UPS Layoffs: 20 हजार कर्मचारी निकालेगी यह पार्सल डिलीवरी कंपनी!

लागत कम करने और Amazon की शिपमेंट्स में कमी रहने की आशंका के चलते यह कदम उठाया गया है।

विज्ञापन
Written by हेमन्त कुमार, अपडेटेड: 3 मई 2025 09:10 IST
ख़ास बातें
  • कंपनी ने लागत कम करने के चलते उठाया कदम।
  • कंपनी को Amazon की ओर से इस साल कम शिपमेंट्स होने की उम्मीद है।
  • मार्च तिमाही में कंपनी का मुनाफा 2150 करोड़ डॉलर रहा।

पार्सल सर्विस कंपनी (UPS) में बड़ी छंटनी का फैसला लिया गया है।

Photo Credit: iStock

पार्सल डिलीवरी करने वाली दिग्गज कंपनी यूनाइटेड पार्सल सर्विस (UPS) अपने 20 हजार कर्मचारियों की छंटनी करने जा रही है। कंपनी का कहना है कि अर्थव्यवस्था अनिश्चित है और ऐसे में कंपनी अपनी लागत कम करना चाहती है। इसके साथ ही कंपनी की ओर से कहा गया है कि उसकी सबसे बड़ी ग्राहक कंपनी एमेजॉन (Amazon) की ओर से इस साल कम शिपमेंट्स होने की उम्मीद है। 

पार्सल डिलीवरी सर्विस कंपनी (UPS) में बड़ी छंटनी का फैसला लिया गया है। कंपनी 20 हजार कर्मचारियों को नौकरी से निकालने जा रही है। कंपनी की लागत कम करने और Amazon की शिपमेंट्स में कमी रहने की आशंका के चलते यह कदम उठाया गया है। पिछले साल UPS के मुनाफे में Amazon की हिस्सेदारी 11.8 फीसदी थी। Forbes की रिपोर्ट के अनुसार, जून तक कंपनी की लीज और 75 बिल्डिंग्स बंद हो जाएंगी जिससे कंपनी को करीबन 350 करोड़ डॉलर की बचत की उम्मीद है। 

मार्च तिमाही में कंपनी के मुनाफे में हल्की गिरावट दर्ज की गई। रिपोर्ट के अनुसार मार्च तिमाही में कंपनी का मुनाफा 2150 करोड़ डॉलर रहा। Forbes के अनुसार, कंज्यूमर कॉन्फिडेंस इंडेक्स 2011 से लेकर अब तक के सबसे निचले स्तर पर चल रहा है। Conference Board का Consumer Confidence Index वर्तमान में 2011 के बाद से सबसे निचले लेवल पर है जो डिलीवरी कंपनियों के लिए मंदी का संकेत माना जा रहा है। लॉजिस्टिक्स इंडस्ट्री को ऐसा उद्योग माना जाता है जो मंदी की पहले ही चेतावनी दे सकता है।

UPS के CEO कैरोल टोमे (Carol Tomé) ने कहा है कि ग्लोबल ट्रेड पॉलिसियां भी अनिश्चितता के दौर से गुजर रही हैं जिसके कारण उपभोक्ता विश्वास में कमी आई है तथा कुछ बड़े ग्राहकों, विशेषकर छोटे और मध्यम आकार के ग्राहकों की ओर से मांग में कमी आई है। औसत डेली शिपिंग वॉल्यूम के लिए उन्होंने जो पूर्वानुमान लगाया था, उसमें यह गिरावट फरवरी और मार्च में हुई, क्योंकि टैरिफ में उथल-पुथल बढ़ गई थी। कैरोल का कहना है कि इकोनॉमी में अभी इतनी अनिश्चितता है कि पूरे साल के आउटलुक के लिए कोई अपडेट देना संभव ही नहीं है। 
 

लेटेस्ट टेक न्यूज़, स्मार्टफोन रिव्यू और लोकप्रिय मोबाइल पर मिलने वाले एक्सक्लूसिव ऑफर के लिए गैजेट्स 360 एंड्रॉयड ऐप डाउनलोड करें और हमें गूगल समाचार पर फॉलो करें।

हेमन्त कुमार Gadgets 360 में सीनियर ...और भी

Advertisement
Popular Brands
#ट्रेंडिंग टेक न्यूज़
  1. BMW ने पेश किया CE 04 इलेक्ट्रिक स्कूटर का नया वेरिएंट, जानें स्पेसिफिकेशंस
#ताज़ा ख़बरें
  1. Tata Motors ने शुरू की Harrier EV की मैन्युफैक्चरिंग, कस्टमर्स को जल्द मिलेगी डिलीवरी
  2. BMW ने पेश किया CE 04 इलेक्ट्रिक स्कूटर का नया वेरिएंट, जानें स्पेसिफिकेशंस
  3. Apple के फोल्डेबल iPad का काम रुका! फोल्डेबल आईफोन की चल रही टेस्टिंग
  4. 99.99% तक बैक्टीरिया खत्म कर देगा ये चाइनीज कंपनी का फ्रिज!
  5. Elon Musk की टेस्ला को लगा बड़ा झटका, कंपनी के EV की सेल्स में भारी गिरावट
  6. Microsoft ने पाकिस्तान में 25 वर्षों के बाद बंद किया ऑफिस
  7. धरती के घूमने की रफ्तार जुलाई और अगस्त में 3 दिनों पर हो सकती है तेज
  8. Xiaomi दे रहा है फ्री WiFi, स्मार्ट होम और जिम वाला फ्लैट! इतना है किराया
  9. Google के इन स्मार्टफोन मालिकों की बल्ले-बल्ले, मिल रहा है12,800 रुपये का लाभ
  10. 1 इंसान 5 नौकरियां? Mouse Jiggler के जरिए खेला!
Download Our Apps
Available in Hindi
© Copyright Red Pixels Ventures Limited 2025. All rights reserved.