Volvo अपनी गाड़ियों में बेहतरीन सिक्योरिटी फीचर्स देने के लिए जानी जाती है। अब, कंपनी कथित तौर पर एक नई टेक्नोलॉजी पर काम कर रही है, जिसके चलते कार मालिक अपनी कार की विंडशील्ड को इंटरैक्टिव डिस्प्ले में बदल सकेंगे। स्वीडिश ऑटोमोबाइल दिग्गज ने इसके लिए इज़राइली स्टार्टअप, Spectralics के साथ साझेदारी की है। यह टेक्नोलॉजी कार की विंडशील्ड में हेड अप डिस्प्ले (HUD) प्रदान करेगी। HUD डिस्प्ले ड्राइवर को सभी जरूरी जानकारियां, जैसे कि स्पीड, नेविगेशन, समय आदि विंडशील्ड पर दिखाएगा।
Gizmochina की
रिपोर्ट का कहना है कि Volvo एक खास टेक्नोलॉजी पर काम कर रही है, दो कार की विंडशील्ड को AR डिस्प्ले में बदल देगी। कंपनी ने इसे विकसित करने के लिए Spectralics के साथ साझेदारी की है। Spectralics एक मल्टी लेयरर्ड थिन कंबाइनर (MLTC) फिल्म विकसित कर रही है, जो कार की विंडशील्ड में लगाया जा सकेगा।
इससे पूरी विंडशीनल्ड HUD में बदल जाएगी और ड्राइवर सभी जरूरी जानकारियां विंडशील्ड में देख सकेंगे। इससे ड्राइवर को कार की स्पीड, माइलेज, मैप्स, नेविगेशन, कोलाइजन अलर्ट या नोटिफिकेशन की जानकारी के लिए विंडशील्ड से नज़र नहीं हटानी होगी।
रिपोर्ट में बताया गया है कि इसके लिए Volvo का कहना है कि बड़ा व्यू मिलने के चलते HUD द्वारा पेश किए जाने वाली जानकारियां ड्राइवर को आसानी से दिखाई देगी और उसका फोकस नहीं बिगड़ेगा।
इसी रिपोर्ट में बताया गया है कि Huawei पहले से ही इस तकनीक पर काम कर रही है। कंपनी भी AR HUD तकनीक की घोषणा कर चुकी है, जो कार विंडशील्ड को स्मार्ट स्क्रीन में बदल देगी।