गणतंत्र दिवस, या रिपब्लिक डे पर भारत में कई कंपनियों की स्पेशल सेल देखने को मिलने वाली है। जहां एक तरफ Amazon और Flipkart जैसे दिग्गज अपनी सेल लेकर आ रहे हैं वहीं दूसरी तरफ कुछ नामी ब्रांड भी अपनी सेल लेकर आ रहे हैं। ऐसा ही एक नाम सोनी का भी है। Sony Republic Day Sale भी धमाकेदार ऑफर लेकर आ रही है जिसमें कंपनी अपने साउंड डिवाइसेज की बड़ी रेंज पर डिस्काउंट ऑफर देने वाली है। इसमें हेडफोन्स, स्पीकर, होम थियेटर सिस्टम आदि शामिल होने वाले हैं।
Sony India की ओर से होने वाली यह
सेल उन यूजर्स के लिए खास होगी जो अपने मनोरंजन के अनुभव को और बेहतर बनाने की सोच रहे हैं। क्योंकि सेल में सोनी के टेलीविजन, ब्लूटूथ स्पीकर, हडफोन, साउंड डिवाइसेज आदि बेहद सस्ते में खरीदे जा सकेंगे। आइए आपको बताते हैं कि कंपनी के कौन से प्रोडक्ट्स और मॉडल्स पर धांसू डील्स मिल रहे हैं।
Bank Offers and DiscountsSony की इस सेल के दौरान MRP पर 30% तक का डिस्काउंट उपलब्ध होगा जो कि अधिकतम 25000 रुपये तक होगा। साथ ही EMI प्लान भी यहां लिया जा सकता है जिसकी शुरुआती कीमत 2,995 रुपये बताई गई है। ये ऑफर टीवी और साउंडबार के लिए कॉम्बो ऑफर के तहत उपलब्ध होंगे।
Sony BRAVIA TV+ Soundbar Combo Deals BRAVIA TV 109cm या 43 इंच की खरीद के साथ अगर आप चुनिंदा साउंडबार खरीदते हैं तो 15 हजार रुपये तक का डिस्काउंट दिया जाएगा। HT-A3000 साउंडबार और सबवूफर की खरीद के साथ Rs 29,990 का एक रियर स्पीकर मुफ्त मिलेगा।
प्रीमियम मॉडल्स पर भी भारी डिस्काउंट यहां दिया जा रहा है। कंपनी के प्रीमियम टीवी मॉडल्स जैसे BRAVIA Theatre Quad और BRAVIA Theatre Bar 9 की खरीद पर भी भारी डिस्काउंट दिया जा रहा है। यह ऑफर BRAVIA TV खरीद के 60 दिनों के भीतर लागू रहेगा।
Offers on Cameraचुनिंदा कैमरा के साथ भी कंपनी ऑफर दे रही है। कैमरा की खरीद पर 65 हजार रुपये तक बचाए जा सकते हैं।
लेंस डिस्काउंट- Full-Frame और APS-C लेंस पर 42 हजार रुपये तक की बचत की जा सकती है।