Amazon Mobile Savings Days सेल में मिल रहा 40 प्रतिशत तक का डिस्काउंट!

OnePlus 9R, OnePlus 9, या OnePlus 9 Pro की खरीद पर इस सेल में एक्सचेंज ऑफर के साथ  11,000 रुपये तक की छूट मिल रही है।

Amazon Mobile Savings Days सेल में मिल रहा 40 प्रतिशत तक का डिस्काउंट!

12 जून तक चलने वाली इस सेल में फ्लैट डिस्काउंट और आकर्षक एक्सचेंज ऑफर दिए गए हैं।

ख़ास बातें
  • Amazon की Mobile Savings Days सेल 12 जून तक चलेगी।
  • Amazon की इस सेल में सैमसंग फोन्स पर भी डिस्काउंट मिल रहा है।
  • सेल में स्मार्टफोन के साथ एक्सेसरीज पर भी डिस्काउंट दिए जा रहे हैं।
विज्ञापन
Amazon Mobile Savings Days सेल शुरू हो चुकी है और इस बार इस सेल में स्मार्टफोन और एक्सेसरीज पर 40 प्रतिशत तक का डिस्काउंट मिल रहा है। यह सेल 12 जून तक चलेगी जिसमें नो-कॉस्ट ईएमआई और एचडीएफसी बैंक कार्ड के द्वारा भुगतान किए जाने पर एक्सट्रा डिस्काउंट जैसे ऑफर्स भी हैं। OnePlus 9R को इस सेल में एक्सचेंज के द्वारा 2000 रुपये की छूट के साथ खरीदा जा सकता है। वहीं Realme, Samsung, Vivo, Xiaomi और अन्य स्मार्टफोन पर भी ऑफर्स हैं।

Amazon की यह Mobile Savings Days सेल 12 जून तक चलेगी। सेल में OnePlus, Oppo, Vivo, Realme, और Samsung फोन्स पर कई आकर्षक ऑफर्स हैं और साथ ही एक्सेसरीज पर भी डिस्काउंट दिए जा रहे हैं। यदि आप OnePlus 9R, OnePlus 9, या OnePlus 9 Pro खरीदने की सोच रहे हैं तो आपको इस सेल में एक्सचेंज ऑफर के साथ  11,000 रुपये तक की छूट मिल सकती है। इससे अलग OnePlus 9 सीरीज के फोन्स पर HDFC Bank कार्ड द्वारा ट्रांजेक्शन पर भी अलग से छूट मिल रही है। इसमें OnePlus 9R पर 2000 रुपये तथा OnePlus 9 और OnePlus 9 Pro पर 3,000 रुपये की छूट मिल रही है। 

Oppo F17, जिसके 6जीबी रैम और 128 जीबी वेरिएंट की कीमत 16,990 रुपये है, को 1750 रुपये के डिस्काउंट के साथ खरीदा जा सकता है और कूपन के साथ इसमें 1000 रुपये का अतिरिक्त डिस्काउंट दिया जाएगा। Oppo F19 Pro+ 5G, जिसकी कीमत 25,990 रुपये है, को एचडीएफसी बैंक कार्ड के द्वारा 3000 रुपये के डिस्काउंट के साथ खरीदा जा सकता है। Oppo A74 5G पर फ्लैट 2,000 रुपये का डिस्काउंट एचडीएफसी कार्ड द्वारा मिल रहा है।  

Realme X7 (6GB + 128GB) वेरिएंट, जिसकी कीमत 19,999 रुपये है, को HDFC Bank कार्ड के द्वारा फ्लैट 750 रुपये के डिस्काउंट पर खरीदा जा सकता है। Amazon coupon के साथ इस पर 1000 रुपये का अतिरिक्त डिस्काउंट दिया जा रहा है। Realme Narzo 30A, जिसकी कीमत 8,499 रुपये है, पर भी एचडीएफसी ऑफर लागू है और एक्सचेंज के साथ इसे 8,050 तक की छूट के साथ भी खरीदा जा सकता है। 

Redmi Note 9, जिसकी कीमत 10,999 (4GB + 64GB) रुपये है, पर अमेजॉन कूपन के साथ 500 रुपये की छूट मिल रही है। एक्सचेंज ऑफर के साथ इस पर 10,300 रुपये तक की छूट मिल सकती है। Mi 10i 5G खरीदने की चाह रखने वाले कस्टमर्स को इस फोन पर 2000 रुपये का डिस्काउंट और एक्सचेंज पर 13,100 रुपये तक की छूट मिल सकती है। Redmi 9, जिसकी कीमत 8,799 (4GB + 64GB) रुपये है, पर 750 रुपये का फ्लैट डिस्काउंट एचडीएफसी ऑफर के साथ है। Redmi Note 10 Pro Max, Redmi 9 Power और Redmi Note 10 Pro पर भी ऑफर्स दिए गए हैं। 

Amazon की इस सेल में सैमसंग फोन पर भी डिस्काउंट मिल रहा है। Samsung Galaxy S20 FE 5G, जिसकी कीमत 47,999 (8GB + 128GB) रुपये है, पर अमेजॉन कूपन के साथ 6000 रुपये का डिस्काउंट और एचडीएफसी क्रेडिट कार्ड ईएमआई और डेबिट कार्ड ईएमआई के साथ 10 प्रतिशत का डिस्काउंट मिल रहा है। Samsung Galaxy S21 Plus 5G (8GB + 128GB) भी नो-कोस्ट ईएमआई और एक्सचेंज पर 11,100 रुपये तक के डिस्काउंट पर मिल रहा है। Samsung Galaxy A12 जिसकी कीमत 12,999 (4GB + 64GB) रुपये है, को एचडीएफसी कार्ड भुगतान के द्वारा 750 रुपये के डिस्काउंट व एक्सचेंज पर 11,100 रुपये की छूट के साथ खरीदा जा सकता है। इसके साथ ही Samsung Galaxy Note 10 Lite, जिसकी कीमत 34,990 रुपये है, पर भी ऑफर है। वहीं Galaxy A32 और अन्य सैमसंग स्मार्टफोन पर भी ऑफर्स हैं। 

Vivo Y51A और Vivo Y31 no-cost EMI प्लान के साथ उपलब्ध हैं। कंपनी की फ्लैगशिप Vivo X60 सीरीज के Vivo X60 (Rs. 37,990) पर एचडीएफसी कार्ड भुगतान के साथ 750 रुपये का डिस्काउंट और एक्सचेंज ऑफर के साथ 14,100 रुपये तक की छूट मिल रही है। वहीं Vivo X60 Pro (49,990 रुपये) पर 15,100 रुपये तक की छूट एक्सचेंज ऑफर के साथ मिल रही है। 

Jabra Elite 65t, Jabra Elite Active 65t, Jabra Elite Active 75t, और Jabra की अन्य TWS ईयरबड्स पर एचडीएफसी कार्ड भुगतान के द्वारा 750 रुपये का डिस्काउंट मिल रहा है। Jabra Elite Active 75t पर अमेजॉन कूपन के साथ 500 रुपये का अतिरिक्त डिस्काउंट मिल रहा है।

Comments

लेटेस्ट टेक न्यूज़, स्मार्टफोन रिव्यू और लोकप्रिय मोबाइल पर मिलने वाले एक्सक्लूसिव ऑफर के लिए गैजेट्स 360 एंड्रॉयड ऐप डाउनलोड करें और हमें गूगल समाचार पर फॉलो करें।

Share on Facebook Gadgets360 Twitter ShareTweet Share Snapchat Reddit आपकी राय google-newsGoogle News
 
 

विज्ञापन

Advertisement

#ताज़ा ख़बरें
  1. Air Pollution Effects: वायु प्रदूषण से स्वांस संबंधी इस गंभीर बिमारी का खतरा!
  2. LSG Vs RR Live: लखनऊ और राजस्थान के बीच IPL मैच अब से कुछ ही देर में, यहां देखें फ्री
  3. Apple 12.9 इंच iPad Air में OLED की बजाए LCD पैनल करेगी इस्तेमाल!
  4. Infosys फाउंडर की सलाह पर Wakefit का 70 घंटे काम करने का नया अंदाज, देखें वीडियो
  5. मंगल पर 'मकड़ियों की फौज'! यूरोपियन स्पेस एजेंसी (ESA) ने किया फोटो का खुलासा
  6. मारूति सुजुकी ने हासिल किया 3,878 करोड़ रुपये का रिकॉर्ड प्रॉफिट, SUV की जोरदार डिमांड
  7. MI Vs DC Live: मुंबई इंडियंस Vs दिल्ली कैपिटल्स का IPL मैच कुछ देर में, ऐसे देखें फ्री!
  8. Samsung Galaxy S24 FE मॉडल नम्बर के साथ हुआ स्पॉट, लॉन्च टाइमलाइन भी लीक
  9. Redmi Note 13 Pro+ 5G वर्ल्ड चैम्पियंस एडिशन अगले सप्ताह होगा भारत में लॉन्च
  10. Google Pixel 8a का ऑफिशियल प्रोमो वीडियो लीक, AI फीचर्स का खुलासा
© Copyright Red Pixels Ventures Limited 2024. All rights reserved.
ट्रेंडिंग प्रॉडक्ट्स »
लेटेस्ट टेक ख़बरें »