मस्क ने उम्मीद जताई कि वह साल के अंत तक या 2026 की शुरुआत में उड़ने वाली कार का डेमो दुनिया के सामने पेश कर सकते हैं।
एलन मस्क ने बहुत जल्द फ्लाइंग कार को रिवील करने के संकेत दिए हैं।
Photo Credit: istock and dreamstime
आपने कई sci-fi फिल्मों में उड़ने वाली कारें देखी होंगी। लेकिन अब पर्दे से यह कहानी हकीकत में बहुत जल्द तब्दील हो सकती है। और यह सपना सच करने वाले शख्स हो सकते हैं एलन मस्क। जिन्होंने एक पॉडकास्ट शो में ऐसा खुलासा कर दिया है जिससे दुनिया में हलचल मच गई है।
Tesla के मालिक एलन मस्क हाल ही में जो रोगन के शो में दिखाई दिए। मस्क ने 'द जो रोगन एक्सपीरियंस' में एक बड़ा खुलासा किया है जिसने टेक जगत में सरसरी दौड़ा दी है। शो के दौरान रोगन एलन मस्क से टेस्ला की सेकंड जेनरेशन की रोडस्टर कार के बारे में पूछने लगे। कंपनी इन कारों को 2020 में पेश करने वाली थी जो कि अभी लटका पड़ा है।
एलन मस्क ने रोडस्टर कार के बारे में जवाब देने की बजाय चर्चा को एक ऐसी दिशा में मोड़ दिया जिससे सबके कान खड़े हो गए। मस्क ने कहा कि हम प्रोटोटाइप को रिवील करने के बहुत करीब हैं। और यह ऐसा डेमो होगा जो कभी भूला नहीं जा सकेगा। मस्क के इन शब्दों ने सबका ध्यान खींच लिया है।
जो रोगन ने फिर से पूछा कि ऐसा क्या पेश किया जाने वाला है जो कभी भूला नहीं जा सकेगा? मस्क ने कहा, 'चाहे यह अच्छा हो या बुरा, यह अविस्मरणीय होगा।' मस्क ने इस तकनीक को 'पागलपन भरा' बताते हुए कहा कि अगर आप सभी जेम्स बॉन्ड कारों को मिलाकर देखें, तो यह उससे भी ज्यादा पागलपन भरा होगा।
मस्क ने इस संकेत को थोड़ा और साफ करते हुए आगे कहा, 'मेरे दोस्त पीटर थील ने एक बार कहा था कि भविष्य में उड़ने वाली कारें होंगी, लेकिन हमारे पास उड़ने वाली कारें नहीं हैं। मुझे लगता है कि अगर पीटर उड़ने वाली कार चाहते हैं, तो हमें एक खरीदनी चाहिए।'
मस्क के इन शब्दों से यह साफ हो गया कि टेस्ला इस कॉन्सेप्ट पर काम कर रही है। मस्क ने उम्मीद जताई कि वह 'साल के अंत से पहले' उड़ने वाली कार का डेमो दुनिया के सामने पेश कर सकते हैं। यानी कि अब तक हम जो फिल्मों में देखते आए हैं वह जल्द ही हकीकत में हमारे सामने होगा। अगर ऐसा होता है तो 2025 के अंत में या 2026 की शुरुआत में दुनिया की पहली उड़ने वाली कार से मस्क की कंपनी पर्दा उठा सकती है।
लेटेस्ट टेक न्यूज़, स्मार्टफोन रिव्यू और लोकप्रिय मोबाइल पर मिलने वाले एक्सक्लूसिव ऑफर के लिए गैजेट्स 360 एंड्रॉयड ऐप डाउनलोड करें और हमें गूगल समाचार पर फॉलो करें।
हेमन्त कुमार Gadgets 360 में सीनियर ...और भी