अमेजन पर वायरलेस चार्जर भारी डिस्काउंट के साथ मिल रहे हैं।
वायरलेस चार्जर आसानी से फोन को चार्ज करते हैं।
Photo Credit: Pexels/Rann Vijay
अगर आप अपने फोन या अन्य किसी डिवाइस के लिए सामान्य वायर वाले चार्जर के बजाय कोई वायरलेस चार्जर तलाश कर रहे हैं तो आप बिलकुल सही जगह पर आए हैं। अमेजन पर ये वायरलेस चार्जर भारी डिस्काउंट के साथ मिल रहे हैं। कई वायरलेस चार्जर आईफोन से लेकर वनप्लस और कई वायरलेस चार्जर सैमसंग डिवाइस को आसानी से चार्ज कर सकते हैं। यहां हम आपको ऑनलाइन मार्केट में मौजूद 5 वायरलेस चार्जर के बारे में विस्तार से बता हे हैं।
Anker MagGo Wireless Charger
Anker MagGo Wireless Charger की कीमत अमेजन पर 2,999 रुपये है, जो कि 5,291 रुपये एमआरपी से 43 प्रतिशत डिस्काउंट है। Anker MagGo Wireless Charger में 15W फास्ट चार्जिंग का सपोर्ट मिलता है। यह मैगसेफ चार्जर कंपेटिबल वायरलेस चार्जर स्टैंड के साथ आता है। इसमें यूएसबी टाइप सी केबल, Qi2 वायरलेस चार्जर मिलता है। यह आईफोन के लिए बेस्ट है।
Unigen Audio Unidock 3-in-1 Wireless Charger
Unigen Audio Unidock 3-in-1 Wireless Charger की एमआरपी अमेजन पर 5,999 रुपये है, लेकिन 67 प्रतिशत छूट के बाद 1,999 रुपये में मिल रहा है। यह वायरलेस चार्जर आईफोन के लिए बेस्ट है और एयरपोड्स और वॉच को भी चार्ज करता है।
Portronics Quikk 15W Qi2 Certified Wireless Charger
DR VAKU 15W Wireless Charger
DR VAKU 15W Wireless Charger अमेजन पर 719 रुपये में लिस्ट किया गया है, जबकि एमआरपी 2,299 रुपये है। DR VAKU 15W Wireless Charger फास्ट चार्जिंग पैड के साथ आता है। यह PD एंड Qi सर्टिफाइड है जो कि सैमसंग डिवाइसेज के लिए बेस्ट है।
Ambrane Qi2 Magsafe Wireless 3-in-1 Charger
Ambrane Qi2 Magsafe Wireless 3-in-1 Charger अमेजन पर 33 प्रतिशत छूट के बाद 2,999 रुपये में लिस्टेड है, जबकि एमआरपी 4,499रुपये है। यह एक 3 इन 1 वायरलेस चार्जर है जो कि आईफोन, एयपोड्स और एप्पल वॉच के लिए बेस्ट है। इसमें Qi2 सर्टिफाइड फास्ट चार्जिंग डेक के साथ आता है।
लेटेस्ट टेक न्यूज़, स्मार्टफोन रिव्यू और लोकप्रिय मोबाइल पर मिलने वाले एक्सक्लूसिव ऑफर के लिए गैजेट्स 360 एंड्रॉयड ऐप डाउनलोड करें और हमें गूगल समाचार पर फॉलो करें।
साजन चौहान Gadgets 360 में सीनियर सब ...और भी