• होम
  • इंटरनेट
  • ख़बरें
  • 140 Km रेंज, 3 वेरिएंट, 10 कलर ऑप्शन के साथ 2022 TVS iQube इलेक्ट्रिक स्कूटर लॉन्च, जानें कीमत

140 Km रेंज, 3 वेरिएंट, 10 कलर ऑप्शन के साथ 2022 TVS iQube इलेक्ट्रिक स्कूटर लॉन्च, जानें कीमत

iQube और iQube S वेरिएंट की बुकिंग आज से ही शुरू हो चुकी है, जबकि iQube ST की प्री-बुकिंग बाद में खोली जाएगी।

140 Km रेंज, 3 वेरिएंट, 10 कलर ऑप्शन के साथ 2022 TVS iQube इलेक्ट्रिक स्कूटर लॉन्च, जानें कीमत

2022 TVS iQube की दिल्ली में सभी सब्सिडी जोड़ कर ऑन-रोड कीमत 98,564 रुपये है

ख़ास बातें
  • 2022 TVS iQube की शुरुआती ऑन-रोड (दिल्ली) कीमत 98,564 रुपये है
  • इसके S वेरिएंट की कीमत 1,08,690 रुपये (दिल्ली, ऑन-रोड) है
  • मैक्सिमम 140 km की रेंज और 82 kmph की टॉप स्पीड से है लैस
विज्ञापन
TVS ने मार्केट में अपना नया 2022 iQube इलेक्ट्रिक स्कूटर लॉन्च किया है। इस स्कूटर को कंपनी ने तीन वेरिएंट में पेश किया है, जिसमें स्टैंडर्ड iQube के साथ iQube S और iQube ST आते हैं। इनमें से सबसे सस्ता वेरिएंट स्टैंडर्ड आईक्यूब और सबसे महंगा ST वेरिएंट होगा। हालांकि कंपनी ने फिलहाल टॉप वेरिएंट की कीमत का खुलासा नहीं किया है। नया 2022 TVS iQube इलेक्ट्रिक स्कूटर पहले से ज्यादा रेंज और दमदार इलेक्ट्रिक मोटर के साथ आता है।

2022 TVS iQube इलेक्ट्रिक स्कूटर के मूल वेरिएंट की कीमत 98,564 रुपये (ऑन-रोड, FAME II और दिल्ली सरकार की सब्सिडी के बाद) है। इसके S वेरिएंट की कीमत 1,08,690 रुपये (ऑन-रोड, FAME II और दिल्ली सरकार की सब्सिडी के बाद) है। हालांकि, जैसा कि हमने बताया, फिलहाल इसके टॉप-ऑफ-द-लाइन ST वेरिएंट की कीमत का खुलासा नहीं किया गया है। स्कूटर 10 कलर ऑप्शन के साथ आता है, जो वेरिएंट्स के हिसाब से बांटे गए हैं।

iQube और iQube S वेरिएंट की बुकिंग आज से ही शुरू हो चुकी है, जबकि iQube ST की प्री-बुकिंग बाद में खोली जाएगी। प्री-बुकिंग के लिए उपलब्ध दोनों वेरिएंट को वर्तमान में देश के 33 शहरों में उपलब्ध कराया जाएगा और बाद में यह 52 अतिरिक्त शहरों में भी उपलब्ध होगा।
 

TVS iQube के पावरट्रेन की बात करें, तो इसका बेस और S वेरिएंट सिंगल चार्ज में 100 km की रेंज देगा, जबकि इसके टॉप वेरिएंट, ST की सिंगल चार्ज रेंज 140 km होगी। तीनों ही वेरिएंट मौजूदा iQube की रेंज से ज्यादा है, जो सिंगल चार्ज में 75 km देता था। वहीं, टॉप स्पीड की बात करें, तो बेस और S वेरिएंट की टॉप स्पीड 78 kmph है, जबकि ST वेरिएंट 82 kmph की टॉप स्पीड पकड़ने में सक्षम होगा। स्कूटर के साथ ग्राहकों को तीन ऑफ-बोर्ड चार्जर चुनने का मौका मिलेगा, जिसमें 650W, 950W और 1.5kW क्षमता के चार्जर शामिल हैं।

2022 TVS iQube के बेस वेरिएंट में 5-इंच का TFT डिस्प्ले मिलता है, जो टर्न-बाय-टर्न नेविगेशन असिस्ट सपोर्ट करता है। वहीं, iQube S में समान फीचर्स से लैस 7-इंच का TFT डिस्प्ले मिलता है। हालांकि, इस वेरिएंट में डिस्प्ले के साथ जॉयस्टिक भी मिलती है, जिसके जरिए राइडर फीचर्स को आसानी से नेविगेट कर सकता है। इसके जरिए म्यूजिक को कंट्रोल किया जा सकता है और साथ ही नोटिफिकेशन्स को भी एक्सेस किया जा सकता है।

बात टॉप वेरिएंट, iQube ST की करें, तो इसमें भी S वेरिएंट की तरह 7-इंच का डिस्प्ले मिलता है, जो जॉयस्टिक के साथ आता है। यह वॉइस असिस्ट और TVS iQube Alexa स्किलसेट भी सपोर्ट करता है।
Comments

लेटेस्ट टेक न्यूज़, स्मार्टफोन रिव्यू और लोकप्रिय मोबाइल पर मिलने वाले एक्सक्लूसिव ऑफर के लिए गैजेट्स 360 एंड्रॉयड ऐप डाउनलोड करें और हमें गूगल समाचार पर फॉलो करें।

नितेश पपनोई Nitesh has almost seven years of experience in news writing and reviewing tech products like smartphones, headphones, and smartwatches. At Gadgets 360, he is covering all ...और भी
Share on Facebook Gadgets360 Twitter ShareTweet Share Snapchat Reddit आपकी राय google-newsGoogle News
 
 

विज्ञापन

Advertisement

#ताज़ा ख़बरें
  1. Realme GT 6T में होगी 5500mAh बैटरी, 120W चार्जिंग, लॉन्चिंग अगले हफ्ते
  2. Vivo Y200 Pro की लॉन्चिंग जल्‍द, 64MP कैमरा, 3D कर्व्‍ड डिस्‍प्‍ले जैसी खूबियां! जानें प्राइस
  3. OPPO K12x स्‍मार्टफोन 12GB रैम, 5500mAh बैटरी, 50MP कैमरा के साथ लॉन्‍च, जानें प्राइस
  4. 200MP कैमरा, 16GB RAM के साथ Vivo X100 Ultra लॉन्च, सैटेलाइट कम्युनिकेशन का करेगा सपोर्ट
  5. 1090 किलोमीटर रेंज के साथ BYD Song PLUS DM-i पेश, मिलेगा नया डिजाइन और ज्यादा पावर
  6. 100W फास्ट चार्जिंग, Dimensity 9300+ के साथ Vivo X100s, X100s Pro लॉन्च, जानें कीमत और फीचर्स
  7. TVS ने नए बैटरी पैक में पेश किया इलेक्ट्रिक स्कूटर iQube
  8. OnePlus की JioMart Digital के साथ पार्टनरशिप, रिटेलर्स ने दी थी बैन लगाने की चेतावनी
  9. Poco F6 5G अगले सप्ताह होगा भारत में लॉन्च, 50 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा 
  10. iPhone 16 Pro, iPhone 16 Pro Max में मिलेगा बेहतर कैमरा, बड़ी डिस्प्ले, जानें सबकुछ
© Copyright Red Pixels Ventures Limited 2024. All rights reserved.
ट्रेंडिंग प्रॉडक्ट्स »
लेटेस्ट टेक ख़बरें »