अगर आप भी अपनी बहन को 2 हजार रुपये के बजट में कुछ टेक गैजेट देने का सोच रहे हैं तो इन 5 ऑप्शन पर विचार कर सकते हैं।
रक्षाबंधन 9 अगस्त को आ रहा है।
Photo Credit: Pexels/Ravi Roshan
भाई और बहनों का सबसे पवित्र त्योहार 9 अगस्त को आ रहा है, जिसे भारत में भाई और बहनों के द्वारा बहुत ही प्रेम के साथ मनाया जाता है। इस दिन बहने भाई के हाथों पर राखी बांधती हैं और भाई उन्हें प्रेम के साथ उपहार देते हैं। टेक्नोलॉजी के इस दौर में गिफ्ट देने का तरीका भी बदल गया है। अगर आप भी अपनी बहन को 2 हजार रुपये के बजट में कुछ टेक गैजेट देने का सोच रहे हैं तो इन 5 ऑप्शन पर विचार कर सकते हैं। अमेजन पर मौजूदा स्मार्टवॉच, ईयरबड्स, स्पीकर और हेडफोन अच्छे खास ऑफर के साथ उपलब्ध हैं। आइए इन रक्षा बंधन गिफ्ट आइडिया के बारे में विस्तार से जानते हैं।
OnePlus Nord Buds 3
OnePlus Nord Buds 3 अमेजन पर 1,899 रुपये में लिस्ट किए गए हैं। OnePlus Nord Buds 3 में 32Db एक्टिव नॉयज कैंसलेशन सपोर्ट दिया गया है। बैटरी 10 मिनट चार्ज होकर 11 घंटे तक चल सकती है। वहीं फुल चार्ज में केस के साथ 43 घंटे तक चलती है।
Redmi Watch 5 Active
Redmi Watch 5 Active अमेजन पर 1,999 रुपये में लिस्ट की गई है। Redmi Watch 5 Active में मैटल बॉडी के साथ ब्लूटूथ कॉलिंग दी गई है। यह वॉच एडवांस AI नॉयज कैंसलेशन का सपोर्ट करती है। इस वॉच की बैटरी सिंगल चार्ज में 18 दिनों तक चलती है। यह स्मार्टवॉच बिल्ट इन एलेक्सा के साथ आती है।
Boult Trail Pro
boAt Rockerz 421
boAt Rockerz 421 अमेजन पर 1,299 रुपये में लिस्ट किया गया है। boAt Rockerz 421 में दी गई बैटरी 40 घंटे तक चलती है। हेडफोन में 40mm ड्राइवर दिए गए हैं जो कि लो लेटेंसी (40ms), ENx टेक्नोलॉजी और इंटीग्रेटेड कंट्रोल का सपोर्ट करते हैं। हेडफोन में कनेक्टिविटी के लिए ब्लूटूथ v5.4 शामिल है।
Mivi Fort Q26 Soundbar
Mivi Fort Q26 Soundbar अमेजन पर 1,599 रुपये में लिस्टेड किया गया है। Mivi Fort Q26 Soundbar में 26W पावरफुल ऑडियो मिलती है। ड्यूल फुल रेंज 2.0 चैनल स्पीकर के साथ कई इनपुट मोड मिलते हैं। इसमें 2500mAh की बैटरी दी गई है जो कि फुल चार्ज होकर 6 घंटे तक चल सकती है। इन्हें टीवी से कनेक्ट कर सकते हैं या फोन से चला सकते हैं।
लेटेस्ट टेक न्यूज़, स्मार्टफोन रिव्यू और लोकप्रिय मोबाइल पर मिलने वाले एक्सक्लूसिव ऑफर के लिए गैजेट्स 360 एंड्रॉयड ऐप डाउनलोड करें और हमें गूगल समाचार पर फॉलो करें।
साजन चौहान Gadgets 360 में सीनियर सब ...और भी