Amazon अपनी वेबसाइट पर मी नंबर वन फैन सेल आयोजित कर रही है। इस सेल में Xiaomi ब्रांड के हैंडसेट सस्ते में बेचे जा रहे हैं। देखा जाए तो साल खत्म होने से पहले यह अमेज़न पर होने वाली आखिरी मोबाइल सेल है। Amazon Sale का आगाज़ 26 दिसंबर को हुआ है और यह 29 दिसंबर तक चलेगी। इस सेल के लिए Amazon ने एचडीएफसी बैंक के साथ साझेदारी की है। सेल के दौरान शाओमी हैंडसेट खरीदने के लिए एचडीएफसी बैंक कार्ड इस्तेमाल करने पर 5 प्रतिशत इंस्टेंट डिस्काउंट मिलेगा। इस सेल में Xiaomi Redmi 6A, Xiaomi Mi A2, Xiaomi Redmi 6 Pro, Xiaomi Redmi Note 5 Pro और Xiaomi Redmi Y2 को छूट के साथ बेचा जा रहा है।
Amazon No. 1 Mi Fan Sale में
Xiaomi Redmi 6A के 2 जीबी रैम+ 16 जीबी स्टोरेज वेरिएंट को 5,999 रुपये और 3 जीबी रैम + 32 जीबी स्टोरेज को 6,999 रुपये में बेचा जा रहा है। ग्राहकों के पास इस फोन को बिना-ब्याज वाले ईएमआई विकल्प के साथ खरीदने का भी मौका है। 32 जीबी स्टोरेज अमेज़न इंडिया की वेबसाइट पर बिक रहा है, जबकि 16 जीबी स्टोरेज वेरिएंट की फ्लैश सेल 27 दिसंबर को दोपहर 12 बजे आयोजित होगी। Xiaomi Redmi 6A हैंडसेट 18:9 डिस्प्ले, फेस अनलॉक क्षमता, डुअल 4जी वीओएलटीई और एंड्रॉयड 8.1 ओरियो के साथ आता है।
Xiaomi Mi A2 के 4 जीबी रैम वेरिएंट को 14,999 रुपये में और 6 जीबी रैम वेरिएंट को 16,999 रुपये में लिस्ट किया गया है। देखा जाए तो हाल ही में कीमत कम होने के बाद भी इस फोन पर 2,000 रुपये तक की छूट है। यह फोन भी 6 महीने के बिना ब्याज वाले ईएमआई विकल्प के साथ उपलब्ध है। Amazon की साइट पर जियो की ओर से 2,200 रुपये इंस्टेंट कैशबैक के साथ 4.5 टीबी 4जी डेटा मुफ्त दिए जाने का दावा है। इसके अलावा यस बैंक से क्रेडिट कार्ड ईएमआई विकल्प चुनने पर 10 प्रतिशत कैशबैक मिलेगा। बता दें कि शाओमी मी ए2 एंड्रॉयड वन प्रोग्राम का हिस्सा है। यह स्नैपड्रैगन 660 प्रोसेसर, डुअल रियर कैमरा और 3000 एमएएच की बैटरी से लैस है।
Amazon की वेबसाइट पर
Redmi Y2 के 3 जीबी रैम और 32 जीबी स्टोरेज वेरिएंट को 8,999 रुपये और 4 जीबी रैम वेरिएंट को 10,999 रुपये में बेचा जा रहा है। यस बैंक क्रेडिट कार्ड ईएमआई विकल्प चुनने पर 10 प्रतिशत इंस्टेंट डिस्काउंट मिलेगा। यह स्मार्टफोन 16 मेगापिक्सल सेल्फी कैमरे के साथ आता है।
Redmi 6 Pro को आम कीमत में ही बेचा जा रहा है। इस फोन के 3 जीबी रैम और 32 जीबी स्टोरेज वेरिएंट को 10,999 रुपये में खरीदा जा सकता है। 4 जीबी रैम और 64 जीबी स्टोरेज वेरिएंट 12,999 रुपये में उपलब्ध है। यह फोन भी यस बैंक क्रेडिट कार्ड ईएमआई विकल्प चुनने पर 10 प्रतिशत इंस्टेंट डिस्काउंट ऑफर के साथ उपलब्ध है। स्मार्टफोन में डुअल रियर कैमरा सेटअप, डुअल 4जी वीओएलटीई, 4000 एमएएच बैटरी, 5.84 इंच डिस्प्ले और स्नैपड्रैगन 625 प्रोसेसर है।
Xiaomi Redmi Note 5 Pro की कीमत में 1,000 रुपये तक की कटौती की गई है। रेडमी नोट 5 प्रो के 4 जीबी रैम + 64 जीबी स्टोरेज वेरिएंट को ग्राहक 12,999 रुपये में और 6 जीबी रैम + 64 जीबी स्टोरेज वेरिएंट को 14,999 रुपये में खरीद सकेंगे। डुअल सिम Xiaomi Redmi Note 5 Pro में 5.99 इंच का फुल-एचडी+ (1080x2160 पिक्सल) डिस्प्ले, 18:9 आस्पेक्ट रेशियो, स्नैपड्रैगन 636 प्रोसेसर, एड्रेनो 509 जीपीयू और रियर फिंगरप्रिेंट सेंसर है। डुअल रियर कैमरा सेटअप वाले इस फोन की बैटरी 4000 एमएएच की है।