EV स्टार्टअप ट्रौव मोटर (Trouve Motor) ने एक नए इलेक्ट्रिक मैक्सी स्कूटर H2 की झलक पेश की है। कंपनी का कहना है कि Trouve H2 भारत का पहला हाइपर-मैक्सी स्कूटर है और अगस्त 2022 की शुरुआत में प्री-बुकिंग के लिए उपलब्ध होगा। कंपनी ने स्कूटर को बैंगलोर में अपनी R&D फेसिलिटी में इन-हाउस डिजाइन और डेवलप किया है, जिसमें दो और मैक्सी स्कूटर पेश करने का प्लान है और ये सभी 2023 में बिक्री के लिए उपलब्ध होंगे।
4.3 सेकंड में 0 से 60 तक स्पीड
भारत के पहले हाइपर मैक्सी स्कूटर के रूप में जो दावा किए जा रहे है Trouve H2 में लिक्विड-कूल्ड मोटर, सिंगल-स्पीड ट्रांसमिशन, अपसाइड-डाउन फोर्क और मोनो-शॉक रियर मिलेगी। इसके अलावा यह स्कूटर 4जी कनेक्टिविटी को सपोर्ट करता है। नेक्स्ट जनरेशन का यह स्कूटर बेहतरीन परफॉर्मेंस प्रदान करने का दावा करता है। पावर की बात करें तो यह स्कूटर सिर्फ 4.3 सेकंड में 0 से 60 तक पहुंच सकता है। इस स्कूटर में 14 इंच के पहिये दिए गए हैं।
Trouve H2 इलेक्ट्रिक स्कूटर की रेंज
रेंज बहुत ज्यादा मायने रखती है तो Trouve H2 इलेक्ट्रिक स्कूटर की रेंज 130-230 किमी आंकी गई है। वर्तमान में मैक्सी-स्कूटर कैटेगरी में तीन मॉडल्स पर काम चल रहा है जो 2023 में देखे जाएंगे। वर्तमान में फंडिंग गोल 3 मिलियन यूएस डॉलर सीड फंडिंग में हैं। इसके अलावा कंपनी डीलरशिप सपोर्टग भी मांग रही है। H2 2022 में पहले लॉन्चिंग के साथ डीलर पार्टनर खोजना कंपनी के प्लान में सबसे आगे होगा। फ्यूचरिस्टिक स्कूटर H2 मैक्सी स्कूटर में एलईडी हेडलाइट्स मिलेंगी। बेहतर शुरुआती बाइट और ब्रेक फील के लिए 2-पिस्टन कैलिपर्स आएंगे। पावर की बात करें तो 4.8 kW की कंटीन्यूअस पावर और 7.9 kW की मैक्सिमम पावर के साथ स्कूटर सेगमेंट में बेस्ट परफॉर्मेंस डाटा में से एक होगा। टेक्नोलॉजी के मामले में इसमें राइडर्स को एडवांस इंटरनेट बेस्ड फीचर्स मिलेंगे। कंपनी ने कुछ सप्ताह पहले 2022 की दूसरी छमाही में लॉन्च होने वाली एक इलेक्ट्रिक मोटरसाइकिल की भी झलक पेश की थी जो कि 200 किमी प्रति घंटे की टॉप स्पीड से दौड़ाने का दावा करती है।
Trouve H2 की प्री-बुकिंग
प्री-बुकिंग की बात करें तो Trouve H2 की प्री-बुकिंग अगस्त 2022 में शुरू होगी। लॉन्च की बात करें तो यह 2023 की पहली छमाही में आ सकता है। इसके अलावा ग्राहक कस्टमाइज्ड Trouve मर्चेंडाइज जीतने के अलावा प्री बुकिंग तक जल्दी पहुंच सकते हैं।
लेटेस्ट टेक न्यूज़, स्मार्टफोन रिव्यू और लोकप्रिय मोबाइल पर मिलने वाले एक्सक्लूसिव ऑफर के लिए गैजेट्स 360 एंड्रॉयड ऐप डाउनलोड करें और हमें गूगल समाचार पर फॉलो करें।