iPhone 12 Mini, iPhone 12, iPhone 12 Pro और iPhone 12 Pro Max लॉन्च, जानें खासियतें

भारत समेत अन्य मार्केट में iPhone 12 mini के प्री-ऑर्डर 6 नवंबर से शुरू होंगे, वहीं, दूसरी ओर iPhone 12 और iPhone 12 Pro को 16 अक्टूबर से प्री-ऑर्डर के लिए पेश किया जाएगा। हाई-एंड iPhone 12 Pro Max 13 नवंबर से प्री-ऑर्डर पर आएगा।

iPhone 12 Mini, iPhone 12, iPhone 12 Pro और iPhone 12 Pro Max लॉन्च, जानें खासियतें

Apple iPhone 12 Pro की कीमत भारत में 1,19,000 रुपये है

ख़ास बातें
  • Apple iPhone 12 सीरीज़ में चार मॉडल हैं
  • iPhone 12, 12 Pro, 12 Pro Max के साथ इस बार iPhone 12 Mini भी आया है
  • भारत में आईफोन 12 सीरीज़ की कीमत 69,990 रुपये से शुरू होती है
विज्ञापन
Apple ने एक वर्चुअल इवेंट में iPhone 12 सीरीज़ को लॉन्च कर दिया है और इसमें iPhone 12 mini, iPhone 12, iPhone 12 Pro और iPhone 12 Pro Max शामिल हैं। जबकि आईफोन 12 मिनी नई सीरीज़ का सबसे छोटा और सबसे सस्ता मॉडल है, वहीं, आईफोन 12 को आईफोन 11 के अपग्रेड के रूप में डिज़ाइन किया गया है और आईफोन 12 प्रो और आईफोन 12 प्रो मैक्स क्रमशः आईफोन 11 प्रो और आईफोन 11 प्रो मैक्स के अपग्रेड हैं। 2020 के आईफोन लाइनअप में सभी चार मॉडल 5G सपोर्ट के साथ आते हैं और यह Apple के ए14 बायोनिक चिप पर काम करते हैं। लेटेस्ट मॉडल आईओएस 14 के साथ आते हैं और नवंबर 2017 में लॉन्च हुए iPhone X की प्राइस रेंज पर पेश किए गए हैं। iPhone 12 सीरीज़ के साथ, Apple ने HomePod mini, AirPods Studio वायरलेस हेडफोन और MagSafe वायरलेस चार्जर भी लॉन्च किए हैं। 
 

iPhone 12 mini, iPhone 12, iPhone 12 Pro, iPhone 12 Pro Max price in India, sale date

भारत में iPhone 12 Mini के 64 जीबी स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 69,990 रुपये है, जबकि इसके 128 जीबी स्टोरेज मॉडल की कीमत 74,900 रुपये और टॉप-एंड 256 जीबी स्टोरेज ऑप्शन की कीमत 84,900 रुपये है। दूसरी ओर, iPhone 12 के 64 जीबी स्टोरेज विकल्प की कीमत 79,900 रुपये, 128 जीबी स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 84,900 रुपये और 256 जीबी स्टोरेज मॉडल की कीमत 94,900 रुपये है। हालांकि, iPhone 12 Pro का बेस वेरिएंट 1,19,900 रुपये से शुरू होता है, जिसमें 128 जीबी स्टोरेज मिलती है, जबकि इसके 256 जीबी और 512 जीबी स्टोरेज विकल्प की कीमत क्रमशः 1,29,900 रुपये और 1,49,900 रुपये है। iPhone 12 Pro Max सबसे महंगा मॉडल है, जिसके 128 जीबी स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 1,29,900 रुपये, 256 जीबी विकल्प की कीमत 1,39,900 रुपये और 512 जीबी स्टोरेज मॉडल की कीमत 1,59,900 रुपये है।

अमेरिका में, आईफोन 12 मिनी की कीमत 699 डॉलर (लगभग 51,200 रुपये) से शुरू होती है, जबकि आईफोन 12 को 799 डॉलर (लगभग 58,600 रुपये) की शुरुआती कीमत में पेश किया गया है। आईफोन 12 प्रो और आईफोन 12 प्रो मैक्स को क्रमशः 999 डॉलर (लगभग 73,200 रुपये) और 1,099 डॉलर (लगभग 80,400 रुपये) से शुरू होने वाली कीमत पर लॉन्च किया है।
 
Model Price in India Price in the US
iPhone 12 mini 64GB 69,900 रुपये $699
iPhone 12 mini 128GB 74,900 रुपये $749
iPhone 12 mini 256GB 84,900 रुपये $849
iPhone 12 64GB 79,900 रुपये $799
iPhone 12 128GB 84,900 रुपये $849
iPhone 12 256GB 94,900 रुपये $949
iPhone 12 Pro 128GB 1,19,900 रुपये $999
iPhone 12 Pro 256GB 1,29,900 रुपये $1,099
iPhone 12 Pro 512GB 1,49,900 रुपये $1,299
iPhone 12 Pro Max 128GB 1,29,900 रुपये $1,099
iPhone 12 Pro Max 256GB 1,39,900 रुपये $1,119
iPhone 12 Pro Max 512GB 1,59,900 रुपये $1,399

यूएस समेत ग्लोबल मार्केट में iPhone 12 Mini के प्री-ऑर्डर 6 नवंबर से शुरू होंगे, वहीं, दूसरी ओर iPhone 12 और iPhone 12 Pro को 16 अक्टूबर से प्री-ऑर्डर के लिए पेश किया जाएगा। हाई-एंड iPhone 12 Pro Max 13 नवंबर से प्री-ऑर्डर पर आएगा। आईफोन 12 मिनी 13 नवंबर से बिक्री के लिए उपलब्ध होगा, जबकि आईफोन 12 और आईफोन 12 प्रो की सेल 23 अक्टूबर और आईफोन 12 प्रो मैक्स की सेल 20 नवंबर से शुरू होगी। भारत में इन मॉडल्स की बिक्री की जानकारी फिलहाल उपलब्ध नहीं है।
 

iPhone 12 mini, iPhone 12, iPhone 12 Pro, iPhone 12 Pro Max specifications

डुअल-सिम (नैनो + ईसिम) आईफोन 12 मिनी, आईफोन 12, आईफोन 12 प्रो और आईफोन 12 प्रो मैक्स आईओएस 14 पर चलते हैं और सुपर रेटिना एक्सडीआर ओएलईडी डिस्प्ले के साथ आते हैं - जिसमें टॉप पर सिरेमिक शील्ड ग्लास कवर मिलता है। यह पिछले साल के iPhone की तुलना में एक महत्वपूर्ण अपग्रेड है, क्योंकि 2019 में iPhone 11 को एक एडवांस ओलेड स्क्रीन के बजाय एक एलसीडी पैनल के साथ लॉन्च किया गया था। नए मॉडल ए14 बायोनिक चिपसेट पर काम करते हैं, जो पहले से ही लेटेस्ट iPad Air पर उपलब्ध है और यह चौथी पीढ़ी के न्यूरल इंजन के साथ आता है।

2020 iPhone सीरीज़ 5G सपोर्ट के साथ आता है। हालांकि, भारत में फिलहाल इसका फायदा नहीं उठाया जा सकता, क्योंकि फिलहाल देश में 5जी नेटवर्क की शुरुआत नहीं हुई है iPhone 12 सीरीज़ के अमेरिकी वेरिएंट ज्यादा तेज़ एमएमवेव 5जी नेटवर्क सपोर्ट करते हैं।

iPhone 12 mini 5.4 इंच साइज़ में आता है, जबकि iPhone 12 और iPhone 12 Pro समान 6.1-इंच स्क्रीन साइज़ से लैस आते हैं। सबसे बड़ा और हाई-एंड वेरिएंट iPhone 12 Pro Max है, जिसमें 6.7-इंच डिस्प्ले मिलता है। आईफोन 12 मिनी और आईफोन 12 में 12-मेगापिक्सल के डुअल रियर कैमरे हैं, जिनमें क्रमशः एफ/1.6 अपर्चर और एफ/2.4 अपर्चर के साथ एक वाइड-एंगल और अल्ट्रा वाइड-एंगल शूटर शामिल है।

दूसरी ओर, iPhone 12 Pro और iPhone 12 Pro Max में 12 मेगापिक्सल रियर कैमरा सेटअप मिलता है, जिसमें एक वाइड एंगल (एफ/1.6), अल्ट्रा-वाइड (एफ/2.4) और एक अतिरिक्त टेलीफोटो (प्रो में एफ/2.0 और प्रो मैक्स में एफ/2.2) शामिल है। इनमें लो लाइट (और नाइट-मोड पोर्ट्रेट्स) में बेहतर ऑटोफोकस, बेहतर फोटोग्राफी और ऑगमेंटेड रियलिटी (AR) के लिए LiDAR स्कैनर शामिल है। आईफोन 12 प्रो मैक्स में 47 प्रतिशत बड़ा वाइड कैमरा सेंसर भी है। प्रो वेरिएंट 4x ऑप्टिकल ज़ूम प्रदान करता है, जबकि आईफोन 12 प्रो मैक्स टेलीफोटो सेंसर के साथ 5x ऑप्टिकल ज़ूम प्रदान करता है।

Apple ने अपने डीप फ्यूज़न सॉफ्टवेयर ट्वीक में भी सुधार किया है जो पिछले साल iPhone 11 Pro और iPhone 11 Pro Max के साथ पेश किया गया था। इसी तरह, iPhone 12 सीरीज़ पर नाइट मोड भी बेहतर लो-लाइट रिज़ल्ट देने के लिए अपडेट किया गया है। 

बैटरी लाइफ की बात करें तो iPhone 12 mini के लिए दावा है कि यह 15 घंटे तक का वीडियो प्लेबैक दे सकता है, जबकि iPhone 12 और iPhone 12 Pro में 17 घंटों तक का वीडियो प्लेबैक मिलेगा। iPhone 12 Pro Max में "आईफोन में मिलने वाली सबसे लंबी बैटरी लाइफ" यानी कि 20 घंटों का वीडियो प्लेबैक मिलने का दावा है। ये मैगसेफ वायरलेस चार्जिंग (15W तक) और ची वायरलेस चार्जिंग (7.5W तक) सपोर्ट करते हैं। कंपनी आईफोन 12 मिनी को दुनिया का सबसे छोटा, सबसे हल्का और सबसे पतला 5G स्मार्टफोन कह रही है।

सभी नए iPhone मॉडल बेहतर फेस आईडी सपोर्ट के साथ आते हैं, जिसके परिणामस्वरूप ये पहले से ज्यादा तेज़ी से अनलॉक होंगे। लेटेस्ट iPhone सीरीज़ डॉल्बी एटमॉस सपोर्ट के साथ आती है। Apple ने iPhone 12 सीरीज़ पर एडवांस वायरलेस चार्जिंग सपोर्ट की पेशकश की है, जो मैगसेफ ब्रांडिंग के साथ आने वाले मैग्नेटिक चार्जर को सपोर्ट करता है, जो पहले पिछली पीढ़ी के मैकबुक के मैग्नेटिक चार्जिंग एसेसरीज़ के रूप में आता था।

  • रिव्यू
  • मुख्य स्पेसिफिकेशन
  • ख़बरें
  • डिज़ाइन
  • डिस्प्ले
  • सॉफ्टवेयर
  • परफॉर्मेंस
  • बैटरी लाइफ
  • कैमरा
  • वैल्यू फॉर मनी
  • खूबियां
  • Very good build quality
  • Dolby Vision HDR video recording
  • Excellent cameras
  • Smooth performance in everyday use
  • कमियां
  • Battery life could be better
  • Gets warm when stressed
डिस्प्ले6.10 इंच
प्रोसेसरऐप्पल ए14 बायोनिक
फ्रंट कैमरा12-मेगापिक्सल
रियर कैमरा12-मेगापिक्सल + 12-मेगापिक्सल
स्टोरेज64 जीबी
ओएसआईओएस 14
रिज़ॉल्यूशन1170x2532 पिक्सल
Comments

लेटेस्ट टेक न्यूज़, स्मार्टफोन रिव्यू और लोकप्रिय मोबाइल पर मिलने वाले एक्सक्लूसिव ऑफर के लिए गैजेट्स 360 एंड्रॉयड ऐप डाउनलोड करें और हमें गूगल समाचार पर फॉलो करें।

Share on Facebook Gadgets360 Twitter ShareTweet Share Snapchat Reddit आपकी राय google-newsGoogle News

विज्ञापन

Follow Us

विज्ञापन

#ताज़ा ख़बरें
  1. Godawari Electric Motors ने सिंगल चार्ज में 150Km तक चलने वाले इलेक्ट्रिक स्कूटर किए लॉन्च, जानें फीचर्स
  2. JioCoin: Jio ने लॉन्च कर दी Cryptocurrency? क्या है JioCoin, कैसे होगा इस्तेमाल, जानें सबकुछ
  3. Samsung Galaxy S25 सीरीज के लॉन्च से पहले प्राइस लीक, इतने से शुरू होगी कीमत!
  4. Realme P3 5G में होगी 6000mAh की विशाल बैटरी, 45W फास्ट चार्जिंग!
  5. 2.1 इंच बड़े डिस्प्ले, IP65 रेटिंग के साथ Lyne Lancer 16 स्मार्टवॉच भारत में Rs 1799 में लॉन्च, जानें फीचर्स
  6. Once Upon A Time In Madras OTT Release: भरत और अभिरामी की तमिल थ्रिलर फिल्म इस OTT पर देखें
  7. महिलाओं में पुरुषों के मुकाबले ज्यादा पाया जा रहा कैंसर का खतरा!
  8. बिटकॉइन खरीदने के लिए करोड़ों शेयर्स इश्यू करेगी सॉफ्टवेयर कंपनी MicroStrategy
  9. Rs 1.21 करोड़ की Porsche Macan EV भारत में लॉन्च, 762km है रेंज, जानें फीचर्स
  10. 5.5G नेटवर्क क्या है? 5G से कितना आगे? किन्हें होगा फायदा, जानें सबकुछ
© Copyright Red Pixels Ventures Limited 2025. All rights reserved.
ट्रेंडिंग प्रॉडक्ट्स »
लेटेस्ट टेक ख़बरें »