Windows 10 यूजर्स सावधान: Microsoft के फैसले से करोड़ों कंप्यूटर खतरे में!

Consumer Reports के मुताबिक अगस्त 2025 तक दुनिया में लगभग 46.2% यूजर्स अब भी Windows 10 पर काम कर रहे थे।

विज्ञापन
Written by नितेश पपनोई, अपडेटेड: 18 सितंबर 2025 15:40 IST
ख़ास बातें
  • Windows 10 का फ्री सपोर्ट 14 अक्टूबर 2025 से खत्म होगा
  • Consumer Reports ने Microsoft को लिखा खत, फैसले पर सवाल
  • करीब 46% लोग अब भी Windows 10 पर डिपेंड

Photo Credit: Microsoft

Windows 10 के लिए फ्री सिक्योरिटी अपडेट्स 14 अक्टूबर 2025 से बंद हो जाएंगे। इस फैसले से दुनिया भर में करोड़ों यूजर्स की डिजिटल सिक्योरिटी खतरे में पड़ सकती है। Consumer Reports ने Microsoft के CEO सत्य नडेला को चिट्ठी लिखकर अपील की है कि कंपनी अपने इस निर्णय पर दोबारा विचार करे और Windows 10 मशीनों के लिए सपोर्ट जारी रखे। रिपोर्ट का कहना है कि लाखों लोग ऐसे डिवाइस चला रहे हैं जिन्हें Windows 11 पर अपग्रेड करना संभव ही नहीं है। ऐसे में सपोर्ट खत्म होने से यूजर्स के लिए साइबर अटैक्स का खतरा और बढ़ जाएगा।

Consumer Reports के मुताबिक अगस्त 2025 तक दुनिया में लगभग 46.2% यूजर्स अब भी Windows 10 पर काम कर रहे थे। सबसे बड़ी दिक्कत यह है कि इनमें से ज्यादातर कंप्यूटर Windows 11 की स्ट्रिक्ट हार्डवेयर रिक्वायरमेंट्स को पूरा ही नहीं करते। यही वजह है कि यूजर्स के पास अपग्रेड का कोई रास्ता नहीं बचता और Microsoft का यह कदम उनके लिए सीधा जोखिम बन जाता है।

रिपोर्ट में Microsoft की रणनीति की भी आलोचना की गई है। उनका कहना है कि कंपनी एक तरफ सुरक्षा के लिए अपग्रेड करने की सलाह देती है, तो दूसरी तरफ Windows 10 मशीनों को अपडेट्स से वंचित कर देती है। यह सवाल भी उठाया गया है कि सिक्योरिटी बनाए रखने के लिए Microsoft हर साल $30 की एक्सटेंशन फीस क्यों मांग रहा है। संगठन का आरोप है कि फ्री सपोर्ट के ऑप्शन भी ऐसे हैं, जो यूजर्स को केवल Microsoft की सर्विसेस पर निर्भर बनाते हैं, जिससे केवल कंपनी का मार्केट शेयर ही बढ़ेगा।

इस विवाद में Public Interest Research Group (PIRG) भी कूद पड़ा है। PIRG का कहना है कि Windows 10 सपोर्ट खत्म होने से करीब 400 मिलियन कंप्यूटर बेकार हो जाएंगे, जबकि वे पूरी तरह काम करने लायक हैं। इससे न केवल यूजर्स को आर्थिक नुकसान होगा बल्कि भारी मात्रा में ई-वेस्ट भी पैदा होगा, जिसका असर पर्यावरण पर पड़ेगा।

Microsoft का कहना है कि Windows 11 पर शिफ्ट होना ही सबसे सुरक्षित ऑप्शन है। लेकिन Consumer Reports का तर्क है कि हार्डवेयर बाधाओं और लागत के कारण यह सबके लिए संभव नहीं है। खासकर उन लोगों के लिए मुश्किल है जो पुराने लेकिन फंक्शनल डिवाइस इस्तेमाल कर रहे हैं और नए पीसी खरीदने की स्थिति में नहीं हैं।

Consumer Reports और PIRG दोनों ही मांग कर रहे हैं कि Windows 10 के लिए फ्री सिक्योरिटी अपडेट्स जारी रहें, कम से कम तब तक जब तक अधिकतर यूजर्स अपग्रेड न कर लें। फिलहाल Microsoft ने इस मुद्दे पर सार्वजनिक तौर पर कोई प्रतिक्रिया नहीं दी है। अब नजरें 14 अक्टूबर 2025 की डेडलाइन पर टिकी हैं।

Windows 10 का फ्री सपोर्ट कब खत्म हो रहा है?

14 अक्टूबर 2025 से Microsoft Windows 10 के लिए फ्री सिक्योरिटी अपडेट्स बंद कर देगा।

क्या Windows 10 से Windows 11 में अपग्रेड किया जा सकता है?

कई पुराने कंप्यूटर Windows 11 की हार्डवेयर रिक्वायरमेंट्स पूरी नहीं करते, इसलिए अपग्रेड संभव नहीं है।

Microsoft एक्सटेंडेड सपोर्ट के लिए कितनी फीस ले रहा है?

कंपनी $30 प्रति वर्ष की फीस लेकर सिक्योरिटी सपोर्ट एक्सटेंशन दे रही है।

Consumer Reports ने Microsoft को क्या कहा है?

Consumer Reports का कहना है कि Microsoft करोड़ों यूजर्स को असुरक्षित छोड़ रहा है और यह कदम गलत है।

इस फैसले से पर्यावरण पर क्या असर होगा?

PIRG का दावा है कि 400 मिलियन कंप्यूटर ई-वेस्ट बन जाएंगे, जिससे पर्यावरण पर भारी असर पड़ेगा।

लेटेस्ट टेक न्यूज़, स्मार्टफोन रिव्यू और लोकप्रिय मोबाइल पर मिलने वाले एक्सक्लूसिव ऑफर के लिए गैजेट्स 360 एंड्रॉयड ऐप डाउनलोड करें और हमें गूगल समाचार पर फॉलो करें।

ये भी पढ़े: Windows 10, PIRG, Consumer Reports, Windows 10 Support End
Nitesh has almost seven years of experience in news writing and reviewing tech ...और भी
Advertisement
Popular Brands
#ट्रेंडिंग टेक न्यूज़
  1. अब नहीं डालना पड़ेगा UPI PIN! फिंगरप्रिंट और फेस अनलॉक से ऐसे होगा होगा पेमेंट, जानें स्टेप्स
  2. Amazon Sale: Samsung के स्मार्टफोन्स को भारी डिस्काउंट के साथ खरीदने का मौका
  3. अक्टूबर में लॉन्च होने वाले हैं OnePlus से लेकर Vivo, Oppo और Realme जैसे स्मार्टफोन
#ताज़ा ख़बरें
  1. Google Pixel 10 Pro Fold की भारत में शुरू हुई बिक्री, जानें प्राइस, ऑफर्स
  2. iPhone के बाद Samsung Galaxy S26 Ultra भी हुआ 'भगवा', फोटो में दिखाई दिया नया कलर!
  3. Karwa Chauth 2025: अब AI से अपनी करवा चौथ फोटो को बनाएं हीरोइन जैसा, ये 5 AI प्राम्प्ट्स आएंगे काम
  4. गेमर्स की बल्ले-बल्ले: Razer के गेमिंग प्रोडक्ट्स पर 87% तक डिस्काउंट, कीमत Rs 2 हजार से शुरू!
  5. अक्टूबर में लॉन्च होने वाले हैं OnePlus से लेकर Vivo, Oppo और Realme जैसे स्मार्टफोन
  6. Jio AI Classroom हुआ लॉन्च: बिना 1 पैसा दिए Free में सीखें AI
  7. URBAN ने Nuvo पोर्टेबल ब्लेंडर किए लॉन्च, सिंगल चार्ज में करेंगे लंबे समय तक काम, जानें फीचर्स
  8. अब नहीं डालना पड़ेगा UPI PIN! फिंगरप्रिंट और फेस अनलॉक से ऐसे होगा होगा पेमेंट, जानें स्टेप्स
  9. Google Chrome यूजर्स पर मंडरा रहा खतरा, CERT-in ने जारी की चेतावनी- हैकर्स की आपके सिस्टम पर नजर
  10. Vivo V60e vs Realme 15 Pro 5G vs OnePlus Nord 5: देखें कौन सा स्मार्टफोन है बेस्ट
Download Our Apps
Available in Hindi
© Copyright Red Pixels Ventures Limited 2025. All rights reserved.