Motorola Ibiza Geekbench पर लिस्ट हुआ है। अभी तक फोन को लेकर ज्यादा जानकारी उपलब्ध नहीं हुई है, लेकिन इस लिस्टिंग में फोन को लेकर कुछ जानकारी मिली है। इससे पहले, जनवरी की शुरुआत में एक जरमन पब्लिकेशन ने कुछ आगामी मोटोरोला फोन्स के कोडनेम का खुलासा किया था, जहां पता चला था कि मोटोरोला के कुछ फोन Capri, Nio और Ibiza कोडनेम के साथ विकसित किए जा रहे हैं। दावा किया गया था कि ये सभी स्मार्टफोन्स 2021 की पहली तिमाही में लॉन्च होंगे। Capri को लेकर हम पहले भी कई लीक्स देख चुके हैं और अब ताज़ा लीक Ibiza को लेकर आया है।
Motorola Ibiza को Geekbench पर
लिस्ट किया गया है। फोन को मॉडल नंबर XT2137-2 के साथ लिस्ट किया गया है और लिस्टिंग के अनुसार, यह Ibiza कोडमेन वाले मदरबोर्ड से लैस होगा। माना जा रहा है फोन Snapdragon 400 सीरीज़ के नए 5G चिपसेट के साथ आएगा। GizmoChina की
रिपोर्ट के मुताबिक, फोन Snapdragon 480 चिपसेट से लैस होगा। यदि यह सच होता है तो माना जा सकता है कि Motorola अब किफायती 5G फोन्स पर काम कर रही है।
गीकबेंच लिस्टिंग से आगे पता चलता हैस कि Motorola Ibiza में Android 11 शामिल होगा। इसके अलावा फोन 6GB रैम से लैस होगा। गीकबेंच स्कोर की बात करें तो आगामी मोटोरोला डिवाइस को सिंगल-कोर टेस्ट में 2,466 पॉइन्ट्स और मल्टी-टेस्ट स्कोर में 6,223 पॉइन्ट्स का स्कोर मिला है। टेस्ट नए Geekbench 5 के बजाय पुराने Geekbench 4 प्लेटफॉर्म में किया गया है। नए प्लेटफॉर्म पर यह स्कोर अलग हो सकता है।
बताते चलें कि साल की शुरुआत में एक जरमन पब्लिकेशन
TechnikNews का कहना था कि मोटोरोला इबीज़ा स्मार्टफोन का मॉडल नंबर XT-2137 होगा। इसके एचडी+ डिस्प्ले (720x1,600 पिक्सल रिज़ॉल्यूशन) के साथ आने की उम्मीद है। गीकबेंच लिस्टिंग में फोन 6 जीबी रैम के साथ लिस्टेड है, लेकिन पिछली रिपोर्ट में कहा गया था कि फोन 4 जीबी रैम से लैस होगा। हो सकता है कि फोन एक साथ कई कॉन्फिगरेशन में लॉन्च हो।
इसके अलावा खबर है कि Motorola Ibiza वाटरड्रॉप नॉच से लैस होगा। इसमें 48-मेगापिक्सल ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप दिया जा सकता है, जिसमें अन्य दो कैमरा सेंसर 5-मेगापिक्सल मैक्रो लेंस और 2-मेगापिक्सल सेंसर होंगे। फ्रंट में फोन13-मेगापिक्सल कैमरा से लैस हो सकता है। रिपोर्ट में आगे बताया गया था कि इबीज़ा में ओलेड पैनल और HDR सपोर्ट नहीं दिया जाएगा।