Tata की सब्सिडिएरी कंपनी Stryder Bikes ने अपनी नई साइकल रेंज Contino लॉन्च कर दी है। इसमें कुछ शानदार मॉडल कंपनी ने पेश किए हैं। इनमें सबसे ज्यादा ध्यान खींचने वाली है Contino Galactic जो कि भारत की पहली ऐसी साइकल है जिसमें मैग्निशियम फ्रेम का इस्तेमाल किया गया है। कंपनी ने सीरीज में आठ मॉडल उतारे हैं जिसमें कई तरह की बाइक्स आ जाती हैं, जैसे- माउंटेन बाइक, फैट बाइक, बीएमएक्स और शहरों के लिए खासतौर पर डिजाइन की गई सिटी बाइक। आइए जानते हैं Contino Galactic की कीमत और खूबियां।
Tata Stryder Contino Galactic bike price
Tata Stryder Contino Galactic साइकल को कंपनी ने भारत में 27,896 रुपये में लॉन्च किया है। इसे कंपनी की अधिकारिक वेबसाइट पर लिस्ट कर दिया गया है। यह खरीद के लिए उपलब्ध है। कलर ऑप्शन की बात करें तो इसे ग्रे और मिलिट्री ग्रीन में खरीदा जा सकता है। गैलेक्टिक 27.5T को स्ट्राइडर डीलरशिप से ऑफलाइन खरीदा जा सकता है। साथ ही कंपनी की
अधिकारिक वेबसाइट से भी परचेज किया जा सकता है।
Tata Stryder Contino Galactic features
मैग्नीशियम फ्रेम वाली साइकिल कॉन्टिनो गैलेक्टिक 27.5T कई फीचर्स के साथ आती है। सबसे पहले इसका फ्रेम ही खास है जो अन्य धातु के फ्रेम के मुकाबले बहुत हल्का है। साथ ही मजबूत भी। यानि कि ऑफरोड पर इसे आसानी से चलाया जा सकता है। इनमें झटके सहने की क्षमता भी ज्यादा बताई जाती है।
इसके अलावा कॉन्टिनो गैलेक्टिक 27.5T को और कई सारे फीचर्स से नवाजा गया है। साइकल में डुअल डिस्क ब्रेक मिलते हैं। फ्रंट और रियर में डेरलेयर दिए गए हैं जिससे स्मूद शिफ्ट हो सकता है। इसके अलावा इसमें लॉक इन-आउट फीचर वाला फ्रंट सस्पेंशन है। साइकल में 21 तरह की स्पीड दी गई है। अन्य मॉडल्स की कीमत 19,526 रुपये से शुरू है।