा पॉलिश्ड और प्राइवेसी-फर्स्ट दिखता है। Spam और स्कैम कॉल्स से परेशान लोगों के लिए ये एक बड़ी राहत हो सकती है।
22:55 (IST) 

Emily Schubert ने बताया कि CarPlay अब Liquid Glass डिजाइन के साथ और भी ज्यादा पॉलिश्ड और फ्यूटरिस्टिक लगेगा। अब इनकमिंग कॉल्स पूरी स्क्रीन नहीं घेरेंगी, बल्कि एक स्लीक ओवरले में दिखेंगी, ड्राइविंग के दौरान कम डिस्ट्रैक्शन, ज्यादा कंट्रोल। नया CarPlay अब लगभग iOS का दूसरा मॉनिटर जैसा लगता है, जिसमें नए विजेट्स, टैपबैक इमोजी और ज्यादा रेस्पॉन्सिव UI है। ये सारे अपडेट्स CarPlay Ultra में भी आएंगे, लेकिन फिलहाल वो सिर्फ कुछ चुनिंदा Aston Martin मॉडल्स में ही मौजूद है।
22:54 (IST) 
Safari में अब वेबपेज पूरे स्क्रीन पर एज-टू-एज दिखते हैं, जिससे कंटेंट और ज्यादा इमर्सिव लगता है। टैब बार अब पेज के ऊपर फ्लोट करता है, साफ, हल्का और डिस्ट्रैक्शन-फ्री। "Liquid Glass" कंट्रोल्स अब पेज के ऊपर पॉप होते हैं, बिना कंटेंट को पूरी तरह कवर किए। डिजाइन अपग्रेड्स छोटे हैं लेकिन साफ संकेत दे रहे हैं, Apple विजुअल फोकस और फ्लूइड इंटरफेस को एक नए लेवल पर ले जाना चाहता है।


22:50 (IST) 

Craig दिखा रहे हैं म्यूजिक ऐप में नया ट्विस्ट: अब एल्बम आर्ट सिर्फ एक इमेज नहीं रहेगा, यह मूव करता है, एनिमेट होता है और पूरी स्क्रीन पर स्पेशल इफेक्ट्स के साथ एक इमर्सिव बैकड्रॉप बनाता है। "Really nice," Craig खुद कह रहे हैं, और यह फीचर खास तौर पर आर्टिस्ट्स को अपनी पहचान नए तरीके से दिखाने का मौका देगा।

22:47 (IST) 

Craig के बाद अब Alan iOS के नए डिजाइन लैंग्वेज की बात कर रहे हैं। वो कहते हैं कि जैसे पिछली बार iOS को एक बड़ा विजुअल रीडिजाइन मिला था, वैसे ही अब वक्त है अगले चैप्टर की नींव रखने का। नया डिजाइन VisionOS से इंस्पायर्ड है, और इसमें एक नया "expressive material" शामिल है जिसे Apple ने नाम दिया है: Liquid Glass। यह नया विजुअल एलिमेंट इंटरफेस को ज्यादा डायनामिक और रिच बनाता है।
22:42 (IST) 
Craig Federighi ने घोषणा की है कि Apple अपने Apple Intelligence को पावर देने वाले फाउंडेशनल मॉडल को डेवलपर्स के लिए ओपन कर रहा है। इसका मतलब: अब थर्ड-पार्टी ऐप्स भी इस स्मार्टनेस का फायदा उठा सकेंगे। यह साफ है कि डेवलपर्स इस कदम का इंतजार कर रहे थे। 22:39 (IST) 
WWDC 2025 की शुरुआत Craig Federighi ने की है, न कि Tim Cook ने, और सीधे कूद पड़े हैं सबसे बड़े ट्रेंड पर: आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस। Apple साफ तौर पर आज AI को फोकस में रख रहा है। 22:38 (IST) 
कुछ ही मिनटों में Apple के CEO टिम कुक स्टेज पर होंगे, और WWDC 2025 की आधिकारिक शुरुआत करेंगे। पूरी दुनिया की निगाहें अब स्क्रीन पर जमी हैं, डेवलपर्स, टेक एनालिस्ट और Apple फैन्स सभी तैयार हैं यह जानने के लिए कि आगे क्या नया आने वाला है। AI, iOS 19, macOS, और शायद कुछ हार्डवेयर सरप्राइज? जल्द ही सब सामने होगा। 22:33 (IST) 
Apple के WWDC 2025 इवेंट से इस बार काफी कुछ नया देखने की उम्मीद है, खासकर iOS 26 को लेकर, जिसमें एक बदला हुआ इंटरफेस, ज्यादा ट्रांसलूसेंट डिजाइन और सिस्टम-वाइड AI फीचर्स शामिल हो सकते हैं। Siri को Apple Intelligence के तहत रीडिज़ाइन किया जा सकता है और macOS (संभावित नाम Tahoe) में भी विजुअल रिफ्रेश देखने को मिल सकता है। visionOS 2 में eye-scrolling, थर्ड-पार्टी VR कंट्रोलर सपोर्ट और बेहतर एक्सेसिबिलिटी जैसे एडवांस फीचर्स आने की संभावना है। iPadOS और watchOS में भी प्रोडक्टिविटी और हेल्थ ट्रैकिंग को लेकर नए टूल्स जुड़ सकते हैं। साथ ही, Game Center को रिप्लेस करने वाला एक नया गेमिंग हब, और Notes ऐप में Markdown एक्सपोर्ट जैसा यूजर-सेंट्रिक बदलाव भी देखने को मिल सकता है। कुल मिलाकर, यह इवेंट सिर्फ डेवलपर्स ही नहीं बल्कि हर Apple यूजर के लिए एक्साइटिंग साबित हो सकता है। 17:00 (IST) 

Apple का सालाना डेवलपर इवेंट WWDC 2025 आज, यानी 10 जून को होने जा रहा है और इस बार भी यह इवेंट पूरी दुनिया के लिए वर्चुअल फॉर्मेट में स्ट्रीम किया जाएगा। हर साल की तरह इस बार भी Apple अपने ऑपरेटिंग सिस्टम्स- iOS, iPadOS, macOS, watchOS और visionOS - के नए वर्जन पेश करेगा, साथ ही कुछ खास फीचर्स और AI अपग्रेड्स की भी उम्मीद है। इवेंट की शुरुआत भारतीय समय अनुसार रात 10:30 बजे (IST) से होगी और इसे आप Apple की ऑफिशियल वेबसाइट, Apple Developer ऐप, Apple TV ऐप, या फिर Apple के यूट्यूब चैनल के जरिए फ्री में लाइव देख सकते हैं। आपको पल-पल की जानकारी यहां भी मिलेगी, तो हमारे साथ बने रहें।
15:46 (IST) 

iOS 26 में जहां एक तरफ इंटरफेस पर ज़ोर रहेगा, वहीं Apple कथित तौर पर कुछ ऐप्स में यूजर-सेंट्रिक बदलाव भी ला रहा है। Notes ऐप में अब Markdown फॉर्मेट में नोट्स एक्सपोर्ट करने का ऑप्शन मिल सकता है, जो खासतौर पर राइटर्स और कंटेंट क्रिएटर्स के लिए बहुत काम का फीचर होगा। Markdown वेब और टेक्स्ट-फॉर्मेटिंग की दुनिया में एक पॉपुलर स्टैंडर्ड है और Notes ऐप में इसका आना प्रो यूजर्स को काफी पसंद आ सकता है।
15:36 (IST) 


Apple ने इस साल के Design Awards में 12 ऐप्स और गेम्स को विजेता चुना है। इनमें Speechify को "Inclusivity" कैटेगरी में और Balatro को "Delight and Fun" कैटेगरी में अवॉर्ड मिला है। ये अवॉर्ड हर साल बेहतरीन डिजाइन और यूजर एक्सपीरियंस के लिए दिए जाते हैं।
15:28 (IST) 


WWDC 2025 Live: Apple का साल का सबसे बड़ा इवेंट WWDC 2025 आज, यानी 9 जून (10 जून ग्लोबली) को आयोजित किया जा रहा है। इवेंट का मेन कीनोट सेशन रात 10:30 बजे (IST) से शुरू होगा, जिसे Apple की ऑफिशियल वेबसाइट, YouTube चैनल, Apple Developer ऐप, Apple TV ऐप और यहां हमारे साथ लाइव देखा जा सकता है। हर साल की तरह इस बार भी कंपनी iOS, iPadOS, macOS, watchOS और visionOS के नए वर्जन पेश करेगी। लेकिन 2025 की खास बात यह है कि Apple इस बार AI और विजुअल डिजाइन को लेकर कुछ बड़े ऐलान कर सकता है, जो iPhone और Mac यूजर्स दोनों के लिए गेमचेंजर साबित हो सकते हैं।

Apple WWDC Live: सबसे ज्यादा नजर iOS 26 पर रहने वाली है, जिसे लेकर कहा जा रहा है कि इसका डिजाइन पूरी तरह visionOS से इंस्पायर्ड होगा, यानी ज्यादा क्लीन, ट्रांसलूसेंट और इंटरैक्टिव इंटरफेस। इसके अलावा Siri में बड़े सुधार की उम्मीद है, खासकर Apple Intelligence नाम से पेश की गई AI तकनीक के तहत। macOS 26, जिसे ‘Tahoe' कोडनेम दिया गया है, उसमें भी इंटरफेस लेवल पर बदलाव दिख सकते हैं। साथ ही, एक नए गेमिंग ऐप को लेकर भी चर्चा है जो Game Center की जगह ले सकता है और ज्यादा सोशल और कनेक्टेड एक्सपीरियंस देगा।

AirPods के लिए भी कुछ नए फीचर्स सामने आ सकते हैं जैसे हेड मूवमेंट से कॉल रिसीव करने का ऑप्शन, लाइव ट्रांसलेशन और स्लीप डिटेक्शन। इसके अलावा watchOS में हेल्थ फीचर्स, tvOS में स्मार्ट कंटेंट सजेशन और visionOS में ज्यादा गेमिंग सपोर्ट मिलने की उम्मीद है। अगर Apple अपनी खुद की जनरेटिव AI टूल्स की घोषणा करता है, तो वो शायद इस इवेंट का सबसे बड़ा सरप्राइज होगा। लाइव अपडेट के लिए जुड़े रहें, जैसे ही कोई बड़ा ऐलान होता है, हम यहीं शेयर करेंगे।
 

लेटेस्ट टेक न्यूज़, स्मार्टफोन रिव्यू और लोकप्रिय मोबाइल पर मिलने वाले एक्सक्लूसिव ऑफर के लिए गैजेट्स 360 एंड्रॉयड ऐप डाउनलोड करें और हमें गूगल समाचार पर फॉलो करें।

Nitesh has almost seven years of experience in news writing and reviewing tech ...और भी
Advertisement
Popular Brands
#ट्रेंडिंग टेक न्यूज़
  1. Moto G96 5G जल्द होगा भारत में लॉन्च, 50 मेगापिक्सल Sony Lytia कैमरा
  2. Nothing Phone 3 आज होगा भारत में लॉन्च; कीमत, स्पेसिफिकेशन्स से लेकर लाइव स्ट्रीमिंग तक, यहां जानें सब कुछ
  3. IRCTC RailOne सुपर ऐप डाउनलोड के लिए उपलब्ध, अब सारी रेलवे सर्विस एक जगह पर
  4. टेक्नोलॉजी की दुनिया से आपके लिए आज की 5 महत्वपूर्ण खबरें
  5. Google जल्द लॉन्च करेगी Pixel 10 सीरीज, मिल सकती है ज्यादा कैपेसिटी वाली बैटरी
  6. 7550mAh बैटरी, 50MP कैमरा वाले POCO F7 5G की बिक्री आज 12 बजे से, ऐसे खरीदें सस्ता
  7. स्पेस रोमांच अब आपके सोफे पर! Netflix पर मिलेगा NASA रॉकेट लॉन्च की लाइव स्ट्रीमिंग
#ताज़ा ख़बरें
  1. टेक्नोलॉजी की दुनिया से आपके लिए आज की 5 महत्वपूर्ण खबरें
  2. Moto G96 5G जल्द होगा भारत में लॉन्च, 50 मेगापिक्सल Sony Lytia कैमरा
  3. Redmi Turbo 5 Pro में मिल सकती है 8,000mAh की पावरफुल बैटरी
  4. दुबई में एरियल टैक्सी की हुई सफल टेस्ट फ्लाइट, 160 किलोमीटर की रेंज
  5. Google जल्द लॉन्च करेगी Pixel 10 सीरीज, मिल सकती है ज्यादा कैपेसिटी वाली बैटरी
  6. IRCTC RailOne सुपर ऐप डाउनलोड के लिए उपलब्ध, अब सारी रेलवे सर्विस एक जगह पर
  7. स्पेस रोमांच अब आपके सोफे पर! Netflix पर मिलेगा NASA रॉकेट लॉन्च की लाइव स्ट्रीमिंग
  8. 7550mAh बैटरी, 50MP कैमरा वाले POCO F7 5G की बिक्री आज 12 बजे से, ऐसे खरीदें सस्ता
  9. Nothing Phone 3 आज होगा भारत में लॉन्च; कीमत, स्पेसिफिकेशन्स से लेकर लाइव स्ट्रीमिंग तक, यहां जानें सब कुछ
  10. Honor Pad X9 से लेकर Lenovo Tab M11 और Realme Pad 2 Lite तक 15 हजार में आने वाले टैबलेट
Download Our Apps
Available in Hindi
© Copyright Red Pixels Ventures Limited 2025. All rights reserved.