75 km की रेंज वाले इस भारतीय इलेक्ट्रिक स्कूटर ने 90 km रेंज वाले Bajaj Chetak EV को पीछे छोड़ा

अगस्त महीना भी TVS के लिए अच्छा साबित हुआ था, जहां कंपनी ने बजाज द्वारा बेचे गए 364 चेतक ईवी की तुलना में 649 आईक्यूब बेचे थे। निश्चित तौर पर यह बड़ा अंतर था।

विज्ञापन
नितेश पपनोई, अपडेटेड: 25 अक्टूबर 2021 14:09 IST
ख़ास बातें
  • Bajaj Chetak EV को TVS iQube ने बिक्री में पीछे छोड़ा
  • सितंबर महीने में iQube इलेक्ट्रिक स्कूटर के बिकी 766 यूनिट्स
  • वहीं, Chetak EV के बेचे गए 642 यूनिट्स

TVS iQube इलेक्ट्रिक स्कूटर की दिल्ली में ऑन-रोड कीमत 1,00,777 रुपये है

यूं तो भारत में कई इलेक्ट्रिक स्कूटर (Electric scooters in India) हैं, जो भारतीय टू-व्हीलर ग्राहकों का ध्यान अपनी ओर खींच रहे हैं, लेकिन दो भारतीय कंपनियों के इलेक्ट्रिक स्कूटर की प्रतिद्वंदिता समय के साथ बढ़ती जा रही है। हम TVS iQube और Bajaj Chetak EV की बात कर रहे हैं। दोनों इलेक्ट्रिक स्कूटर खूबसूरत डिज़ाइन और दमदार पावर व रेंज से लैस आते हैं। दोनों के सेल रिकॉर्ड बताते हैं कि इन्हें भारत में खासा पसंद किया जा रहा है। कुछ ऐसा ही सितंबर महीने के आंकड़ों से भी पता चलता है। बीते सिंतबर महीने में बिक्री के मामले में TVS iQube ने एक बार फिर Bajaj Chetak EV इलेक्ट्रिक स्कूटर को पीछे छोड़ दिया है।

दोनों कंपनियों द्वारा जारी लेटेस्ट आंकड़ों से पता चला है कि सितंबर महीने में TVS ने iQube इलेक्ट्रिक स्कूटर की 766 यूनिट्स बेची हैं। वहीं, दूसरी ओर Bajaj ने Chetak EV के 642 यूनिट्स बेचे हैं। बता दें कि अगस्त महीना भी TVS के लिए अच्छा साबित हुआ था, जहां कंपनी ने बजाज द्वारा बेचे गए 364 चेतक ईवी की तुलना में 649 आईक्यूब बेचे थे। निश्चित तौर पर यह बड़ा अंतर था। हालांकि सिंतबर महीने में यह अंतर काफी कम हो गया है। 

पिछले साल के इसी महीने TVS ने iQube के 288 यूनिट्स बेचे थे, यानी एक साल में स्कूटर की बिक्री में लगभग 123% का इजाफा हुआ है। वहीं, दूसरी ओर पिछले साल सितंबर महीने में चेतक के महज 7 यूनिट्स बिके थे। देखा जाए तो साल-दर-साल (YoY) के हिसाब से बजाज ने जबरदस्त सफलता प्राप्त की है।

आने वाले समय में इन दोनों स्कूटर की सेल में अंतर देखने को मिल सकता है, क्योंकि भारत में कई स्टार्ट-अप हैं, जो अपने नए इलेक्ट्रिक स्कूटर्स लॉन्च कर रहे हैं। इनमें Ather Energy, Simple Energy और प्रसिद्ध कैब सर्विस प्रदाता Ola शामिल हैं। तीनों ब्रांड्स के इलेक्ट्रिक स्कूटर किफायती कीमत और पावरफुल स्पेसिफिकेशन्स के दम पर मार्केट में हलचल मचा रहे हैं। सिंतबर महीने में Ola ने S1 और S1 Pro इलेक्ट्रिक स्कूटर्स की पहली बुकिंग शुरू की थी और कंपनी ने दावा किया था कि पहले दिन की बुकिंग में 600 करोड़ रुपये से अधिक की बिक्री हुई। देखना होगा कि TVS और Bajaj के इलेक्ट्रिक स्कूटर पर इसका क्या असर पड़ता है।

कुछ स्पेसिफिकेशन्स पर नज़र डालते हैं। TVS iQube इलेक्ट्रिक स्कूटर में 4.4kW क्षमता की इलेक्ट्रिक मोटर मिलती है। कंपनी का दावा है कि ये स्कूटर सिंगल चार्ज में 75 किलोमीटर की रेंज दे सकता है। स्कूटर की टॉप स्पीड 78Kmph है। इसमें 2.25kWh क्षमता की lithium-ion बैटरी मिलती है। स्कूटर कई आधुनिक फीचर्स से लैस आता है और इसका इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर जीपीएस / नेविगेशन और मोबाइल कनेक्टिविटी सपोर्ट करता है। दिल्ली में इस स्कूटर की ऑन-रोड कीमत 1,00,777 रुपये है।
Advertisement

वहीं, दूसरी ओर Bajaj Chetak 4.08kW क्षमता की मोटर मिलती है। इसमें दो मोड मिलते हैं। ईको मोड में रेंज 90Km है। इसकी टॉप स्पीड 70Kmph है। इस स्कूटर में भी डिज़िटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर मिलता है, जो GPS/Navigation और मोबाइल कनेक्टिविटी सपोर्ट करता है। Bajaj Chetak EV को दो ट्रिम्स में लॉन्च किया गया है, पहला Urbane और दूसरा Premium मॉडल। Urbane मॉडल की कीमत 1.15 लाख रुपये और Premium मॉडल की कीमत 1.20 लाख रुपये है।
 

लेटेस्ट टेक न्यूज़, स्मार्टफोन रिव्यू और लोकप्रिय मोबाइल पर मिलने वाले एक्सक्लूसिव ऑफर के लिए गैजेट्स 360 एंड्रॉयड ऐप डाउनलोड करें और हमें गूगल समाचार पर फॉलो करें।

Nitesh has almost seven years of experience in news writing and reviewing tech ...और भी
Advertisement
Popular Brands
#ट्रेंडिंग टेक न्यूज़
  1. Dating App के चक्कर में गवां दिए Rs 1.29 करोड़, बेंगलुरु का शख्स ऐसे फंसा जाल में
  2. Moto G67 Power 5G की भारत में शुरू हुई बिक्री, जानें प्राइस, ऑफर्स
  3. 40 हजार रुपये सस्ता मिल रहा 50MP कैमरा वाला Google पिक्सल स्मार्टफोन
  4. OnePlus 15 कल होगा लॉन्च, यहां जानें स्पेसिफिकेशंस से लेकर फीचर्स और कीमत तक
  5. Vivo Y500 Pro vs Realme P4 Pro 5G vs Oppo F31 5G: देखें तुलना कौन है बेहतर
#ताज़ा ख़बरें
  1. Vivo X300 सीरीज जल्द होगी भारत में लॉन्च, MediaTek Dimensity 9500 हो सकता है चिपसेट
  2. Vivo Y500 Pro vs Realme P4 Pro 5G vs Oppo F31 5G: देखें तुलना कौन है बेहतर
  3. AI का इस्तेमाल करते वक्त इन 5 बातों का रखें ध्यान, नहीं तो पड़ जाएंगे मुसीबत में
  4. Moto G67 Power 5G की भारत में शुरू हुई बिक्री, जानें प्राइस, ऑफर्स
  5. Dating App के चक्कर में गवां दिए Rs 1.29 करोड़, बेंगलुरु का शख्स ऐसे फंसा जाल में
  6. Apple ने iPhone के लिए लॉन्च किया 20 हजार रुपये का अजीबोगरीब कवर, इतना महंगा कौन खरीदेगा?
  7. X पर पोस्ट करो वायरल, मिलेगा खास ईनाम!
  8. Aadhaar कार्ड में एड्रेस ऑनलाइन कैसे करें अपडेट, ये है सबसे आसान तरीका
  9. 55, 65, 75, 85 इंच बड़े TV किए TCL ने लॉन्च, जानें कीमत
  10. AI सीख लो नहीं तो जाएगी नौकरी! 10 में से 3 कंपनियों ने कस ली कमर, इन डिपार्टमेंट पर गिरेगी गाज
Download Our Apps
Available in Hindi
© Copyright Red Pixels Ventures Limited 2025. All rights reserved.