Android 16 लॉन्च को लेकर एक बड़ा अपडेट आ रहा है। Google के ऑपरेटिंग सिस्टम का यह अगला वर्जन बहुत जल्द रिलीज किया जा सकता है। Mobile World Congress (MWC) 2025 में इसे लेकर एक बड़ा खुलासा कंपनी की ओर से किया गया है। Google का ट्रेंड रहा है कि वह अपने Android OS अपडेट्स को हर साल अगस्त में रिलीज करती है। लेकिन इस बार कंपनी इसे काफी पहले रिलीज कर सकती है। आइए जानते हैं डिटेल।
Android 16 का रिलीज साल की पहली छमाही में देखने को मिल सकता है। कंपनी अपने अगले Android OS वर्जन को जून 2025 में ही रिलीज कर सकती है। बार्सेलोना में Mobile World Congress (MWC) 2025 में एक पब्लिकेशन को कथित तौर पर कंपनी की ओर से जानकारी दी गई है। इसमें कहा गया है कि अगला एंड्रॉयड वर्जन जून में रिलीज होने वाला है। Google में Android Ecosystem के प्रेसिडेंट समीर समत ने MWC 2025 के दौरान A
ndroid Police को यह जानकारी दी है। Android 16 के साथ Android OS अपडेट्स भी इसी टाइमलाइन में लॉन्च किए जाएंगे।
एंड्रॉयड डेवलपमेंट टीम के भीतर चुनौतियों का हवाला देते हुए कंपनी के अधिकारी की ओर से बताया गया कि गूगल ने ट्रंक स्टेबल (Trunk Stable) डेवलपमेंट को अपनाया है। विशेष रूप से यह एक सॉफ्टवेयर ब्रांचिंग मॉडल है जहां डिजाइनर अक्सर सॉफ्टवेयर के कोड में छोटे बदलाव करते हैं जो सीधे एक सिंगल शेयर्ड ब्रांच से जुड़ा होता है। ऐसा कहा जाता है कि यह विकास प्रक्रिया के दौरान मर्ज और इंटीग्रेशन के फेज को सरल बनाता है। जिसके कारण यह पारंपरिक फीचर-आधारित डेवलेपमेंट की तुलना में सॉफ्टवेयर के रिलीज में तेजी लाता है। यही वजह है कि गूगल का अगला एंड्रॉयड वर्जन अबकी बार समय से काफी पहले रिलीज हो रहा है।
Google अधिकारी के अनुसार, Trunk Stable डेवलपमेंट का मतलब होता है कि जो भी व्यक्ति एंड्रॉयड पर काम कर रहा है वह समान ब्रांच कोड पर अपना योगदान दे रहा है। हालाँकि गूगल ने अभी तक एंड्रॉयड 16 का केवल दूसरा डेवलपर बीटा ही जारी किया है, लेकिन कहा जा रहा है कि यह अपडेट जून 2025 में जारी किया जाएगा।