Xiaomi ने नया वाटर हीटर लॉन्च किया है। कंपनी ने अपना Mijia Smart Crystal Dual-Tank Electric Water Heater P10 वाटर हीटर पेश किया है जो सेल्फ क्लीनिंग प्यूरीफिकेशन फीचर से लैस है। यह डिजाइन में कॉम्पेक्ट है और 607×357×780mm डाइमेंशन में आता है। यह वजन में भी हल्का है और 26.5kg का है। कंपनी के अनुसार, यह विभिन्न तरह के बाथरूम में इंस्टॉल किया जा सकता है। इसकी कैपिसिटी 60 लीटर की है।
Mijia Water Heater P10 Price
Mijia Water Heater P10की कीमत 3,899 युआन (
via) (लगभग 47,000 रुपये) है। वाटर हीटर को JD.com से खरीदा जा सकता है। इसकी सेल 7 मार्च से शुरू होगी।
Mijia Water Heater P10 Specifications
Mijia Water Heater P10 में इनोवेटिव क्रिस्टल क्लियर डुअल टैंक सिस्टम दिया गया है। कंपनी का दावा है कि यह बिना किसी रस्ट और बिना कोई मेटल रेसिड्यू पैदा किए साफ सुथरा पानी उपलब्ध करवाता है। यह डिजाइन में कॉम्पेक्ट है और 607×357×780mm डाइमेंशन में आता है। यह वजन में भी हल्का है और 26.5kg का है। कंपनी के अनुसार, यह विभिन्न तरह के बाथरूम में इंस्टॉल किया जा सकता है।
Mijia P10 वाटर हीटर 3300W हीटिंग एलिमेंट से लैस है। इसमें डुअल टैंक दिया गया है जो लगातार लम्बे समय तक गर्म पानी की उपलब्धता सुनिश्चित करवाता है। P10 वाटर हीटर में एडवांस्ड पॉलिमर बेस्ड इनर टैंक लगा है, इसलिए इसमें मेगनिशियम रॉड की जरूरत नहीं पड़ती है। जिसके परिणामस्वरूप इसमें स्केल नहीं बनता है और यह हीटर काफी टिकाऊ बन जाता है। इसके अलावा हीटर में इंटेलिजेंट डी-स्केलिंग सिस्टम भी दिया गया है जिससे कि यह 99.5% स्केल रसिस्टेंस को सपोर्ट करता है। कंपनी का दावा है कि यह स्किन हाइड्रेशन में भी मददगार है।
Mijia Water Heater P10 को यूजर के लिए और अधिक सुविधाजनक बनाने के लिए रिमोट कंट्रोल का सपोर्ट भी दिया गया है। इसे Mijia App के माध्यम से कंट्रोल किया जा सकता है। इसकी मदद से यूजर हीटिंग को शेड्यूल कर सकता है, वाटर टेम्परेचर को मॉनिटर कर सकता है, और सिंगल टैप से ही स्टर्लाइजेशन को एक्टिवेट कर सकता है। HyperOS सपोर्ट के चलते यह स्मार्ट होम इंटीग्रेशन भी सपोर्ट करता है। कंपनी ने इसमें IPX4 वाटर प्रूफ रेटिंग दी है। पूरी यूनिट के लिए कंपनी ने 5 साल की वारंटी दी है। जबकि इनर टैंक लीकेज रिप्लेसमेंट के लिए 8 साल की गारंटी मिलती है।