अल्काटेल ने अपना एक्स1 स्मार्टफोन भारत में चुपचाप लॉन्च कर दिया है। अल्काटेल एक्स1 4जी स्मार्टफोन की कीमत 15,999 रुपये है और यह ऑऩलाइन शॉपिंग वेबसाइट
फ्लिपकार्ट और
अमेज़न इंडिया पर खरीदने के लिए उपलब्ध है। यह फोन सिल्वर व्हाइट कलर वेरिएंट में मिलेगा।
अल्काटेल एक्स1 में (
720x1280 पिक्सल) रिजॉल्यूशन का सुपर एमोलेड एचडी डिस्प्ले दिया गया है। प्रोटेक्शन के लिए ड्रैगनटेल ग्लास है। अल्काटेल के इस फोन में ऑक्टा-कोर स्नैपड्रैगन 415 64-बिट प्रोसेसर दिया गया है। ग्राफिक्स के लिए एड्रेनो 405 जीपीयू है। इस स्मार्टफोन में 2 जीबी रैम है। इनबिल्ट स्टोरेज 16 जीबी है जिसे माइक्रोएसडी कार्ड की जरिए (128 जीबी तक) बढ़ाया जा सकता है।
बात करें कैमरे की तो अल्काटेल एक्स1 में डुअल-टोन एलईडी फ्लैश, 5पी लेंस और अपर्चर एफ/2.2 के साथ 13 मेगापिक्सल का ऑटो फोकस रियर कैमरा दिया गया है। फ्रंट कैमरा अपर्चर एफ/2.0 और एलईडी फ्लैश के साथ 5 मेगापिक्सल का है।
डुअल सिम सपोर्ट के साथ अल्काटेल का यह फोन एंड्रॉयड 5.1 लॉलीपॉप पर चलता है। फोन का डाइमेंशन 69.2x145x6.99 मिलीमीटर और वजन 140 ग्राम है। अल्काटेल एक्स1 कंपनी के आई-डी अनलॉक सिस्टम के साथ आता है। फोन को पावर देने के लिए 2150 एमएएच की बैटरी दी गई है। जिसके 2 जी नेटव4क पर 19 घंटे तक का टॉक टाइम और 74 घंटे तक का स्टैंडबाय टाइम देने का दावा किया गया है।
4जी एलटीई के अलावा इस फोन में कनेक्टिविटी के लिए 3जी, वाई-फाई 802.11 बी/जी/एन, ब्लूटूथ 4.0, जीपीएस, ए-जीपीएस और माइक्रो यूएसबी (ओटीजी के साथ) जैसे फीचर मौजूद हैं। इसके अलावा जी-सेंसर, जायरोस्कोप, ईकंपास, प्रॉक्सिमिटी सेंसर और एम्बियेंट लाइट सेंसर भी दिए गए हैं।