भारतीय नौसेना (Indian Navy) की ताकत में और इजाफा हुआ है। चीफ ऑफ नेवल स्टाफ एडमिरल आर हरि कुमार ने बुधवार को Drishti 10 'Starliner' नाम के ड्रोन को हरी झंडी दिखाई। यह ड्रोन एक एडवांस्ड इंटेलिजेंस, सर्विलांस और रीकॉन्सेंस (ISR) प्लेटफॉर्म है। इसकी एंडुरेंस क्षमता 36 घंटे की है। यह अपने साथ 450 किलोग्राम वजन ले जा सकता है। इस ड्रोन की सबसे बड़ी खूबी हर मौसम और स्थिति में उड़ान भरना है। एनडीटीवी की रिपोर्ट के अनुसार, Drishti 10 'Starliner' को STANAG 4671 सर्टिफिकेशन मिला है और यह दोनों तरह के एयरस्पेस में उड़ान भरने में सक्षम है।
ड्रोन को हरी झंडी दिखाने पर एडमिरल आर हरि कुमार ने कहा कि यह एक महत्वपूर्ण अवसर है और ISR टेक्नॉलजी व समुद्री वर्चस्व में आत्मनिर्भरता तलाश रहे भारत के लिए बड़ा कदम है। उन्होंने कहा कि अदाणी ग्रुप ने मैन्युफैक्चरिंग से इतर स्थानीय क्षमताओं को डेवलप करने के लिए बीते कई साल से व्यवस्थित रूप से काम किया है और अनमैंड सिस्टम्स के प्रति अपनी प्रतिबद्धता को दिखाया है। उन्होंने कहा कि Drishti 10 'Starliner' के इंटीग्रेशन से हमारे नेवल ऑपरेशंस और नेवल क्षमताओं में बढ़ोतरी होगी। हरि कुमार ने कहा कि इससे समुद्री निगरानी में भी मजबूती आएगी।
Drishti 10 'Starliner' की फ्लैग ऑफ सेरेमनी हैदराबाद स्थित अदाणी एयरोस्पेस पार्क में हुई। अदाणी डिफेंस एंड एयरोस्पेस ने इस ड्रोन को बनाया है। कंपनी ने सेना और पैरामिलिट्री फोर्सेज के लिए छोटे हथियार, मानव रहित एरियल वीकल, रडार, डिफेंस इलेक्ट्रॉनिक्स और एवियोनिक्स, टैक्टिकल कम्युनिकेशन सिस्टम्स और इलेक्ट्रो-ऑप्टिकल सिस्टम जैसे क्षेत्रों में क्षमताएं स्थापित कर ली हैं।
अदाणी डिफेंस ने भारत की पहली अनमैंड एरियल वीकल्स मैन्युफैक्चरिंग फैसिलिटी, भारत की पहली प्राइवेट सेक्टर की छोटे हथियारों की मैन्युफैक्चरिंग फैसिलिटी भी स्थापित कर ली है। कंपनी इंटरनेशनल स्टैंडर्ड्स को ध्यान में रखते हुए भारत की पहली एयरक्राफ्ट एमआरओ और मेंटनेंस, रिपेयर फैसिलिटी भी स्थापित कर रही है।
लेटेस्ट टेक न्यूज़, स्मार्टफोन रिव्यू और लोकप्रिय मोबाइल पर मिलने वाले एक्सक्लूसिव ऑफर के लिए गैजेट्स 360 एंड्रॉयड ऐप डाउनलोड करें और हमें गूगल समाचार पर फॉलो करें।